कुमाऊनी दैनिक पंचांग/राशिफल

कुमाऊनी दैनिक पंचांग/राशिफल
*11 पैट (गते) भाद्रपद
*27 अगस्त 2025, बुधवार
*भारत माता की जै🇮🇳
* आप सभी नमस्कार🙏
*विक्रम संवत- 2082
*शक संवत- 1947
*सिद्धार्थी नाम संवत्सर
*दक्षिणायन- वर्षा ऋतु
*भाद्रपद शुक्ल पक्ष, तिथि – चतुर्थी अपराह्न 03:45 बजे तक फिर पंचमी।
*नक्षत्र हस्त
*योग शुभ
*राहुकाल मध्याह्न 12:00 बजे से 1:30 बजे तक।
*सूर्योदय- 5 :50
*सूर्यास्त- 6 :35
*दिशाशूल उत्तर
*भाद्रपद -मासफल
*इस माह–
*कहीं अनावृष्टि तथा दुर्भिक्षकी स्थिति तथा रस पदार्थ और अनाज मूल्य मूल्य में कमी के साथ युद्ध के हालत बनेंगे।
••••••••••••••••••••••••••••••••
*भाद्रपद माह के मुख्य पर्व
*17 अगस्त- सिंह संक्रान्ति भाद्रपद शुरु।
*19 अगस्त अजा एकादशी व्रत सभी का ।
*20 अगस्त प्रदोष व्रत
*21 अगस्त कलियुगादि त्रयोदशी मासिक शिवरात्री व्रत
*22अगस्त श्राद्ध की अमावस्या
*23 अगस्त स्नान, दान की कुशग्रहणी अमावस्या
*26 अगस्त हरताली तृतीया, सामवेदी उपाकर्म तिवारी/त्रिपाठी लोगों की रक्षाबंधन,वाराह जयंती
*27 अगस्त श्री गणेश चतुर्थी व्रत।
*28 अगस्त ऋषि पंचमी- विरुड़ा पंचमी
*29 अगस्त सूर्य षष्ठी व्रत
*30 अगस्त अमुक्ताभरण सप्तमी-सांतू- आठों गौरा- महेश्वर पूजा
*31 अगस्त नंदाष्टमी राधाष्टमी दुर्वाष्टमी (गौरा पूजन)
*1 सितम्बर अगस्तोदय -अगस्ती व्रत
*3 सितम्बर पार्श्वपरिवर्तनी एकादशी व्रत सभी का।
*4 सितम्बर वामन द्वादशि
*5 सितम्बर- प्रदोष व्रत।
*6सितम्बर अनंत चतुर्दशी व्रत
*7 सितम्बर पर्व और व्रत की भाद्री पूर्णमासी 16 श्राद्ध शुरु पुण्य को श्राद्ध।
*8 सितम्बर प्रतिपदा का श्राद्ध
*9 सितम्बर द्वितीया का श्राद्ध
*10 सितम्बर चतुर्थी का श्राद्ध
*11सितम्बर पंचमी का श्राद्ध
*12 सितम्बर षष्ठी का श्राद्ध
*13 सितम्बर सप्तमी का श्राद्ध
*14 सितम्बर*ल अष्टमी-अष्टका का श्राद्ध
*15 सितम्बर। नवमी -अनवष्टका का श्राद्ध
*16 सितम्बर दशमी का श्राद्ध, मासान्त भाद्रपद लास्ट पैट
•••••••••••••••••••••••••••••••••••
*भाद्रपद माह में शुभ कार्य
*विवाह मुहूर्त
•••••••••••••••••••••••••••••••
*जनेऊ (यज्ञोपवित)
••••••••••••••••••••••••••••••
*गृहप्रवेश मुहूर्त नहीं हैं
•••••••••••••••••••••••••••••••••
*खड़सिल, नींवपूजन मुहूर्त
*25,27,28, अगस्त और 4सितम्बर
——————————-
*व्यापार मुहूर्त
*25,27,28 अगस्त, 4,11सितम्बर
*वाहन/मशीनरी खरीदारी मुहूर्त
*25,27,28अगस्त-4,11 सितम्बर
~~~~~~~~~~~~~~~~
*इस माह के पंचक-
*6 सितम्बर पूर्वाह्न 11:21बजे से 10 सितम्बर अपराह्न 4:03 बजे तक
*संवत्सर फल *सिद्धार्थी (सिद्धार्थ) नाम संवत्सर है
*इस साल धन-धान्य खूब होगा, राजभय, अग्निभय के साथ चोरी, तस्करी बढ़ेगी, व्यापार में जमाखोरी बढ़ेगी तथा गैरस व रस पदार्थों में कमी रहेगी।
*अभिजित-मुहूर्त
*पूर्वाह्न 11:47 बजे से मध्याह्न 12:39 तक
आज: श्री गणेश चतुर्थी व्रत पर्व: नींव पूजन, व्यापार और वाहन/मशीनरी खरीदारी मुहूर्त के लिए आज शुभ रहेगा
भद्रा: बीती रात 2:46 बजे से आज अपराह्न 3:45 तक रहेगा।
*चंद्रमा का राशि प्रवेश: कन्या, सायं 7:2 बजे से तुला में। ~~~~~~~~~~~~~~~~
संक्षिप्त पंचांग
*12 पैट (गते)भाद्रपद
*28 अगस्त 2025, वृहस्पतिवार
*भाद्रपद शुक्ल पक्ष अपराह्न 5:57 बजे तक पंचमी तत्पश् षष्ठी
*नक्षत्र- चित्रा
*योग-शुक्ल
ऋषि पंचमी(बीरूड़ा पंचमी), गौरा- महेश्वर पूजन यानि सातूं- ऑठु शुरू
( पंचांग श्री रामदत्त जी पातड़ अनुसार है)
***************************
आज का राशिफल
मेष राशि :- समय का इंतजार करें।जल्दबाजी में गलत निर्णय परिणाम बदल सकते हैं।वाद-विवाद से क्लेश संभव है।शारीरिक पीड़ा रहेगी।अपने सम्पर्कों से रूके काम पूरे होने में सफल होंगे।
वृषभ राशि :- आज शुरुआत आपके लिए शुभ संकल्पों से होगी।संतान की चिंता रहेगी।विवेक से कार्य करें,लाभ होगा।नौकरी में प्रयास सफल रहेंगे।भय और चिंता हावी रहेंगे।संत दर्शन मिलेगा।
मिथुन राशि :- आज परिजनों से शुभ समाचार मिलेंगे।आत्मसम्मान में वृद्धि होगी।कार्यक्षेत्र में भागदौड़ अधिक रहेगी।माता के स्वास्थ्य की चिंता होगी।भवन भूमि में निवेश से लाभ होगा।
कर्क राशि :- आज आप किसी से बहुत ज्यादा न बोले।विवाद हो सकता है।व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी।रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे।संतान की चिंता रहेगी।
सिंह राशि :- आज अपनी चतुराई से अपने काम बनवा लेंगे।किसी व्यक्ति विशेष की ओर आकर्षित होंगे।शारीरिक कष्ट संभव है।भय और चिंता हावी रहेंगे। फालतू खर्च होगा।पारिवारिक कलह से बचें।जोखिम न लें,हानि संभव है।
कन्या राशि :- अनचाही स्थिति का सामना करना पड़ेगा।आप जो काम जितनी जल्दी शुरू करना चाहते हैं,उतना ही विलंब होगा।आर्थिक परेशानियां सताएंगी।यात्रा सफल रहेगी।निवेश शुभ रहेगा।
तुला राशि :- आपकी कार्यशैली में बदलाव जरूरी है।गृहस्थ सुख मिलेगा।कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।लाभ के अवसर हाथ आएंगे।नया वाहन सुख संभव है। पारिवारिक समारोह में शामिल होंगे।
वृश्चिक राशि :- विदेश यात्रा सफल रहेगी।नेत्र संबंधित पीड़ा रह सकती है।राजकीय कोप को झेलना पड़ सकता है।धर्म कार्यों में रूचि रहेगी।वैवाहिक बाधा दूर होगी।नौकरी में तबादला हो सकता है।
धनु राशि :- संकुचित विचार धारा आपको पीछे धकेल रही है।आपको अपनी मानसिकता बदलनी चाहिए।जमानत के कार्य न करें।लाभ के अवसर हाथ से निकलेंगे।जीवनसाथी की नासमझी से परेशान और क्रोधित होंगे।
मकर राशि :- परिवार में विवाद न करें।प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी।राजकीय बाधा दूर होगी।जीवनसाथी की चिंता रहेगी।आय के नए स्रोत मिलने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
कुंभ राशि :- उम्र के साथ सेहत कमजोर हो रही है,आप व्यर्थ चिंता छोड़ें और सेहत पर ध्यान दें।संपत्ति के कार्य लाभ देंगे।उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे।कुसंगति से हानि होगी।विरोधी सक्रिय रहेंगे।
मीन राशि :- कार्यक्षेत्र में कोई विश्वास पात्र आपको धोखा दे सकता है।नौकरी में आपकी बौद्धिक क्षमता के कारण सहकर्मी ईर्ष्या रखेंगे।आर्थिक स्थिति मजबूत होगी,किसी व्यापारिक अनुभव से बड़ा लाभ हो सकता है।किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगा।
आपका दिन मंगलमय हो 🙏

