कुमाऊनी दैनिक पंचांग/राशिफल

खबर शेयर करें -

कुमाऊनी दैनिक पंचांग/राशिफल

*5 पैट (गते)श्रावण रविवार
*20 जुलाई 2025
*आप सभी को नमस्कार🙏

*विक्रम संवत- 2082
*शक संवत- 1947
*सिद्धार्थी नाम संवत्सर
*सूर्य दक्षिणायण- वर्षा ऋतु
*श्रावण कृष्ण पक्ष
*तिथि दशमी मध्याह्न 12:13 बजे तक तत्पश्चात एकादशी ।
*नक्षत्र कृतिका
*योग गंड
*राहुकाल अपराह्न 4:30 बजे से 6:00 तक।
*सूर्योदय- 5 :28
*सूर्यास्त- 7 :07
*दिशाशूल पश्चिम
*श्रावण -मासफल
*इस माह
*मानवीय और दैवीय प्रकोप से जनता पीड़ित रहेगी। खाद्यान और रस पदार्थों की कमी के कारण व्यापारी वर्ग में रोष रहेगा।
••••••••••••••••••••••••••••••••
श्रावण मास के मुख्य पर्व…
*16 जुलाई- कर्क संक्रान्ति श्रावण शुरु। हरेला पर्व
*21 जुलाई कामिका एकादशी व्रत सभी का।
*22 जुलाई प्रदोष व्रत
*24 जुलाई श्राद्ध, स्नान, दान की अमावस्या
*27 जुलाई मधुश्रवा तिरत्या
*28 जुलाई मासिक वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।
*29 जुलाई नाग पंचमी
*30जुलाई शीतला षष्ठी व्रत
*31जुलाई तुलसीदास जयंती
*5 अगस्त पुत्रदा एकादशी व्रत सभी का।
*6 अगस्त- प्रदोष व्रत।
*8 अगस्त व्रत की पूर्णमासी
*9 अगस्त रक्षाबंधन-यजुर्वेदी उपाकर्म-महाश्रावणी पूर्णमासी
*12 अगस्त, कजरी तीज संकटचौथ- संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत
*15 अगस्त श्रीकृष्ण जन्माष्टमी स्मार्त यानि गृहस्थी
*16 अगस्त श्रीकृष्ण जन्माष्टमी वैष्णव- मासान्त श्रावण का लास्ट पैट।
••••••••••••••••••••••••••••••••
*श्रावण माह में, विवाह मुहूर्त
•••••••••••••••••••••••••••••••
*जनेऊ (यज्ञोपवित)
•••••••••••••••••••••••••••••••••
*गृहप्रवेश मुहूर्त… नहीं हैं
•••••••••••••••••••••••••••••••••
*खड़सिल, नींवपूजन मुहूर्त
*17,18,21,30,31 जुलाई 4,14 अगस्त
——————————————
*व्यापार मुहूर्त
*17,18,21,30,31जुलाई, 4,14 अगस्त
*वाहन/मशीनरी खरीदारी मुहूर्त
*17,18,21,30,31 जुलाई, 4,14अगस्त
~~~~~~~~~~~~~~~~
*इस माह पंचक–
*09 अगस्त की रात 2:11 बजे से 14 अगस्त की प्रातः 9:06 तक रहेंगे
*संवत्सर फल *सिद्धार्थी (सिद्धार्थ) नाम संवत्सर है।
*इस वर्ष साल धन-धान्य खूब होगा, राजभय अग्निभय के साथ – साथ चोरी तस्करी बढ़ेगी ,व्यापार में जमाखोरी भी बढ़ेगी तथा गैरस व रसपदार्थों में कमी रहेगी।

*अभिजित-मुहूर्त
*पूर्वाह्न 11:50 बजे से मध्याह्न 12:44 बजे तक
भद्रा…बीती रात 1:29 बजे से लगा है जो मध्याह्न 12 – 13 तक रहेगा।
*चंद्रमा का राशि प्रवेश – मेष प्रातः 6:12 बजे से वृषभ में। ~~~~~~~~~~~~~~~~
*संक्षिप्त पंचांग
*6 पैट (गते) श्रावण सोमवार,21 जुलाई 2025
*श्रावण-कृष्ण पक्ष प्रातः 7:39 बजे तक एकादशी तत्पश्चात द्वादशी
*नक्षत्र-रोहणी
*योग-वृद्धि
व्रत कामिका एकादशी सभी का।

( पंचांग श्री रामदत्त जी पातड़ अनुसार है)

•••••••••••••••••••••••••••••••••

*आज का राशिफल

मेष राशि :- आज भाग्य आपका साथ देगा।आज के दिन आपकी योजनाएं सफल होंगी।उच्चाधिकारियों के मध्य योजनाओं को गति देने की बैठक हो सकती हैं।भूमि भवन संबंधी कार्य व्यवसाय लाभदायक होंगे।हर कार्य में आपको लाभ होगा।सामान्यतः स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

वृषभ राशि :- आज का दिन आपके लिए लाभ देने वाला है।आज आपको हर कार्य में वांछित परिवर्तन देखने को मिलेंगे।आज आपका दिन खेलकूद और अन्य ऐक्टिविटी में भी निकलेगा।किसी सफल शख्सियत से प्रभावित होंगे।संतान से खुशी का समाचार मिलेगा।भाग्य आपका साथ देगा।

मिथुन राशि :- आज का दिन आपका काफी मेहनत और भागदौड़ में बीतेगा।कहीं भी इस वक्त निवेश करने से पहले कंपनी की वैधता निजी स्तर पर जांच लें,अन्यथा हानि हो सकती हैं।बार बार के व्यावसायिक ऊंच नीच,घरेलू कलह व सामंजस्यता की कमी के कारण मानसिक तनाव उत्पन्न होगा।कुछ देर के लिए आपको ऐसा लगेगा कि आपको सहारा देने वाला कोई नहीं है।

कर्क राशि :- आज के दिन भाग्य आपका साथ नहीं देगा।आज आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।आज के दिन आप कुछ नवीन कार्य आरंभ कर सकते हैं।अपने सामाजिक जीवन में मित्रों के साथ निजी या गुप्त रहस्यों का हल निकाल सकते हैं।कोई काम की जानकारी आपको मिल सकती है।

सिंह राशि :- आज भाग्य आपका साथ देगा।आपकी आय आज बेहतर रहेगी।परिवार के लोगों का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा।आपकी आय अच्छी बने रहने के आसार हैं।घर के बड़े बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें।अध्यात्मिक उन्नति होगी।आपके ऑफिस में आज कुछ महत्वपूर्ण चर्चा हो सकती है।

कन्या राशि :- आज का दिन आपके लिए ऊर्जा से भरपूर होगा।नई सूचनाएं और संदेश आपकी महत्वाकांक्षाओं को नए पर लगा सकते हैं।भाग्य का साथ मिलने से कुछ अधूरे कार्य पूर्ण होंगे।यात्राओं की अधिकता के कारण स्वास्थ्य कुछ नरम रहेगा।आपको अधिक थकान का अनुभव होगा।

तुला राशि :- आज के दिन आपको किसी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।आपकी किसी लापरवाही या गलती की वजह से परिवार में अशांति बढ़ सकती है।वित्तीय मामलों में आपकी व्यस्तता बनी रहेगी।वैक्टीरिया संक्रमित रोगों से बचना चाहिए और अपने स्वास्थ्य पर ठीक से ध्यान दें।

वृश्चिक राशि :- आज आपको अपने आपको दूसरों के सामने बेहतर ढंग से पेश करना चाहिए।दूसरे लोगों के सामने आप अपने आपको बेहतर ढंग से अभिव्यक्त करेंगे।भूमि या भवन के विवाद के कारण मानसिक अशांति होगी।बेहतर होगा कि इन बातों को अभी के लिए टाल दें और कोई बड़ा फैसला अभी न करें।

धनु राशि :- आज आपको कुछ ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है कि जिनके बारे में आपने सोचा भी नहीं था।कानूनी विवाद उत्पन्न हो सकते हैं।कागजी कामकाज और रोजमर्रा के कार्यों आप बेहतर ढंग से निपटाएंगे।यात्राओं का योग बन रहा है और इनमें आपको सफलता प्राप्त होगी।

मकर राशि :- आज का दिन आपके लिए काफी भाग्यशाली रहेगा।कार्यों में सफलता प्राप्त होगी।आप इन दिनों काफी ऊंचे ख्यालों में खोए रहेंगे तथा कुछ कल्पनाए आपके मन को व्यथित कर सकती हैं।नई परियोजनाओं की शुरुआत करें।दूसरों का सहयोग लेने में हिचक न दिखाएं।आज किसी प्रकार की आशंका को लेकर मन परेशान रहेगा।आपको नुकसान होने का डर सताएगा।

कुंभ राशि :- आज का दिन आपके लिए मिलाजुला होगा।आपको किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना करना पड़ सकता है।समय आपको कुछ अवरोधों का सामना करना पड़ सकता है।दाम्पत्य जीवन ठीक रहेगा।नवीन रोजगार प्राप्ति में सहायता मिलेगी।आज परिवार के लोग किसी बड़े मामले को सुलझाने में मदद करेंगे।

मीन राशि :- आज के दिन आपके जीवन में कुछ ऐसी चीजों का प्रवेश हो सकता है,जिनके बारे में आपने नहीं सोचा होगा।इस समय आपको नए कार्यों की योजना बनानी चाहिए।हर प्रकार की समस्या का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।ग्रहस्थितियां अनुकूल होने के कारण संघर्ष अनुरूप सफलता का प्रतिशत भी अच्छा होगा।

आपका दिन मंगलमय हो 🙏

Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles