कुमाऊनी दैनिक पंचांग/राशिफल

कुमाऊनी दैनिक पंचांग/rashifal
*3 पैट (गते)श्रावण शुक्रवार
*18 जुलाई 2025
*आप सभी को नमस्कार🙏
*विक्रम संवत- 2082
*शक संवत- 1947
*सिद्धार्थी नाम संवत्सर
*सूर्य दक्षिणायण- वर्षा ऋतु
*श्रावण कृष्ण पक्ष
*तिथि अष्टमी अपराह्न 5:02 तक तत्पश्चात नवमी ।
*नक्षत्र पूर्व अश्वनी
*योग सुकर्मा
*राहुकाल मध्याह्न 10:30 बजे से 21:00 तक।
*सूर्योदय- 5 :27
*सूर्यास्त- 7 :08
*दिशाशूल पश्चिम
*श्रावण -मासफल
*इस माह
*मानवीय और दैवीय प्रकोप से जनता पीड़ित रहेगी। खाद्यान और रस पदार्थों की कमी के कारण व्यापारी वर्ग में रोष रहेगा।
••••••••••••••••••••••••••••••••
श्रावण मास के मुख्य पर्व…
*16 जुलाई- कर्क संक्रान्ति श्रावण शुरु। हरेला पर्व
*21 जुलाई कामिका एकादशी व्रत सभी का।
*22 जुलाई प्रदोष व्रत
*24 जुलाई श्राद्ध, स्नान, दान की अमावस्या
*27 जुलाई मधुश्रवा तिरत्या
*28 जुलाई मासिक वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।
*29 जुलाई नाग पंचमी
*30जुलाई शीतला षष्ठी व्रत
*31जुलाई तुलसीदास जयंती
*5 अगस्त पुत्रदा एकादशी व्रत सभी का।
*6 अगस्त- प्रदोष व्रत।
*8 अगस्त व्रत की पूर्णमासी
*9 अगस्त रक्षाबंधन-यजुर्वेदी उपाकर्म-महाश्रावणी पूर्णमासी
*12 अगस्त, कजरी तीज संकटचौथ- संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत
*15 अगस्त श्रीकृष्ण जन्माष्टमी स्मार्त यानि गृहस्थी
*16 अगस्त श्रीकृष्ण जन्माष्टमी वैष्णव- मासान्त श्रावण का लास्ट पैट।
••••••••••••••••••••••••••••••••
*श्रावण माह में, विवाह मुहूर्त
•••••••••••••••••••••••••••••••
*जनेऊ (यज्ञोपवित)
•••••••••••••••••••••••••••••••••
*गृहप्रवेश मुहूर्त… नहीं हैं
•••••••••••••••••••••••••••••••••
*खड़सिल, नींवपूजन मुहूर्त
*17,18,21,30,31 जुलाई 4,11,14 अगस्त
——————————————
*व्यापार मुहूर्त
*17,18,21,30,31जुलाई, 4,14 अगस्त
*वाहन/मशीनरी खरीदारी मुहूर्त
*17,18,21,30,31 जुलाई, 4,14अगस्त
~~~~~~~~~~~~~~~~
*इस माह पंचक–
*09 अगस्त की रात 2:11 बजे से 14 अगस्त की प्रातः 9:06 तक रहेंगे
*संवत्सर फल *सिद्धार्थी (सिद्धार्थ) नाम संवत्सर है।
*इस वर्ष साल धन-धान्य खूब होगा, राजभय अग्निभय के साथ – साथ चोरी तस्करी बढ़ेगी ,व्यापार में जमाखोरी भी बढ़ेगी तथा गैरस व रसपदार्थों में कमी रहेगी।
*अभिजित-मुहूर्त
*पूर्वाह्न 11:50 बजे से मध्याह्न 12:44 बजे तक
नींव पूजन, व्यापार और वाहन, मशीनरी खरीदारी मुहूर्त आज शुभकारी है
*चंद्रमा का राशि प्रवेश – मेष में। ~~~~~~~~~~~~~~~~
*संक्षिप्त पंचांग
*4 पैट (गते) श्रावण शनिवार,19 जुलाई 2025
*श्रावण-कृष्ण पक्ष अपराह्न 2:42 बजे तक नवमी तत्पश्चात दशमी
*नक्षत्र-भरणी
*योग-शूल
भद्रा रात 1:19 बजे से रविवार मध्याह्न 12:13 तक
( पंचांग श्री रामदत्त जी पातड़ अनुसार है)
•••••••••••••••••••••••••••••••••
*आज का राशिफल*
मेष राशि :- अपने ही आपकी उन्नति से खुश नहीं रहेंगे।अपनों की बेरुखी से दुखी होंगे।कोई बात आपको परेशान करेगी।हालांकि इस समय रूका धन वापस मिलने की उम्मीद है।मित्रों से विवाद की स्थिति बनेगी।संतान सुख संभव है।
वृषभ राशि :- आज व्यवसाय में नई योजना लागू होगी।अधिकारी आपके व्यवहार से खुश होंगे।झूठ बोलने की आदत छोड़ दें।नए संबंधों के कारण जीवन में परिवर्तन होगा।संतान बाधा दूर करने के लिए पितृ तर्पण करें,लाभ होगा।
मिथुन राशि :- आज राजनीति से जुड़े जातकों के दायित्व में वृद्धि होगी।पुराने विवाद मंगलवार को सुलझ सकते हैं।आजीविका के लिए अपनों का साथ लाभदायक रहेगा।नए कार्य की शुरुआत से संतोष रहेगा।
कर्क राशि :- पहले से लगातार व्यवसाय में आ रही अड़चन से परेशान रहेंगे।लोगों की बातों में आकर अपना जमा जमाया काम बिगाड़ लेंगे।इससे बचने के लिए समझ से काम करें।महत्वपूर्ण लोगों से संबंध बनेंगे।भवन भूमि पर निवेश लाभ देगा।
सिंह राशि :- भरोसेमंद लोगों के साथ काम की शुरुआत लाभदायक रहेगी।कार्यस्थल पर अनुकूल माहौल मिलने से काम जल्दी पूरा होगा।भविष्य के प्रति चिंता रहेगी।त्वचा से संबंधित रोग से पीड़ित रहेंगे।
कन्या राशि :- आप अपनी बातों को अधिकारियों को समझाने में सफल होंगे।प्रेम प्रसंग के चलते फैसले लेने होंगे।अधिकारों का गलत प्रयोग मुसीबत में डाल सकता है।
तुला राशि :- आज सोच समझ कर काम करें,काम में जल्दबाजी न करें।व्यापार में कामयाबी मिलेगी।अध्ययन में आ रही रूकावट दूर होगी।दूसरे के निजी मसलों में अपनी राय न दें,पुराने मित्रों से भेंट होगी।
वृश्चिक राशि :- आज युवाओं को करियर में बड़ी सफलता मिलने के आसार हैं।पारिवारिक विवादों में उलझे रहेंगे।आर्थिक संकट दूर होगा।मनचाहा जीवन साथी मिलने से खुश होंगे।वाहन क्रय कर सकते हैं।
धनु राशि :- सफलता में आ रही मुश्किल आज दूर होगी।नकारात्मक सोच न रखें,इससे आप के व्यक्तित्व पर विपरीत असर होगा।व्यवसाय में नई योजना सफल होगी।पारिवारिक जरूरी मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
मकर राशि :- राजनीति से जुड़े लोगों के लिए समय अच्छा है।उधार दिए पैसे आज मिल सकते हैं।अपने अधीनस्थों के साथ तालमेल बैठा कर काम करें।नए सौदे लाभकारी होंगे।बहनों से झगड़ा होगा।
कुंभ राशि :- करियर में सफलता के नए अवसर मिलेंगे।परीक्षार्थी परिणाम को लेकर चिंतित रहेंगे।साझेदारी में धोखा मिलने के आसार हैं,सतर्कता से काम लें।पुराने विवाद आज फिर उभर सकते हैं।
मीन राशि :- आय के नए स्रोत बनेंगे।घेरलू समस्या सब को किसी को न बताएं।अपनी आदतों को बदले,लोग आपका गलत फायदा उठा सकते हैं।आर्थिक मामले हल होंगे।विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं।
आपका दिन मंगलमय हो 🙏

