कुमाऊनी दैनिक पंचांग/राशिफल

कुमाऊनी दैनिक पंचांग/राशिफल
*28 पैट (गते) आषाढ़
*11 जुलाई 2025, शनिवार
आप सभी को नमस्कार🙏
*विक्रम संवत- 2082
*शक संवत- 1947
*सिद्धार्थी नाम संवत्सर
*उत्तरायण- वर्षा ऋतु
*श्रावण कृष्ण पक्ष
*तिथि द्वितीया रात 1:57 तक फिर तृतीया ।
*नक्षत्र उत्तराषाढ
*योग विषकुंभ
*राहुकाल प्रातः 9:00 से 10:30 बजे तक।
*सूर्योदय- 5 :24
*सूर्यास्त- 7 :10
*दिशाशूल पूरव
आषाढ़ मासफल
इस माह बारिश खूब होगी, प्राकृतिक कष्ट के साथ खाद्यान्न पदार्थों के भाव स्थिर रहेंगे तथा आपसी कलह, युद्ध की संभावना व मांगलिक उत्सवों की अधिकता रहेगी।
••••••••••••••••••••••••••••••••
*आषाढ़ माह के मुख्य पर्व
*15 जून-मिथुन संक्रान्ति अषाढ़ शुरु।
*18 जून कालाष्टमी व्रत।
*19 जून शीतलाष्टमी व्रत
*21 जून योगिनी एकादशी व्रत स्मार्त गृहस्थी ।
*22 जून योगिनी एकादशी व्रत वैष्णव
*23 जून प्रदोष व्रत- मास शिवरात्रि व्रत
*25 जून श्राद्ध, स्नान, दान अमावस्या
*29 जून मासिक वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।
*30जून स्कन्द षष्ठी व्रत
*3 जुलाई दुर्गाष्टमी व्रत
*4 जुलाई कन्दर्प नवमी
*5 जुलाई अनध्याय दशमी
*6 जुलाई हरशयनी एकादशी व्रत सभी का।
*8 जुलाई – प्रदोष व्रत।
*10 जुलाई व्रत,स्नान, दान और आषाड़ी गुरू पूर्णमासी
*14 जुलाई मासिक संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत
*15 जुलाई मासान्त, आषाढ़ लास्ट पैट, श्री हरकाली डेकर पूजा
•••••••••••••••••••••••••••••••
*आषाढ़ माह में विवाह मुहूर्त
•••••••••••••••••••••••••••••••••
*जनेऊ (यज्ञोपवित)
•••••••••••••••••••••••••••••••••
*गृहप्रवेश मुहूर्त
•••••••••••••••••••••••••••••••••*खड़सिल (नींवपूजन) मुहूर्त
————————————-
*व्यापार मुहूर्त
*वाहन/मशीनरी खरीदारी मुहूर्त नहीं हैं
~~~~~~~~~~~~~~~~
*इस माह पंचक-16जून मध्याह्न 1:10 से 20 जून रात 9:45 तक रहेंगे।
*13 जुलाई की सायं 6:53 से 17 जुलाई कि रात्रि 3:39 तक रहेंगे
*संवत्सर फल *सिद्धार्थी (सिद्धार्थ) नाम संवत्सर ।
*इस साल धन-धान्य खूब होगा, राजभय, अग्निभय के साथ चोरी, तस्करी भी बढ़ेगी व्यापार में जमाखोरी बढ़ेगी तथा गैरस व रसपदार्थों में कमी रहेगी।
*अभिजित-मुहूर्त
*दिन पूर्वाह्न 11:49 से 12:44 तक
*चंद्रमा का राशि प्रवेश- मकर में ~~~~~~~~~~~~~~~~
*संक्षिप्त पंचांग
*29 पैट (गते) अषाढ़, रविवार
*13 जुलाई 2025
*श्रावण कृष्ण पक्ष 1:03 तक तृतीया फिर चतुर्थी
*नक्षत्र- श्रावण
*योग- प्रीति
सायं 6:53 बजे से पंचक शुरू हो जाएंगे जो जुलाई की रात्रि 3:39 बजे तक रहेंगे।
(पंचांग श्री रामदत्त जी पातड़ अनुसार है)
••••••••••••••••••••••••••••••••
आज का राशिफल
मेष राशि :- दिन व्यस्तता पूर्ण रहेगा,दूसरों के निजी मामलों में दखल देना बंद करें वर्ना परेशानी आ सकती है।आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी,विवाह प्रस्ताव सफल रहेंगे।
वृषभ राशि :- सावन के पहले दिन लंबे समय से चल रहा पारिवारिक विवाद समाप्त होगा।मित्रों की सहायता से कार्य पूरे होंगे,जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी।
मिथुन राशि :- पारिवारिक मांगलिक आयोजनों में सहभागिता करेंगे।मांगलिक कार्यों में आ रही परेशानी दूर होगी,किसी से विवाद न करें।संतान से कोई बड़ा नुकसान हो सकता है।
कर्क राशि :- निजी जीवन में तनाव रहेगा,अज्ञात भय सताएगा।धन प्राप्ति के लिए प्रयास अधिक करने पड़ेंगे।दूसरों के झंझटों में न पड़ें।स्वयं को अकेला महसूस करेंगे।
सिंह राशि :- व्यापार में ध्यान दें वर्ना हानि संभव है।शारीरिक कष्ट रहेगा।यात्रा-निवेश सफल रहेगा।धन प्राप्ति सुगम होगी, जोखिम न लें।कर्ज से मुक्ति मिलने में अभी समय है।
कन्या राशि :- सामाजिक आयोजनों में शामिल होंगे।आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनेगी।प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी।मनमानी से हानि संभव है।व्यर्थ खर्च होगा।विवाद से क्लेश संभव है।
तुला राशि :- आप जिसे अपना मान रहे हैं,वही आप को धोखा देगा।संभल कर रहें। राजकीय कोप से हानि होगी,सावधान रहें।रूका हुआ धन मिलेगा।भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे।परिवार की चिंता रहेगी।
वृश्चिक राशि :- व्यावसायिक नई योजना बनेगी,जो बहुत जल्द लागू होगी।कार्यप्रणाली में बदलाव संभव है।धन प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे।शत्रु सक्रिय रहेंगे।नए राजनेताओ से सम्बन्ध बनेगा पर आपके अपने आपको आगे बढ़ने से रोकेंगे।
धनु राशि :- आपकी मेहनत रंग लाएगा।आप यदि अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें और हर परिस्थिति में संयमित रहे तो आपको आगे बढ़ने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती है।बाहरी सहयोग मिलेगा।यात्रा होगी।धन प्राप्ति सुगम होगी।
मकर राशि :- आज मानसिक क्लेश हो सकता है।स्वास्थ्य में गिरावट रहेगी।परिजनों का साथ न मिलने से क्रोधित होंगे।दुष्टजनों से दूर रहें,हानि पहुंचाएंगे।शरीर सुस्त रहेगा।प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी।
कुंभ राशि :- आप में आत्मविश्वास की कमी है।संतान के कारण प्रतिष्ठा को ठेस पहुंच सकती है।नए लोगों से व्यवहार में सावधानी रखें।शत्रु सक्रिय रहेंगे।पुराने मित्र से भेट संभव है।
मीन राशि :- आजकल आप कुछ ज्यादा ही बोलने लग गए हैं,बोलने में जरा सावधानी रखें।विवादों को बढ़ावा न दें।संपत्ति के कार्य लाभ देंगे।शत्रु शांत रहेंगे।भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे।
आपका दिन मंगलमय हो 🙏

