कुमाऊनी दैनिक पंचांग/राशिफल

खबर शेयर करें -

कुमाऊनी दैनिक पंचांग/राशिफल

*25 पैट (गते) आषाढ़
*9 जुलाई 2025, शनिवार
आप सभी को नमस्कार🙏

*विक्रम संवत- 2082
*शक संवत- 1947
*सिद्धार्थी नाम संवत्सर
*उत्तरायण- वर्षा ऋतु
*आषाढ शुक्ल पक्ष
*तिथि चतुर्दशी रात्रि 1:37 तक तत्पश्चात पूर्णमासी
*नक्षत्र मूल
*योग ब्रज
*राहुकाल मध्याह्न 12:00 से 1:30 बजे तक।
*सूर्योदय- 5 :23
*सूर्यास्त- 7 :10
*दिशाशूल उत्तर

आषाढ़ मासफल
बारिश खूब होगी, प्राकृतिक कष्ट के साथ खाद्यान्न पदार्थों के भाव स्थिर रहेंगे तथा आपसी कलह, युद्ध की संभावना व मांगलिक उत्सवों की अधिकता रहेगी।
••••••••••••••••••••••••••••••••
*आषाढ़ माह के मुख्य पर्व
*15 जून-मिथुन संक्रान्ति अषाढ़ शुरु।
*18 जून कालाष्टमी व्रत।
*19 जून शीतलाष्टमी व्रत
*21 जून योगिनी एकादशी व्रत स्मार्त गृहस्थी ।
*22 जून योगिनी एकादशी व्रत वैष्णव
*23 जून प्रदोष व्रत- मास शिवरात्रि व्रत
*25 जून श्राद्ध, स्नान, दान अमावस्या
*29 जून मासिक वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।
*30जून स्कन्द षष्ठी व्रत
*3 जुलाई दुर्गाष्टमी व्रत
*4 जुलाई कन्दर्प नवमी
*5 जुलाई अनध्याय दशमी
*6 जुलाई हरशयनी एकादशी व्रत सभी का।
*8 जुलाई – प्रदोष व्रत।
*10 जुलाई व्रत,स्नान, दान और आषाड़ी गुरू पूर्णमासी
*14 जुलाई मासिक संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत
*15 जुलाई मासान्त, आषाढ़ लास्ट पैट, श्री हरकाली डेकर पूजा
•••••••••••••••••••••••••••••••
*आषाढ़ माह में विवाह मुहूर्त
•••••••••••••••••••••••••••••••••
*जनेऊ (यज्ञोपवित)
•••••••••••••••••••••••••••••••••
*गृहप्रवेश मुहूर्त
•••••••••••••••••••••••••••••••••*खड़सिल (नींवपूजन) मुहूर्त
————————————-
*व्यापार मुहूर्त
*वाहन/मशीनरी खरीदारी मुहूर्त नहीं हैं
~~~~~~~~~~~~~~~~
*इस माह पंचक-16जून मध्याह्न 1:10 से 20 जून रात 9:45 तक रहेंगे।
*13 जुलाई की सायं 6:53 से 17 जुलाई कि रात्रि 3:39 तक रहेंगे
*संवत्सर फल *सिद्धार्थी (सिद्धार्थ) नाम संवत्सर ।
*इस साल धन-धान्य खूब होगा, राजभय, अग्निभय के साथ चोरी, तस्करी भी बढ़ेगी व्यापार में जमाखोरी बढ़ेगी तथा गैरस व रसपदार्थों में कमी रहेगी।

*अभिजित-मुहूर्त
*दिन पूर्वाह्न 11:48 से 12:44 तक
*भद्रा रात्रि 1:37 से वृहस्पति दिन में 1:55 तक
*चंद्रमा का राशि प्रवेश- धनु में ~~~~~~~~~~~~~~~~
*संक्षिप्त पंचांग

*26 पैट (गते) अषाढ़, वृहस्पतिवार
*10 जुलाई 2025
*आषाढ़-शुक्ल पक्ष 2:07 तक पूर्णमासी (गुरु पूर्णमासी) फिर प्रतिपदा
*नक्षत्र- पूर्वा आषाढ़
*योग- ऐन्द्र
स्नान, दान और व्रत की आषाढ़ी गुरु पूर्णमासी ।

(पंचांग श्री रामदत्त जी पातड़ अनुसार है)
••••••••••••••••••••••••••••••••
*आज का राशिफल

मेष राशि :- धन प्राप्ति सुगम होगी,संतान के व्यवहार से नाराज रहेंगे।जीवन साथी से आर्थिक सहयोग मिलेगा,नौकरी में बदलाव के योग बन रहे हैं।विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा।

वृषभ राशि :- आज भूमि भवन से संबंधित योजनाएं सफल होंगी,बेरोजगारी दूर होगी।सामाजिक मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।कर्मचारियों के कार्यों से परेशान रहेंगे,स्वास्थ्य कमजोर रहेगा।

मिथुन राशि :- आज व्यावसायिक नई योजनाएं बनेंगी।स्वास्थ्य में सुधार होगा,परिजनों के साथ किसी तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं।पार्टी और पिकनिक का आनंद मिलेगा,रचनात्मक कार्यों में रूचि बढ़ेगी।

कर्क राशि :- आज आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।पुराना रोग उभर सकता है,कार्य की अधिकता से निजी कार्य प्रभावित होंगे।व्यवसाय में उन्नति के योग बन रहे हैं,अपने व्यवहार को दुरुस्त करें।

सिंह राशि :- खराब आर्थिक स्थिति के कारण निजी जरूरत को पूरा करने में असमर्थ रहेंगे।खानपान पर ध्यान देने की आवश्यकता है,धार्मिक आस्था बढ़ेगी।नए वस्त्र आभूषणों की प्राप्ति संभव है।

कन्या राशि :- अपनी आगामी योजनाओं को गुप्त रखें वर्ना कार्यों को पूरा होने में देरी होगी।नौकरी में पदोन्नति के योग बन रहे हैं,खान-पान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।राजनीति में नया मौका मिल सकता है।

तुला राशि :- कीमती वस्तु संभाल कर रखें,किसी से मन की बात कहने का अवसर मिलेगा।परिवार में किसी प्रिय व्यक्ति से मनमुटाव होगा,भाइयों से विवाद की स्थिति निर्मित होगी।

वृश्चिक राशि :- नौकरी में नए दायित्व मिल सकते हैं।संतान के विवाह की चिंता रहेगी,कर्मचारियों का सहयोग मिलने से कार्य पूरे होंगे।राजकीय कार्य में बाधा आएगी।

धनु राशि :- आज व्यावसायिक यात्रा के योग बन रहे हैं।नए अनुबंध लाभकारी साबित होंगे,मित्रों के सहयोग से कार्य पूरे होंगे।घर की साज सज्जा पर खर्च होगा।

मकर राशि :- आपको अपना हुनर दिखाने का अवसर मिलेगा।जमीन से जुड़े विवाद समाप्त होंगे।संतान के विवाह की चिंता खत्म होगी,प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी।

कुंभ राशि :- स्वास्थ्य में सुधार होगा,अपनी सोच को बदलें।सकारात्मक सोच के चलते ही आप जीवन में आगे बढ़ सकते हैं।घर में बड़े बुजुर्गों के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी

मीन राशि :- अपनी कार्य कुशलता से लोगों का दिल जीत लेंगे,आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।धार्मिक यात्रा के योग बनेंगे,परिजनों के द्वारा आपकी निंदा की जाएगी।

आपका दिन मंगलमय हो 🙏

Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles