(कुमाऊनी) दैनिक पंचांग/राशिफल

खबर शेयर करें -

(कुमाऊनी) दैनिक पंचांग/राशिफल

*28 पैट (गते) माघ, सोमवार
*10 फरवरी 2025
*इष्ट देवाय नमः
आप सभी को नमस्कार🙏

*विक्रम संवत- 2081
*शक संवत – 1946
*कालयुक्त नाम संवत्सर
*उत्तरायण- शिशिर ऋतु
*माघ शुक्ल पक्ष
*तिथि त्रियोदशी सायं 6:57 तक फिर चतुर्दशी
*नक्षत्र पुनर्वसु
*योग प्रीति
*राहुकाल प्रातः 7:30 से 9:00 तक।
*सूर्योदय- 6 :59
*सूर्यास्त 5 :52
*दिशाशूल पूरव

••••••••••••••••••••••••••••••••
*माघ मास के मुख्य पर्व
*14 जनवरी-मकर संक्रान्ति उतरायणी-माघ शुरु।
*17 जनवरी संकटचौथ- संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।
*21 जनवरी कालाष्टमी
*25 जनवरी षटतिला एकादशी व्रत सभी का ।
*27 जनवरी प्रदोष व्रत
और मास शिवरात्री व्रत।
*29 जनवरी श्राद्धै और स्नान, दान की मौनी अमावस्या
*1 फरवरी मासिक वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।
*2 फरवरी बसंत पंचमी
*4 फरवरी अचला सप्तमी
*5 फरवरी भीमाष्टमी- दुर्गाष्टमी व्रत।
*8 फरवरी भीमा एकादशी व्रत सभी का।
*9 फरवरी अनध्याय द्वादशी
*10 फरवरी फलदान त्रियोदशी- प्रदोष व्रत।
*11फरवरी मासान्त माघ लास्ट पैट।
••••••••••••••••••••••••••••••
*माघ मास में
*विवाह मुहूर्त
*16,17,18,21,22 जनवरी और 3,4,7 फरवरी
•••••••••••••••••••••••••••••••
*जनेऊ (यज्ञोपवित)
*15,16 जनवरी 7 फरवरी
••••••••••••••••••••••••••••••
*गृहप्रवेश मुहूर्त
*24 जनवरी और 6,7,8 फरवरी
•••••••••••••••••••••••••••••••••
*खड़सिल (नींवपूजन) मुहूर्त
*15,22,27,31 जनवरी और 7 फरवरी
——————————-
*व्यापार मुहूर्त
*15,20 जनवरी और 7 फरवरी
*वाहन/मशीनरी खरीदारी मुहूर्त
*15,20 जनवरी और 7 फरवरी
~~~~~~~~~~~~~~~~
*इस माह पंचक-30 जनवरी सायं 6:35 से 3 फरवरी का रात 11:17 तक रहेगा
———————————
*अपराह्न 12:03 से 12:47
*फलदान त्रियोदशी-प्रदोष व्रत
*चंद्रमा का राशि प्रवेश
मिथुन, दिन में 11:57 से कर्क में। ~~~~~~~~~~~~~~~~

*कल का संक्षिप्त पंचांग
*29 पैट (गते) माघ मंगलवार
*11फरवरी 2025
*माघ शुक्ल पक्ष सांय 6:56 तक चतुर्दशी फिर पूर्णमासी
*नक्षत्र-तिष्य
*योग–आयुष्मान
*माघ मास लास्ट पैट
*भद्रा-सांय 6:56 बुधवार प्रातः 7:06 तक रहेंगे

( पंचांग श्री रामदत्त जी पातड़ा के अनुसार है)
**************************

आज का राशिफल

मेष राशि :- निजी जीवन में कठोर निर्णय लेने होंगे।आज पारिवारिक सुख और धन बढ़ेगा।वाणी पर संयम आवश्यक है।समाज के कामों में उत्साहपूर्वक भाग लेंगे।नौकरी में पदोन्नति के योग हैं।

वृषभ राशि :- आज घर गृहस्थी की भाग दौड़ में व्यस्त रहेंगे।आप अपना संपर्क बढ़ाने के प्रयास करेंगे।आज का आर्थिक निवेश लाभकारी रहेगा।धन संबंधी काम पूरे होंगे।मानसिक शांति की तालाश में अध्यात्म से जुड़ने का अवसर मिलेगा।

मिथुन राशि :- आज दूसरों की जीवनशैली देखकर अपना रहन-सहन बदलने के प्रयास करेंगे।व्यापारिक स्थिति आशाजनक रहेगी।जीवनसाथी की भावनाओं को समझें और उन्हें भी समय दें।परोपकार करके मानसिक सुख अर्जित करेंगे।व्यावसायिक नवीन गतिविधियां लाभकारी रहेंगी।

कर्क राशि :- अपने काम करने के तरीकों को बदलना चाहिए।घर की साज सज्जा पर भारी खर्च होने की संभावना है।आज कर्ज लेने से बचना चाहिए।व्यापार में नई योजनाओं का प्रारंभ होगा।पारिवारिक,मांगलिक कार्य की योजना बनेगी।

सिंह राशि :- आपके लिए दिन उपयुक्त है।दूसरों के हित के लिए आप सदैव तत्पर रहते हैं पर आपको लोगों से निराशाजनक व्यवहार मिलेगा।व्यापार में लाभ होगा।यश,मान,प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग हैं।सरकारी कामों में सफलता मिलेगी।आजीविका में वृद्धि होगी।

कन्या राशि :- आपकी सूझबूझ और दूरदर्शिता से व्यापार में लाभ होगा।दोस्तों का सहयोग और समर्थन मिलेगा।राजनीति में नए संबंध लाभदायक सिद्ध होंगे।आज कार्य आपकी योजनाओं के अनुसार हो सकेंगे।

तुला राशि :- क्रोध की अधिकता रहेगी।परिवार में उत्सव का माहौल रहेगा।व्यापार-व्यवसाय पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।समय पर संभल जाएं,निजी जीवन में व्यस्तता रहेगी।अपनों पर व्यर्थ में शंका न करें।

वृश्चिक राशि :- अपने करियर को लेकर चिंतित रहेंगे।नए काम में शीघ्रता न करें।पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वाह बखूबी कर पाएंगे।कार्यस्थल पर कर्मचारियों की निष्क्रियता के कारण मन अप्रसन्न रहेगा।

धनु राशि :- व्यस्त रहें,मस्त रहें।आप दूसरों की मदद करने में सदैव तैयार रहते हैं।आज खर्च अनावश्यक रूप से बढ़ेंगे।अपने दुःख को छुपा रहे हैं,आज खुश खबरी मिलने का दिन है।

मकर राशि :- दूसरों की बातों पर जल्द विश्वास कर लेते हैं।आज आर्थिक लाभ के योग प्रबल हैं।सामाजिक कार्यों से सुयश और प्रभाव में वृद्धि हो सकेगी।कार्यस्थल पर किसी नई योजना के बारे में चर्चा होगी।

कुंभ राशि :- अपनी बातों से लोगों को आकर्षित करेंगे।प्रियजन के साथ समय का सदुपयोग होगा।वाद-विवाद और झगड़े से मानसिक कष्ट बढ़ेगा।बच्चों के व्यवहार से मन में निराशा होगी।

आपका दिन मंगलमय हो 🙏

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles