कुमाऊनी दैनिक पंचांग/राशिफल

खबर शेयर करें -

कुमाऊनी दैनिक पंचांग/राशिफल

*21 पैट (गते) आषाढ़
*5 जुलाई 2025, शनिवार
आप सभी को नमस्कार🙏

*विक्रम संवत- 2082
*शक संवत- 1947
*सिद्धार्थी नाम संवत्सर
*उत्तरायण- ग्रीष्मऋतु
*आषाढ शुक्ल पक्ष
*तिथि दशमी सायं 6:59 तक फिर एकादशी ।
*नक्षत्र स्वाति
*योग सिद्ध
*राहुकाल प्रातः 9:00 से 10:30 बजे तक।
*सूर्योदय- 5 :21
*सूर्यास्त- 7 :11
*दिशाशूल पुरव

आषाढ़ मासफल
बारिश खूब होगी, प्राकृतिक कष्ट के साथ खाद्यान्न पदार्थों के भाव स्थिर रहेंगे तथा आपसी कलह, युद्ध की संभावना व मांगलिक उत्सवों की अधिकता रहेगी।
••••••••••••••••••••••••••••••••
*आषाढ़ माह के मुख्य पर्व
*15 जून-मिथुन संक्रान्ति अषाढ़ शुरु।
*18 जून कालाष्टमी व्रत।
*19 जून शीतलाष्टमी व्रत
*21 जून योगिनी एकादशी व्रत स्मार्त गृहस्थी ।
*22 जून योगिनी एकादशी व्रत वैष्णव
*23 जून प्रदोष व्रत- मास शिवरात्रि व्रत
*25 जून श्राद्ध, स्नान, दान अमावस्या
*29 जून मासिक वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।
*30जून स्कन्द षष्ठी व्रत
*3 जुलाई दुर्गाष्टमी व्रत
*4 जुलाई कन्दर्प नवमी
*5 जुलाई अनध्याय दशमी
*6 जुलाई हरशयनी एकादशी व्रत सभी का।
*8 जुलाई – प्रदोष व्रत।
*10 जुलाई व्रत,स्नान, दान और आषाड़ी गुरू पूर्णमासी
*14 जुलाई मासिक संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत
*15 जुलाई मासान्त, आषाढ़ लास्ट पैट, श्री हरकाली डेकर पूजा
•••••••••••••••••••••••••••••••
*आषाढ़ माह में विवाह मुहूर्त
•••••••••••••••••••••••••••••••••
*जनेऊ (यज्ञोपवित)
•••••••••••••••••••••••••••••••••
*गृहप्रवेश मुहूर्त
•••••••••••••••••••••••••••••••••*खड़सिल (नींवपूजन) मुहूर्त
————————————-
*व्यापार मुहूर्त
*वाहन/मशीनरी खरीदारी मुहूर्त नहीं हैं
~~~~~~~~~~~~~~~~
*इस माह पंचक-16जून मध्याह्न 1:10 से 20 जून रात 9:45 तक रहेंगे।
*13 जुलाई की सायं 6:53 से 17 जुलाई कि रात्रि 3:39 तक रहेंगे
*संवत्सर फल *सिद्धार्थी (सिद्धार्थ) नाम संवत्सर ।
*इस साल धन-धान्य खूब होगा, राजभय, अग्निभय के साथ चोरी, तस्करी भी बढ़ेगी व्यापार में जमाखोरी बढ़ेगी तथा गैरस व रसपदार्थों में कमी रहेगी।

*अभिजित-मुहूर्त
*दिन पूर्वाह्न 11:47 से 12:43 तक
*अनध्याय दशमी
गुरु उदय प्रातःकाल 5:21
*चंद्रमा का राशि प्रवेश- तुला में ~~~~~~~~~~~~~~~~
*संक्षिप्त पंचांग

*22 पैट (गते) अषाढ़, रविवार
*6 जुलाई 2025
*आषाढ़-शुक्ल पक्ष 9:15 तक एकादशी फिर द्वादशी
*नक्षत्र- विशाखा
*योग- साध्य
हरीशयनी एकादशी व्रत, तुलसी रो भद्रा से पहले करना उचित होगा। भद्रा प्रातः 8:09 बजे से रात 9:15 तक रहेगा।

(पंचांग श्री रामदत्त जी पातड़ अनुसार है)
••••••••••••••••••••••••••••••••

*आज का राशिफल*

मेष राशि :- आकस्मिक कोई बड़ा खर्च होने की आशंका है।कार्यस्थल पर व्यस्तता रहेगी।जल्दबाजी से हानि संभव है।विवाद न करें।परिवारिक क्लेश होगा।स्वास्थ्य का ध्यान रखे।

वृषभ राशि :- आज पिता के साथ किसी जरूरी विषय पर चर्चा होगी।पुराना धन मिल सकता है।रूके कार्य पूर्ण होंगे।संतान के विवाह संबंधित समस्या रहेगी।अनाज तिलहन व्यवसायियों के लिए समय व्यस्तता पूर्ण रहेगा।

मिथुन राशि :- आज अपनी गलतियों के नजरअंदाज न करें,व्यावसायिक नई योजना बनेगी।कार्यपद्धति में सुधार से लाभ बढ़ेगा।घर-बाहर पूछ-परख रहेगी।जीवन साथी के प्रति अपना व्यवहार ठीक करें।अपने आप को संभालें संगति बदलें।

कर्क राशि :- कारोबार में मंदी की वजह से परेशान रहेंगे।शत्रु सक्रिय रहेंगे। थकान रहेगी।धार्मिक आस्था में वृद्धि होगी।चिंता और तनाव रहेंगे।कार्यसिद्धि होगी।

सिंह राशि :- जल्दबाजी में हानि से बचें।परिवार में चिंता और तनाव रहेंगे।कार्यस्थल पर विवाद से बचें।वाहन,मशीनरी और अग्नि के प्रयोग में सावधानी रखें।नए दोस्त बनेंगे।

कन्या राशि :- आपकी वाक्शैली से लोग प्रभावित होंगे।माता से अकारण बहस होगी।यात्रा सफल रहेगी।प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी।राजकीय बाधा दूर होगी।कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।

तुला राशि :- आज कार्य क्षमता में वृद्धि होगी।भय,पीड़ा,चिंता और तनाव रहेंगे।संपत्ति के कार्य लाभ देंगे।उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे।धनलाभ होगा।संतान की नौकरी लगने से प्रसन्न रहेंगे।

वृश्चिक राशि :- किसी की सुनी सुनाई बात पर ध्यान न दें।दोस्तों के साथ मनमुटाव होगा।विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा।पार्टी-पिकनिक का आनंद मिलेगा।रूके कार्यों में गति आएगी।

धनु राशि :- आज निवेश से लाभ होगा।वाणी पर नियंत्रण रखें,नहीं तो बनते कार्य बिगड़ सकते हैं।दु:खद समाचार मिल सकता है।कार्य की अधिकता से निजी कार्य प्रभावित होंगे।

मकर राशि :- कभी-कभी ज्यादा होशियारी भी नुकसान देती है।कार्यस्थल पर किसी अधिकारी से संबंधों में मजबूती आएगी।विवाह के लिए किए प्रयास सफल होंगे।प्रतिष्ठा वृद्धि होगी।

कुंभ राशि :- परिजनों से शुभ समाचार मिलेगा।आत्मसम्मान बढ़ेगा।शत्रु परास्त होंगे।आपके अपने आपके विरुद्ध षड्यंत्र रचेंगे।विवाद से बचें।बच्चों के विवाह की चिंता रहेगी।

मीन राशि :- अपने व्यवहार से सभी अधिकारियों का दिल जीत लेंगे।जीवन साथी की चिंता रहेगी।व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी।बेरोजगारी दूर हो सकती है,प्रयास करें।संतान का ध्यान रखें।

आपका दिन मंगलमय हो 🙏

Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles