कुमाऊनी दैनिक पंचांग/राशिफल

Ad
खबर शेयर करें -

कुमाऊनी दैनिक पंचांग/राशिफल

*19 पैट (गते) आषाढ़
*3 जुलाई 2025, वृहस्पतिवार
आप सभी को नमस्कार🙏

*विक्रम संवत- 2082
*शक संवत- 1947
*सिद्धार्थी नाम संवत्सर
*उत्तरायण- ग्रीष्मऋतु
*आषाढ शुक्ल पक्ष
*तिथि अष्टमी मध्याह्न 2:07 तक फिर नवमी ।
*नक्षत्र हस्त
*योग परिध
*राहुकाल मध्याह्न 1:30 से अपराह्न 3:00 बजे तक।
*सूर्योदय- 5 :20
*सूर्यास्त- 7 :11
*दिशाशूल दक्षिण
••••••••••••••••••••••••••••••••
*आषाढ़ माह के मुख्य पर्व
*15 जून-मिथुन संक्रान्ति अषाढ़ शुरु।
*18 जून*कालाष्टमी व्रत।
*19 जून शीतलाष्टमी व्रत
*21 जून योगिनी एकादशी व्रत स्मार्त गृहस्थी ।
*22 जून योगिनी एकादशी व्रत वैष्णव
*23 जून प्रदोष व्रत- मास शिवरात्रि व्रत
*25 जून श्राद्ध, स्नान, दान अमावस्या
*29 जून मासिक वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।
*30जून स्कन्द षष्ठी व्रत
*3 जुलाई दुर्गाष्टमी व्रत
*4 जुलाई कन्दर्प नवमी
*5 जुलाई अनध्याय दशमी
*6 जुलाई हरशयनी एकादशी व्रत सभी का।
*8 जुलाई – प्रदोष व्रत।
*10 जुलाई व्रत,स्नान, दान और आषाड़ी गुरू पूर्णमासी
*14 जुलाई मासिक संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत
*15 जुलाई मासान्त, आषाढ़ लास्ट पैट, श्री हरकाली डेकर पूजा
•••••••••••••••••••••••••••••••
*आषाढ़ माह में विवाह मुहूर्त
•••••••••••••••••••••••••••••••••
*जनेऊ (यज्ञोपवित)
•••••••••••••••••••••••••••••••••
*गृहप्रवेश मुहूर्त
•••••••••••••••••••••••••••••••••*खड़सिल (नींवपूजन) मुहूर्त
————————————-
*व्यापार मुहूर्त
*वाहन/मशीनरी खरीदारी मुहूर्त नहीं हैं
~~~~~~~~~~~~~~~~
*इस माह पंचक-16जून मध्याह्न 1:10 से 20 जून रात 9:45 तक रहेंगे।
*13 जुलाई की सायं 6:53 से 17 जुलाई कि रात्रि 3:39 तक रहेंगे
*संवत्सर फल *सिद्धार्थी (सिद्धार्थ) नाम संवत्सर ।
*इस साल धन-धान्य खूब होगा, राजभय, अग्निभय के साथ चोरी, तस्करी भी बढ़ेगी व्यापार में जमाखोरी बढ़ेगी तथा गैरस व रसपदार्थों में कमी रहेगी।

*अभिजित-मुहूर्त
*दिन पूर्वाह्न 11:47 से 12:43 तक
*दुर्गाष्टमी व्रत
*चंद्रमा का राशि प्रवेश – कन्या, रात 3:17 से तुला में ~~~~~~~~~~~~~~~~

*संक्षिप्त पंचांग
*20 पैट (गते) अषाढ़, शुक्रवार
*4 जुलाई 2025
*आषाढ़-शुक्ल पक्ष अपराह्न 4:32 तक नवमी फिर दशमी
*नक्षत्र- चित्रा
*योग- शिव
*कन्दर्प नवमी

(पंचांग श्री रामदत्त जी पातड़ अनुसार है)
•••••••••••••••••••••••••••••••••

आज का राशिफल

मेष राशि :- व्यापार विस्तार के योग हैं।कर्मचारियों की अनियमितता से परेशान रहेंगे।संतान की जरूरतों को पूरा करने में लगे रहेंगे।सहकर्मियों के साथ किसी समारोह में शामिल होंगे।विवाह योग्य जातकों के लिए समय शुभ है।

वृषभ राशि :- अपने भाइयों के साथ विवाद की स्थिति बना लेंगे।किसी के बहकावे में आकर अपने संबंध बिगाड़ सकते हैं।पढ़ाई में रूचि रहेगी।मकान की मरम्मत पर धन लगेगा।समय रहते जरूरी कागजात एकत्रित करें।

मिथुन राशि :- किसी की देखादेखी न करें,मुसीबत में आ जाएंगे।पारिवारिक शांति के लिए अपने स्वभाव को बदलें।सुख सुविधा की चीजों पर धन खर्च होगा।न्याय विभाग से जुड़े लोग वर्चस्व कायम रखने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे।

कर्क राशि :- आप बिना सोचे समझे काम करते हैं,इसीलिए आप पीछे हैं।पैसा कमाने की चाह में निजी जीवन को न भूलें।संतान के स्वभाव में आए परिवर्तन से दुखी होंगे।सिर दर्द संबंधित पीड़ा से पीड़ित रहेंगे।

सिंह राशि :- लगातार मिल रही सफलता से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।कारोबार में लाभ मिलेगा।नौकरी में पदोन्नति संभव है।मांगलिक कार्यक्रमों की रूपरेखा बनेगी।धर्म में रूचि बढ़ेगी।कर्मचारियों के सहयोग से काम पूरे होंगे।

कन्या राशि :- न्यायालयीन कार्य विलंब से हल होंगे।भूमि भवन पर निवेश करने का मन है।व्यवसाय की अच्छी शुरुआत से आत्मबल बढ़ेगा।वाहन सुख मिलेगा।बहनों से विवाद होगा।पढ़ाई में मन कम लगेगा।

तुला राशि :- समय-समय पर परिवार को समय दें।सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा।प्रशासनिक अधिकारियों के लिए समय उपयुक्त है,तबादले के योग हैं।स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।सरकारी नौकरी के योग हैं।

वृश्चिक राशि :- आज का दिन आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहेगा।कई बड़े फैसले लेंगे।दिनचर्या में आए बदलाव से खुश रहेंगे।राजनीति से जुड़े लोगों के लिए समय उपयुक्त है।कार्यस्थल पर कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

धनु राशि :- कई दिनों से आप स्वयं के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं।जीवन साथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी।कार्यो में प्रसाशनिक अड़चन आ सकती है।संपत्ति के विवाद,आपसी समझौते से ही हल होंगे।

मकर राशि :- अपने उसूलों के पक्के हैं,इसीलिए लोग आप का मजाक बनाते हैं।अपने काम के प्रति ईमानदार हैं।आकस्मिक धन लाभ होने से रूके कार्य आसानी से होंगे।व्यवसाय में उन्नति मिलेगी।आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

कुंभ राशि :- अपने आकर्षक व्यक्तिव के कारण सभी को अपना बना लेंगे।मौजमस्ती में समय बीतेगा।आपसी संबंधों में सुधार होगा।मान सम्मान में वृद्धि होगी।वस्त्र आभूषण की प्राप्ति संभव है।

मीन राशि :- मेहनत के अनुसार सफलता के न मिलने से उदास रहेंगे,जिन्हें आप अपना समझते हैं,वही आपको धोखा दे सकते हैं।सहकर्मियों का सहयोग नहीं मिलने से समय पर कार्य पूर्ण नहीं हो पाएंगे।किसी के इंतजार में समय व्यतीत करना होगा

आपका दिन मंगलमय हो 🙏

Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles