कुमाऊनी दैनिक पंचांग/राशिफल

Ad
खबर शेयर करें -

कुमाऊनी दैनिक पंचांग/राशिफल

*1 पैट (गते) जेठ, वृहस्पतिवार
*15 मई 2025
आप सभी को 🙏

*-विक्रम संवत- 2082
*-शक संवत- 1947
*सिद्धार्थी नाम संवत्सर
*उत्तरायण- ग्रीष्म ऋतु
*जेठ कृष्ण पक्ष
*तिथि तृतीया रात 4:03 तक फिर चतुर्थी
*नक्षत्र ज्येष्ठा
*योग शिव
*राहुकाल मध्याह्न 1:30 से अपराह्न 3:00 तक।
*सूर्योदय 5 :23
*सूर्यास्त- 6 :53
*दिशाशूल दक्षिण
*जेठ-मासफल
*बारिश की कमी के कारण रोग बढ़ेंगे मनुष्य और जानवरों को कष्ट, अनाज की उपज कम होगी, धातु सस्ती तथा दैविक प्रकोप बढ़ने की संभावना रहेंगी।
••••••••••••••••••••••••••••••••
*ज्येष्ठ माह के मुख्य पर्व
*15 मई-वृष संक्रान्ति जेठ शुरु।
*16 मई मासिक संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।
*20 मई शीतलाष्टमी व्रत
*23 मई अपरा एकदशि व्रत सभी का
*24 मई प्रदोष व्रत-
*25 मई मास शिवरात्रि व्रत
*26 मई वटसावित्री व्रत और श्राद्ध की अमावस्या
*27 मई स्नान, दान की अमावस्या
*28 मई अनध्याय द्वितीया
*30 मई मासिक वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।
*3 जून दुर्गाष्टमी व्रत धूमावती धुलजात्रि अष्टमी
*5 जून गंगा दशहरा ।
*6 जून निर्जला एकदशि व्रत स्मार्त गृहस्थी ।
*7 जून निर्जला एकादशि व्रत वैष्णव
*8 जून प्रदोष व्रत
*10 जून व्रत की पूर्णमासी
*11 जून स्नान, दान और पर्व की महाजेष्ठी पूर्णमासी
*14 जून-मासान्त जेठ का लास्ट पैट, मासिक संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत
••••••••••••••••••••••••••••••••
*ज्येष्ठ माह में विवाह मुहूर्त
*17,28 मई 1,2,4,7 जून
•••••••••••••••••••••••••••••••••
*जनेऊ (यज्ञोपवित)18,29 मई
••••••••••••••••••••••••••••••
*गृहप्रवेश मुहूर्त
*23,28,31 मई 5,6,7जून
•••••••••••••••••••••••••••••••••
*खड़सिल(नींवपूजन) मुहूर्त
*23,28,31मई-5,7,8 जून
—————————————–
*व्यापार मुहूर्त
*23,28 मई-5,6 जून
*वाहन/मशीनरी खरीदारी मुहूर्त
*23,28मई-5,6 जून
~~~~~~~~~~~~~~~~
*इस माह पंचक—20 मई की प्रातः 7:35 से 24 मई मध्याह्न 1:48 तक रहेंगे
*संवत्सर फल *सिद्धार्थी (सिद्धार्थ) नाम संवत्सर है।
*इस साल धन-धान्य खूब होगा राजभय, अग्निभय के साथ चोरी तस्करी बढ़ेगी, व्यापार में जमाखोरी बढ़ेगी, गैरस व रसपदार्थों में कमी।
*अभिजित-मुहूर्त
*पूर्वाह्न 11:40 से 12:34 तक
*संक्रांति ज्येष्ठ माह का पहला पैट(गते)
*चंद्रमा का राशि प्रवेश –
वृश्चिक,मध्याह्न 2:07 से धनु में। ~~~~~~~~~~~~~~~~* संक्षिप्त पंचांग
*2 पैट (गते) जेठ, शुक्कवार
*16 मई 2025
*जेठ कृष्ण पक्ष रात 5:14 तक चतुर्थी फिर पंचमी
*नक्षत्र-मूल
*योग-सिद्ध
*मासिक संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत
(पंचांग श्री रामदत्त जी पातड़ अनुसार है)

**************************

*आज का राशिफल*

मेष राशि :- कई दिनों से लंबित कार्य आज भी अधूरे रहेंगे।आर्थिक वृद्धि के प्रयास निष्फल होंगे।व्यावसायिक कार्य सफल नहीं हो पाएंगे।फिजूल की बातों से दूर रहें।सामाजिक मामलों में आलोचना होगी।

वृषभ राशि :- आज संतान के कार्यों से दुखी रहेंगे।व्यापार,नौकरी में स्थिति मध्यम रहेगी।अचानक आने वाली बाधाओं से मन परेशान रहेगा।परिश्रम का महत्व समझें। वाद-विवाद में न पड़ें।

मिथुन राशि :- आज अध्ययन में आ रही बाधा दूर होगी।आजीविका के नए स्रोत स्थापित होंगे।प्रतिष्ठित व्यक्ति से मेलजोल बढ़ेगा।कला की तरफ रूझान होगा।व्यापार में नए अनुबंध होंगे।आय में वृद्धि के योग हैं।

कर्क राशि :- आज विवाह योग्य लोगो के लिए समय अनुकूल है।संतान की चिंता रहेगी।शत्रु पक्ष आपकी छवि बिगाड़ने की कोशिश करेगा।व्यापार की समस्याओं से मन परेशान रहेगा।

सिंह राशि :- आज दिन की शुरुआत खुशनुमा होगी।संतान सुख संभव है।व्यावसायिक सफलता से हर्ष होगा।जवादेही के कार्य ठीक से कर पाएंगे।महत्वपूर्ण यात्रा के योग बनेंगे।सुख,शांति,समृद्धि बढ़ेगी।

कन्या राशि :- आज क्रोध पर नियंत्रण रखें।अनावश्यक वाद-विवाद को टालें।आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।व्यर्थ के दिखावे और आडंबरों से दूर रहें।आत्मविश्वास बढ़ेगा। यात्रा संभव है।

तुला राशि :- आज दिन की शुरुआत नए संकल्पों के साथ होगी।व्यावसायिक सफलता से हर्ष होगा।आपके द्वारा लिए गए निर्णय सही होंगे।वाहन क्रय करने के योग हैं।पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा।समय अनुकलता का आभास होगा।

वृश्चिक राशि :- कई दिनों से किसी से आप मन की बात कहना चाहते थे वह कह दे।संतान की उन्नति खुशी को बढ़ाएगी।सोचे हुए काम बनेंगे।बौद्धिक चिंतन से आशंकाएं दूर होंगी।व्यापार अच्छा चलेगा।दूसरों की देखा-देखी नहीं करें।

धनु राशि :- आज माता पिता के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा।परिचित व्यक्ति का सहयोग आपकी परेशानियों को दूर करेगा।व्यापार,काम-धंधे की स्थिति संतोषजनक रहेगी।किसी चिंता से मुक्ति मिलेगी।

मकर राशि :- आज बोलने से पहले सोचें।झूठ बोलने से बचें।दुर्व्यसनों पर नियंत्रण रखना होगा।सुख के साधनों को खरीदने के योग बनेंगे।पिछले कार्यों में विशेष सफलता मिलेगी।यात्रा संभव है।

कुंभ राशि :- आज कल आपके व्यवहार में चिड़चिड़ापन आ रहा है,आपके लिए स्वभाव में परिवर्तन लाना जरूरी है।घर में क्लेश बढ़ेंगे।पेट से संबंधित रोग से पीड़ित रहेंगे।

मीन राशि :- आज परिजनों से सहयोग मिलेगा।मित्रों से आर्थिक सहयोग मिलेगा।परिवार में सुख-शांति रहेगी।संतान की ओर से अनुकूल परिणाम आएंगे।व्यापार अच्छा चलेगा।आय से अधिक व्यय नहीं करें।

आपका दिन मंगलमय हो 🙏

Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles