कुमाऊनी दैनिक पंचांग/राशिफल

Ad
खबर शेयर करें -

कुमाऊनी दैनिक पंचांग/राशिफल

*10 पैट (गते) वैशाख, बुधवार
*23 अप्रैल 2025

आप सभी को नमस्कार🙏
*विक्रम संवत- 2082
*शक संवत- 1947
*सिद्धार्थी नाम संवत्सर
*उत्तरायण-ग्रीष्म ऋतु
*वैशाख कृष्ण पक्ष
*तिथि -दशमी अपराह्न 4:44 तक फिर एकादशी
*नक्षत्र धनिष्ठा
*योग शुक्ल
*राहुकाल मध्याह्न 12:00 से 1:30 तक।
*सूर्योदय- 5 :40
*सूर्यास्त- 6 :39
*दिशाशूल उत्तर
*वैशाख-मासफल
*इस माह महिना—
*जल दुर्घटनाओं की संभावना। गोरस- गन्ना और रस पदार्थ सस्ता-खाद्यान महंगे -जानवरों में रोग की संभावना।
••••••••••••••••••••••••••••••••
*वैशाख माह के मुख्य पर्व
*14 अप्रैल मेष संक्रान्ति ( विषपत संक्रांति) वैशाख शुरु।
*16 अप्रैल मासिक संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।
*20 अप्रैल शीतला-सप्तमी
*21अप्रैल शीतलाष्टमी व्रत
*24 अप्रैल वरुथनी एकादशी व्रत सभी का ।
*25 अप्रैल प्रदोष व्रत-
*26 अप्रैल मास शिवरात्रि व्रत
*27 अप्रैल श्राद्ध और स्नान, दान की अमावस्या
*29 अप्रैल परशुराम जयंती
*30 अप्रैल अक्षय तृतीया
*1मई मासिक वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।
*2 मई श्री शंकराचार्य जयंती
*5 मई श्री जानकी जयंती ।
*8 मई मोहनी एकादशी व्रत सभी का।
*9 मई– प्रदोष व्रत।
*11 मई नृसिंह चतुर्दशी
*12 मई पर्व और व्रत की वैशाखी पूर्णमाशी -कूर्म और बुद्ध जयंती
*14 मई-मासान्त वैशाख लास्ट पैट
•••••••••••••••••••••
*वैशाख माह में शुभ मुहूर्त
*विवाह मुहूर्त
*14,16,18,20,25,29,30 अप्रैल 5,6,7,8 मई
•••••••••••••••••••••••••••••••
*जनेऊ यज्ञोपवित
*14,18,30 अप्रैल- 2,7 मई
••••••••••••••••••••••••••••••
*गृहप्रवेश मुहूर्त
*14,21,24,30 अप्रैल-3,9,10 मई
•••••••••••••••••••••••••••••••••
*खड़सिल (नींवपूजन) मुहूर्त
*21,24,30 अप्रैल-8,9,10 मई
—————————————-
*व्यापार मुहूर्त
*21,30 अप्रैल-8,9 मई
*वाहन/मशीनरी खरीदारी मुहूर्त
*21अप्रैल व 9 मई
~~~~~~~~~~~~~~~~
*इस माह पंचक–22 अप्रैल की रात 12:31 से 26 अप्रैल की रात 3:39 तक रहेंगे।
*संवत्सर फल *सिद्धार्थी नाम संवत्सर
*इस साल धन-धान्य खूब होगा साथ ही राजभय अग्निभय के साथ चोरी तस्करी बढ़ेगी, व्यापार में जमाखोरी बढ़ेगी गैरस व रसपदार्थों में कमी रहेगी।
*अभिजित-मुहूर्त
*पूर्वाह्न 11:43 से 12:35 तक
*भद्रा-प्रातः 5:34 से मध्याह्न 4:44 तक
*पंचक- अप्रैल माह
*22 अप्रैल की रात 12:31से 26 अप्रैल की रात 3:39 तक
*चंद्रमा का राशि प्रवेश-
कुंभ में।

~~~~~~~~~~~~~~~~
*संक्षिप्त पंचांग
*11 पैट (गते) वैशाख, वृहस्पतिवार
*24 अप्रैल 2025
*वैशाख कृष्ण पक्ष दिन में 2:32 तक एकादशी तत्पश्चात द्वादशी
*नक्षत्र-शतभिषा
*योग- ब्रज
*वरुथनी एकादशी व्रत सभी का
*गृह प्रवेश,खड़सिल नींव पूजन मुहूर्त

(पंचांग श्री रामदत्त जी पातड़ अनुसार है)
**************************

*आज का राशिफल*

मेष राशि :- आर्थिक मामलों में सतर्क रहने की आवश्यकता है,आपकी बातों को महत्व दिया जाएगा।आय के नए साधन स्थापित होंगे,अध्ययन में रूचि बढ़ेगी।

वृषभ राशि :- आज किसी तीर्थ यात्रा पर जाने का अवसर मिलेगा,किसी अपरिचित पर विश्वास नुकसानदायक साबित होगा,जोखिम भरे कार्यों से दूर रहें।

मिथुन राशि :- आज कारोबार में परिवर्तन के योग हैं,मित्रों में आपसी मनमुटाव बढ़ेगा।आर्थिक पक्ष मजबूत होगा,शारीरिक कष्ट के कारण विचलित रहेंगे।यात्रा सुखद रहेगी।

कर्क राशि :- आज आमदनी बढ़ाने के प्रयास सफल रहेंगे,अपने व्यवहार को नम्र रखें।पिता के साथ तालमेल स्थापित न होने से घर का माहौल बिगड़ सकता है।

सिंह राशि :- आज संपत्ति से संबंधित मामलों में सफलता हासिल होगी,राजनीति के कार्यों में हर किसी पर विश्वास न करें,शत्रु परास्त होंगे।प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी।

कन्या राशि :- मित्रों का सहयोग का करना होगा।कारोबार के आर्थिक मामलों में सतर्क रहें।दोस्तों के साथ मिल कर कोई नया कारोबार शुरू कर सकते हैं,समय अनुकूल और सहयोगी है।

तुला राशि :- रचनात्मक कार्यों में रूचि बढ़ेगी,कार्यस्थल पर आधुनिक तकनीक का प्रयोग लाभदायक रहेगा।परिजनों से चल रहे विवाद समाप्त होंगे,अपनी गलती पर पाश्चाताप होगा।

वृश्चिक राशि :- दांपत्य जीवन मधुर रहेगा,प्रेम संबंधों को लेकर चिंतित रहेंगे।मेहनत अधिक,लाभ कम रहेगा।आर्थिक स्थिति यथावत रहेगी।न्यायालय से संबंधित कार्य में अड़चन आ सकती है।

धनु राशि :- अपने आप को सुधारने और सिखाने का समय है।सहकर्मियों की मदद से कार्य पूरे होंगे,दोस्तों के साथ समय व्यतीत होगा।सिर दर्द की पीड़ा से व्याकुल रहेंगे।

मकर राशि :- आज कार्य की अधिकता रहेगी।आमदनी के नए मार्ग स्थापित होंगे।वैवाहिक चर्चाएं सफल रहेंगी।संतान की उन्नति होगी।भाइयों से चल रहे विवाद समाप्त होंगे।

कुंभ राशि :- अपने काम पर ध्यान दें,फिजूलखर्ची से बचें।धार्मिक आस्था बढ़ेगी,किसी अजनबी से संबंध मजबूत होने से विदेश जाने की अड़चनें दूर होंगी।

मीन राशि :- व्यापारिक यात्रा हो सकती है।नए वस्त्र,आभूषण की प्राप्ति संभव है।माता पिता के स्वास्थ्य में गिरावट आएगी।दोस्तों के साथ समय व्यतीत करेंगे,आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।

आपका दिन मंगलमय हो 🙏

Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles