कुमाऊनी दैनिक पंचांग/राशिफल


कुमाऊनी दैनिक पंचांग/राशिफल
*21 पैठ(गते) चैत्र, वृहस्पतिवार
*3 अप्रैल 2025
आप सभी को नमस्कार🙏
*विक्रम संवत- 2082
*शक संवत- 1947
*सिद्धार्थी नाम संवत्सर
*सूर्य उत्तरायण- बसंत ऋतु
*चैत शुक्ल पक्ष
*तिथि- षष्ठी रात 9:42 तक फिर सप्तमी
*नक्षत्र रोहणी
*योग सौभाग्य, राहुकाल मध्याह्न 1:30 से अपराह्न 3:00 तक।
*सूर्योदय- 6 :02
*सूर्यास्त-6 :27
*दिशाशूल दक्षिण
*चैत-मासफल
*ये महिना
ओलावृष्टि और अग्निकांड की संभावना। अकाल की स्थिति तथा अनाज मूंगफली और तेल के दाम में अस्थिरता रहेगी
••••••••••••••••••••••••••••••••
*चैत माह के मुख्य पर्व
*14 मार्च-मीन संक्रान्ति ( देली पूजन संक्रांति) चैत शुरु। पर्व की फाल्गुनी पूर्णमासी
*15 मार्च छलड़ी
*16 मार्च होली टीका
*17 मार्च मासिक संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।
*22 मार्च शीतलाष्टमी
*25 मार्च पापमोचनी एकादशी व्रत स्मार्त ।
*26 मार्च पापमोचनी एकादशी व्रत वैष्णव।
*27 मार्च प्रदोष व्रत-शिवरात्रि व्रत
*29 मार्च श्राद्ध और स्नान, दान पूर्णवत्सरी अमावस्या
*30 मार्च चैत्र नवरात्रि शुरु नवसंवत्सर
*1अप्रैल मासिक वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।
*5 अप्रैल महाष्टमी ।
*6अप्रैल रामनवमी
*8 अप्रैल कामदा एकादशी व्रत सभी का
*10 अप्रैल- प्रदोष व्रत।
*12 अप्रैल पर्व और व्रत महाचैत्री पूर्णमासी
*13 अप्रैल मासान्त चैत्र का लास्ट पैट
•••••••••••••••••••••
*चैत्र माह में विवाह मुहूर्त
•••••••••••••••••••••••••••••••
*जनेऊ (यज्ञोपवित) 2,7,9 अप्रैल
••••••••••••••••••••••••••••••
*गृहप्रवेश मुहूर्त
•••••••••••••••••••••••••••••••••
*खड़सिल (नींवपूजन) मुहूर्त
—————————————–
*व्यापार मुहूर्त, 2,3,7,10 अप्रैल
*वाहन/मशीनरी खरीदारी मुहूर्त
*2 अप्रैल
~~~~~~~~~~~~~~~~
*इस माह पंचक-
26 मार्च अपराह्न 3:13 से 30 मार्च अपराह्न 4:35 तक रहेगा *सिद्धार्थी नाम संवत्सर है
*अभिजित-मुहूर्त
*मध्याह्न 11:59 से मध्याह्न 12:39
*चैत्र नवरात्र -षष्ठी
*व्यापार मुहूर्त आज
*चंद्रमा का राशि प्रवेश
वृष,सायं 6:22 से मिथुन में। ~~~~~~~~~~~~~~~~
*संक्षिप्त पंचांग
*22 पैट (गते) चैत्र, शुक्रवार
*4 अप्रैल 2025
*चैत्र शुक्ल पक्ष, सायं 8:13 तक सप्तमी तत्पश्चात अष्टमी
*नक्षत्र-आर्द्रा
*योग-शोभन
भद्रा-रात 8:13 से शनिवार प्रातः 7:44तक
( पंचांग श्री रामदत्त जी पातड़ अनुसार है)
**************************
आज का राशिफल
मेष राशि :- अपने विवेक से काम करें,आप चाह कर भी अपने मनमाफिक काम नही कर पा रहे हैं।न्यायालय से जुड़े मामलों में लापरवाही बिलकुल न करें।विद्यार्थियों के लिए समय सफलता हासिल करने का है।व्यापार-व्यवसाय में गति आएगी।आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
वृषभ राशि :- कार्यस्थल पर कुछ लोग आपकी आलोचना करेंगे।सामाजिक कार्यों मे आप का सहयोग रहेगा।आज समय का सदुपयोग होगा।परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी।
मिथुन राशि :- बोलते कुछ हैं,करते कुछ हैं।पहले खुद समझें, करना क्या है।नवीन कारोबार में सफल होंगे।कार्यस्थल पर विवाद संभव है।पेट संबंधित रोग से पीड़ित रहेंगे।
कर्क राशि :- आज किसी पर भी पैसो से संबंधित विश्वास न करें।धोखा होने के पूरे योग हैं।स्थायी संपत्ति के निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें।व्यापार-व्यवसाय में अनुकूल अवसर मिलेगे पर समझदारी से काम करें।
सिंह राशि :- अपने करियर पर ध्यान दें,अपनी वस्तुओं को संभालकर नहीं रखने से नुकसान की उम्मीद है।व्यापारिक नवीन योजनाओं से लाभ होगा।परिवार में मेल-जोल बढेगा।
कन्या राशि :- नया कारोबार स्थापित करने के लिए कर्ज की व्यवस्था करने में जुटे रहेंगे।कार्य स्थल पर अधिकारी वर्ग में महत्व बढ़ेगा।परिवार में चल रहे विवाद के कारण घर का त्याग करना पड़ सकता है।
तुला राशि :- दिन का महत्व समझें और अपने भविष्य के लिए निर्णय लें।क्रोध पर संयम रखें।खर्च की अधिकता रहेगी।अपने कर्मचारियों की नासमझी से मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
वृश्चिक राशि :- अपनी जीवन शैली को बदलें।व्यापार-व्यवसाय में लाभ होगा।किसी कला जगत के प्रसिद्ध व्यक्ति से मेलजोल बढ़ेगा।मकान,वाहन के क्रय-विक्रय में धन निवेश करेंगे।
धनु राशि :- अपनों का साथ मिलने से काम पूरा होगा।संतान की उन्नति से मन प्रसन्न रहेगा।झूठ बोलने वालों से सावधान रहें।घर परिवार में भौतिक सुख-साधनों की प्राप्ति होगी।कार्यक्षमता में वृद्धि सम्भव है।
मकर राशि :- आज का दिन शुभ है।व्यापार में नई योजनाओं का लाभ मिलेगा।अपनों से लेन-देन में सावधानी रखें।दांपत्य जीवन अनुकूल रहेगा,कार्यक्षेत्र में उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे।
कुंभ राशि :- निजी जीवन में चल रहे मनमुटाव दूरियां बढ़ा सकते हैं।फालतू विवादों से दूर रहना चाहिए।समाज,परिवार में आपको महत्व मिलेगा।धर्म ग्रंथों के अध्ययन में रूचि बढ़ेगी।
मीन राशि :- सामाजिक समारोह में शामिल होंगे।आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।आप क्यों दूसरे के मामलो में पड़ते हैं,नुकसान आपका ही होगा।बिना मांगें अपनी राय न दें।पिता के साथ गंभीर विषय पर चर्चा होगी।
आपका दिन मंगलमय हो🙏




