कुमाऊनी दैनिक पंचांग/राशिफल


कुमाऊनी दैनिक पंचांग/राशिफल
*20 पैट (गते) चैत्र
*2 अप्रैल 2025
आप सभी को नमस्कार 🙏
*विक्रम संवत-2082
*शक संवत- 1947
*सिद्धार्थी नाम संवत्सर
*सूर्य उत्तरायण- बसंत ऋतु
*चैत्र शुक्ल पक्ष
*तिथि पंचमी रात 1:50 तक फिर षष्ठी
*नक्षत्र कृत्तिका
*योग प्रीति
*राहुकाल अपराह्न 12:00 से 1:30 तक।
*सूर्योदय- 6 :03
*सूर्यास्त- 6 :26
*दिशाशूल उत्तर
••••••••••••••••••••••••••••••••
*चैत्र माह के मुख्य पर्व
14 मार्च-मीन संक्रान्ति ( देली पूजन संक्रांति) चैत शुरु पर्व की फाल्गुनी पूर्णमासी
*15 मार्च छलड़ी
*16 मार्च होली टीका
*17 मार्च मासिक संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।
*22 मार्च शीतलाष्टमी व्रत स्मार्त
*26 मार्च पापमोचनी एकादशी व्रत वैष्णव।
*27 मार्च प्रदोष व्रत-शिवरात्रि व्रत
*29 मार्च श्राद्ध और स्नान, दान की पूर्णवत्सरी अमावस्या
*30 मार्च चैत्र नवरात्रि शुरु नवसंवत्सर
*1अप्रैल मासिक वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।
*5 अप्रैल महाष्टमी ।
*6अप्रैल रामनवमी
*8 अप्रैल कामदा एकादशी व्रत सभी का।
*10 अप्रैल प्रदोष व्रत।
*12 अप्रैल पर्व और व्रत महाचैत्री पूर्णमासी
*13 अप्रैल मासान्त चैत्र का लास्ट पैट
•••••••••••••••••••••
*चैत्र महिना में
*विवाह मुहूर्त
•••••••••••••••••••••••••••••••
*जनेऊ (यज्ञोपवित) 2,7,9 अप्रैल
••••••••••••••••••••••••••••••
*गृहप्रवेश मुहूर्त
•••••••••••••••••••••••••••••••••
खड़सिल (नींवपूजन) मुहूर्त
————————————-
*व्यापार मुहूर्त, 2,3,7,10 अप्रैल
*वाहन खरीदारी मुहूर्त
*संवत्सर फल *सिद्धार्थी नाम संवत्सर
*इस वर्ष धन-धान्य खूब होगा राजभय अग्निभय के साथचोरी तस्करी बढ़ेगी, व्यापार में जमाखोरी बढ़ेगी गैरस व रसपदार्थों में कमी।
*अभिजित-मुहूर्त
*मध्याह्न 11:59 से मध्याह्न 12:39 तक
*चैत्र बासंतिक नवरात्र-तिथि पंचमी
जनेऊ,व्यापार और वाहन/मशीनरी खरीदारी मुहूर्त
*चंद्रमा का राशि प्रवेश वृष में। ~~~~~~~~~~~~~~~~ संक्षिप्त पंचांग
*21 पैट (गते) चैत्र, वृहस्पतिवार
*3 अप्रैल 2025
*चैत शुक्ल पक्ष रात 9:42 तक षष्ठी तपश्चात सप्तमी
*नक्षत्र-रोहणी
*योग-सौभाग्य
*चैत्र षष्ठी नवरात्र
*व्यापार मुहूर्त
(पंचांग श्री रामदत्तजी पातड़ अनुसार है)
आज का विचार
“फ्लिपकार्ट-अमेजन” सहित कई नामी कंपनियां आन लाइन बेच रही नकली सामान।
भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा छापेमारी में घटिया सामान सील कर किया ऐलान।
*********************************************
आज का राशिफल
मेष राशि :- आज का दिन शुभ रहेगा।व्यापार में अपेक्षा से अधिक लाभ होने की संभावना है।पारिवारिक स्तर पर माता का पूरा सहयोग मिलेगा,संतान की ओर से कुछ असंतोषजनक स्थितियाँ उत्पन्न हो सकती हैं।
वृषभ राशि :- आज का दिन समस्याओं से भरा रह सकता है।आज आपको कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है।धैर्य रखे।परिवार में शांति रहेगी।
मिथुन राशि :- समय अनुकूल रहेगा।हर कार्य में धैर्य और सूझबूझ से काम लेना आवश्यक होगा।व्यापार में कुछ चुनौतियाँ आ सकती हैं,लेकिन प्रयासों के बाद सफलता सुनिश्चित है।आर्थिक रूप से लाभ मिलने और बचत के अच्छे अवसर बनने के संकेत हैं।
कर्क राशि :- आज का दिन घरेलू मामले में कुछ हद तक परेशानियां रह सकती हैं।माता के स्वास्थ्य में कमजोरी आ सकती है।परिवार में आपसी तालमेल एवं सौहार्द की कमी होगी।
सिंह राशि :- आज का दिन बेहद शुभ रहेगा।यह समय लंबित कार्यों को पूरा करने के लिए उपयुक्त है,इसलिए उन्हें प्राथमिकता दें।गलत संगति और नशे जैसी आदतों से दूर रहने की विशेष आवश्यकता है।
कन्या राशि :- आज का दिन समाज में आपको मान सम्मान दिलाने वाला रहेगा।कार्य व व्यापार में लाभ के अवसर रहेंगे।किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ व्यावसायिक योग्यताओं को निखारने का अवसर प्राप्त होगा।
तुला राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा।व्यावसायिक कार्यों में व्यस्तता बनी रहेगी।संतान के विवाह संबंधी प्रयास सफल हो सकते हैं,लेकिन माता के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता बनी रह सकती है।
वृश्चिक राशि :- अपने किसी गलत निर्णय के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।सोच समझकर ही निर्णय लें।जायदाद के मामलों में कोई पेशेवर व्यक्ति परेशानियां दे सकता है,किन्तु बुद्धिमत्ता व सावधानी से आप बच सकते है।
धनु राशि :- आज किसी के कारण मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है।प्रेम संबंधों में भी कुछ उतार-चढ़ाव आ सकते हैं,जिससे मन अस्थिर रह सकता है।क्रोध पर नियंत्रण रखे।पक्षियों को दाना डाले।
मकर राशि :- आज पूंजी निवेश से लाभ मिलने के योग बन रहे हैं।अत्यधिक परिश्रम व अनियमित दिनचर्या के कारण स्वास्थ्य प्रभावित होगा।धार्मिक कार्यों के प्रति रुझान बढ़ेगा।
कुंभ राशि :- आज अपने व्यवहार में सुधार लाने की सलाह दी जाती है।आप अपने दोस्तों और कार्यस्थल पर सहयोगियों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखें।आज आपको पेट से जुड़ी कुछ समस्याएँ महसूस हो सकती है,अपने खान-पान का ध्यान रखें।
मीन राशि :- आज आप अनजान व्यक्तियों पर भरोसा न करे।मेहनत अधिक करनी पड़ेगी।स्वास्थ्य का पाया कमजोर रह सकता है
आपका दिन मंगलमय हो 🙏




