कुमाऊनी दैनिक पंचांग/राशिफल


कुमाऊनी दैनिक पंचांग/राशिफल
*14 पैट (गते) चैत्र
*27 मार्च 2025 , वृहस्पतिवार
*इष्ट देवाय नमः
आप सभी को नमस्कार🙏
*विक्रम संवत- 2081
*शक संवत- 1946
*कालयुक्त नाम संवत्सर
*सूर्य उत्तरायण- बसंत ऋतु
*चैत कृष्ण पक्ष
*तिथि – त्रियोदशी रात 11:03 तक फिर चतुर्दशी
*नक्षत्र शतभिषा
*योग साध्य
*राहुकाल मध्याह्न 1:30 से अपराह्न 3:00 तक।
*सूर्योदय- 6 :11
*सूर्यास्त- 6 :23
*दिशाशूल दक्षिण
••••••••••••••••••••••••••••••••
*फाल्गुन माह के मुख्य पर्व
*14 मार्च-मीन संक्रान्ति ( देली पूजन संक्रांति) चैत्र शुरु पर्व की फाल्गुनी पूर्णमासी
*15 मार्च छलेड़ी
*16 मार्च होली का टीका
*17 मार्च मासिक संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।
*22 मार्च शीतलाष्टमी
*25 मार्च पापमोचनी एकादशी व्रत स्मार्त ।
*26 मार्च पापमोचनी एकादशी व्रत वैष्णव।
*27 मार्च प्रदोष व्रत-शिवरात्रि व्रत
*29 मार्च श्राद्ध और स्नान, दान पूर्णवत्सरी अमावस्या
*30 मार्च चैत्र नवरात्रि शुरु नवसंवत्सर
*1अप्रैल मासिक वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।
*5 अप्रैल महाष्टमी ।
*6अप्रैल रामनवमी
*8 अप्रैल कामदा एकादशी व्रत सभी का
*10 अप्रैल – प्रदोष व्रत
*12 अप्रैल पर्व और व्रत महाचैत्री पूर्णमासी
*13 अप्रैल- मासान्त चैत्र माह का लास्ट पैट
••••••••••••••••••••••••••••••
*चैत महिना में विवाह मुहूर्त
•••••••••••••••••••••••••••••••
*जनेऊ (यज्ञोपवित), 2,7,9 अप्रैल
••••••••••••••••••••••••••••••
*गृहप्रवेश मुहूर्त
•••••••••••••••••••••••••••••••••
*खड़सिल/नींवपूजन मुहूर्त
—————————————-
*व्यापार मुहूर्त, 2,3,7,10 अप्रैल
*वाहन/मशीनरी खरीदारी मुहूर्त
*2 अप्रैल
~~~~~~~~~~~~~~~~*कालयुक्त नाम संवत्सर है
*अभिजित-मुहूर्त
*दिन मे 11:52 से 12:41
*प्रदोष व्रत-मास शिवरात्री व्रत
*भद्रा-रात 11:03 से अगली प्रातः 9:33 तक
*इस माह पंचक 26 मार्च अपराह्न 3:13 से 30 मार्च अपराह्न 4:35 तक
*चंद्रमा का राशि प्रवेश कुंभ में। ~~~~~~~~~~~~~~~~
कल का संक्षिप्त पंचांग
*15 पैठ(गते) चैत
28 मार्च 2025, शुक्रवार
*चैत कृष्ण पक्ष सायं 7:55 तक चतुर्दशी फिर अमावस्या
*नक्षत्र-पूर्व भाद्रपद
*योग- शुक्ल
(पंचांग श्री रामदत्त जी पातड़ा अनुसार है)
**************************
आज का राशिफल
मेष राशि :- अपने परिजनों के कार्यों से परेशान रहेंगे।जीवनसाथी के स्वास्थ्य में गिरावट चिंता बढ़ाएगी।नौकरी में अधिकारियों से तालमेल स्थापित ना होने से तनाव बढ़ेगा।संतान की उन्नति संभव है।
वृषभ राशि :- आज व्यापार विस्तार के लिए कर्ज की व्यवस्था सुगमता से होगी।भूमि से संबंधित निवेश शुभ रहेंगे,साझेदारी करने पर विचार करें।पेट से संबंधित पीड़ा संभव है।आर्थिक समृद्धि बढ़ेगी।
मिथुन राशि :- आज संतान के विवाह में आ रही बाधा तनाव बढ़ा सकती है।सामाजिक गतिविधियों में शामिल होंगे।दोस्तों की मदद से रूके कार्य पूरे होंगे।प्रशासनिक विभाग से जुड़े लोगों के लिए समय उपयुक्त है।
कर्क राशि :- परिजनों द्वारा आपकी निंदा की जाएगी।बहनों से संबंध मधुर होंगे।प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी।नौकरी में मनचाही पदोन्नति से प्रसन्न रहेंगे।मौज मस्ती में समय व्यतीत होगा।पुराने मित्रों से भेंट होगी।
सिंह राशि :- राजनीति से जुड़े लोगों के लिए आज का समय शुभ है।किसी उच्च अधिकारी से संबंध मजबूत होंगे,पूर्व में किए निवेश से लाभ होगा।पारिवारिक सुख समृद्धि बनी रहेगी।यात्रा के योग बन रहे हैं।
कन्या राशि :- आप कितना भी परिश्रम कर लें,परिजन आपकी तारीफ नहीं करेंगे।मन दुखी ना करें,अपने समय का इंतजार करें।आज पिता से संबंध कमजोर होंगे,भाइयों से धोखा मिलने से दुखी रहेंगे।
तुला राशि :- आपके रहन-सहन से परिजन नाखुश होंगे।कार्यस्थल पर कर्मचारियों से योग्य सहयोग मिलेगा,व्यापार में नई तकनीक का उपयोग लाभकारी साबित होगा।समय रहते जरूरी कागजात संभाल लें।
वृश्चिक राशि :- अपनी कार्यक्षमता और काम करने के तरीकों से लोगों को प्रभावित करेंगे।मन की बात कह दें,संकोच को त्यागें,अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य करें।लंबी यात्रा के योग हैं।
धनु राशि :- समय रहते अपनी आदतों को सुधार लेना जरूरी है,बुरी आदतों से स्वयं को बचाएं।आज पड़ोसियों से विवाद की स्थिति बनेगी।पूर्व में किए निवेश से लाभ होगा।व्यापार में आर्थिक लाभ के योग हैं।आलस्य की अधिकता रहेगी।
मकर राशि :- कार्य की अधिकता से निजी कार्य प्रभावित होंगे।व्यस्तता के कारण स्वास्थ्य बिगड़ सकता है,मन में किसी संकोच या चिंता के कारण तनाव बना रहेगा।आंखों से संबंधित पीड़ा संभव है।
कुंभ राशि :- संतानों में भेदभाव ना करें,सही को सही और गलत को गलत कहें।निजी जीवन में निर्णय लेने का समय आ गया है।संपत्ति से संबंधित विवाद सुलझा लेंगे।उच्च अधिकारियों से संबंध मधुर बनेंगे,स्वास्थ्य में सुधार होगा।व्यस्तता के बीच समय निकालना होगा।
मीन राशि :- अपनी कार्यकुशलता से सभी का दिल जीत लेंगे,राजनीति में उन्नति कारक योग बनेंगे।अपनी वाक्शैली को बदलें,सुख-सुविधा के साधनों पर खर्च होगा।मकान की मरम्मत पर धन व्यय होगा।
आपका दिन मंगलमय हो🙏




