कुमाऊनी दैनिक पंचांग/राशिफल


कुमाऊनी दैनिक पंचांग/राशिफल
*5 पैट (गते) चैत्र, मंगलवार
*18 मार्च 2025
आप सभी को नमस्कार🙏
*-विक्रम संवत- 2081
*-शक संवत – 1946
*कालयुक्त नाम संवत्सर
*सूर्य उत्तरायण- बसंत ऋतु
*चैत्र कृष्ण पक्ष
*तिथि चतुर्थी रात 10:09 तक फिर पंचमी
*नक्षत्र स्वाति
*योग व्याघात
*-राहुकाल अपराह्न 3:00 से 4:30 तक।
*-सूर्योदय- 6 :22
*-सूर्यास्त- 6 :18
*दिशाशूल उत्तर
••••••••••••••••••••••••••••••••
*फाल्गुन माह के मुख्य पर्व
*14 मार्च-मीन संक्रान्ति ( देली पूजन संक्रांति) चैत शुरु। पर्व की पूर्णमासी
*15 मार्च छलड़ी
*16 मार्च होली का टीका
*17 मार्च मासिक संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।
*22 मार्च शीतलाष्टमी
*25 मार्च पापमोचनी एकादशी व्रत स्मार्त ।
*26 मार्च पापमोचनी एकादशी व्रत वैष्णव।
*27 मार्च प्रदोष व्रत-शिवरात्रि व्रत
*29 मार्च श्राद्ध और स्नान, दान पूर्णवत्सरी अमावस्या
*30 मार्च चैत्र नवरात्रि शुरु नवसंवत्सर
*1अप्रैल मासिक वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।
*5 अप्रैल महाष्टमी ।
*6अप्रैल रामनवमी
*8 अप्रैल कामदा एकादशी व्रत
*10 अप्रैल प्रदोष व्रत।
*12 अप्रैल पर्व और व्रत महाचैत्री पूर्णमासी
*13 अप्रैल (मासान्त) चैत्र लास्ट पैट
••••••••••••••••••••••••••••••
*चैत्र माह में विवाह मुहूर्त
•••••••••••••••••••••••••••••••
*जनेऊ, यज्ञोपवित 2,7,9 अप्रैल
••••••••••••••••••••••••••••••
*गृहप्रवेश मुहूर्त
•••••••••••••••••••••••••••••••••
*खड़सिल(नींवपूजन) मुहूर्त
——————————-
*व्यापार मुहूर्त, 2,3,7,10 अप्रैल
*वाहन/मशीनरी खरीदारी मुहूर्त
*2 अप्रैल
~~~~~~~~~~~~~~~~
🐲 इस माह पंचक-
26 मार्च अपराह्न 3:13 से 30 मार्च का अपराह्न 4:35 तक रहेंगे ~~~~~~~~~~~~~~~~
कल का संक्षिप्त पंचांग
*6 पैट (गते) चैत, बुधवार
*19 मार्च 2025
*चैत कृष्ण पक्ष रात 12:37 तक पंचमी फिर षष्ठी
*नक्षत्र विशाखा
*योग हर्षणहर्षण
(पंचांग श्री रामदत्त जी पातड़ अनुसार है)
************************************
आज का राशिफल
मेष राशि :- किसी से भी विवाद न करें।अपने अधिकारों का गलत प्रयोग न करें।यात्रा लाभकारी रहेगी।आपकी मेहनत से उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे।निवेश आदि सफल रहेगा।कुबुद्धि से हानि संभव है।
वृषभ राशि :- प्रोफेशन में परिवर्तन चाहते हैं,लेकिन पढ़ाई में रूचि की कमी रहेगी।पैरों में दर्द की वजह से अस्त-व्यस्त रहेंगे।उत्तेजना से कार्य बिगड़ेंगे।व्यय वृद्धि होगी।तनाव और चिंता हावी होंगे।जोखिम न उठाएं।
मिथुन राशि :- आज अपने व्यवसाय को लेकर यात्रा करेंगे।प्रोजेक्ट के लिए नए साझेदार मिलेंगे।घर के किसी सदस्य की चिंता रहेगी।अस्वस्थता रहेगी।बकाया वसूली होगी।यात्रा लाभकारी रहेगी।
कर्क राशि :- आप रोज नई योजना बनाते है पर चालू एक नहीं होती।आज परिवार में पूछपरख कम होगी।पिता के साथ आजकल अच्छी घुल मिल रही है।कार्यप्रणाली में सुधार होगा।भय,चिंता और तनाव का माहौल खत्म होगा।मेहनत अधिक होगी।
सिंह राशि :- आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण है।नए लोगों से जरा संभल कर मित्रता करें।किसी देव स्थान का भ्रमण संभव है।धर्म-कर्म में रूचि रहेगी।निवेश शुभ रहेगा।राजकीय सहयोग मिलेगा। दुर्घटना से बचें।विवाद न करें।
कन्या राशि :- आज के दिन की शुरुआत में आलस्य हावी रहेगा।संतों का सानिध्य मिलेगा।वाहन,मशीनरी और अग्नि के प्रयोग में सावधानी रखें।विवाद से बचें।अतिविश्वास हानिकर सिद्ध होगा।
तुला राशि :- किसी भी कीमत पर झुकना आपको पसंद नहीं है।वैवाहिक यात्रा सफल रहेगी।गृहस्थ सुख मिलेगा।वाणी पर नियंत्रण रखें।कार्य में बाधा संभव है।मकान बदलने से लाभ होगा।
वृश्चिक राशि :- अपने करियर को लेकर आप ईमानदार नहीं है।आज संभल जाएं।संपत्ति के बड़े सौदे हो सकते हैं जो लाभ देंगे।कार्यस्थल में उन्नति होगी।निवेश आदि लाभदायक रहेंगे।थकान होगी।
धनु राशि :- आज के दिन राहत महसूस करेंगे।विद्यार्थी वर्ग सफल रहेगा।स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा।अनाज में निवेश शुभ रहेगा।सोच विचार कर व्यापार करें वर्ना अचानक हानि संभावित है।
मकर राशि :- आपके हौंसले से ही आप उन्नति करेंगे।नए वस्त्र की प्राप्ति संभव है।माता-पिता को अस्वस्थता हो सकती है।आपसी विवाद न करें।शुभ समाचार मिल सकता है।नौकरी में प्रयास अधिक करना पड़ेंगे।
कुंभ राशि :- कार्यस्थल पर अधिकारियों से विवाद हो सकते हैं।आपकी गलती के कारण बने, बनाएं काम बिगड़ सकते हैं।बातचीत से काम बन जाएंगे।कार्यसिद्धि होगी।सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी।धनलाभ होगा।किसी चीज से डरे हुए हैं।
मीन राशि :- बड़ों की बात माननी चाहिए।पुराने मित्र-संबंधी से मुलाकात संभव है।मित्रों से शुभ समाचार मिलेंगे।आत्मसम्मान बढ़ेगा।
आपका दिन मंगलमय हो 🙏




