(कुमाऊनी) दैनिक पंचांग/राशिफल
(कुमाऊनी) दैनिक पंचांग/राशिफल
*23 पैट (गते) माघ, बुधवार
*5 फरवरी 2025
*इष्टदेवाय नमः
*सभी को नमस्कार🙏
*विक्रम संवत-2081
*शक संवत – 1946
*कालयुक्त नाम संवत्सर
*उत्तरायण- शिशिर ऋतु
*माघ शुक्ल पक्ष
*तिथि अष्टमी रात्रि 12:36 तक फिर नवमी
*नक्षत्र भरणी
*योग शुक्ल
*-राहुकाल दिन में 12:00 से 1:30 तक
*सूर्योदय-7 :03
*सूर्यास्त- 5 :48
*दिशाशूल उत्तर
••••••••••••••••••••••••••••••••
*माघ माह के मुख्य पर्व
*14 जनवरी-मकर संक्रान्ति उतरायणी-माघ शुरु
*17 जनवरी संकटचौथ- संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।
*21 जनवरी कालाष्टमी
*25 जनवरी षटतिला एकादशी व्रत सभी का
*27 जनवरी प्रदोष व्रत
और मासिक शिवरात्री व्रत
*29 जनवरी श्राद्ध और स्नान दान की मौनी अमावस्या
*1 फरवरी मासिक वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।
*2 फरवरी बसंत पंचमी
*4 फरवरी अचला सप्तमी
*5 फरवरी भीमाष्टमी- दुर्गाष्टमी व्रत।
*8 फरवरी भीमा एकदशि व्रत सभी का।
*9 फरवरी अनध्याय द्वादशी
*10 फरवरी फलदान त्रियोदशी प्रदोष व्रत
*11फरवरी मासान्त माघको लास्ट पैट।
••••••••••••••••••••••••••••••
*माघ माह में विवाह मुहूर्त
*16,17,18,21,22 जनवरी और 3,4,7 फरवरी
•••••••••••••••••••••••••••••••
*जनेऊ (यज्ञोपवित)
*15,16 जनवरी 7 फरवरी
••••••••••••••••••••••••••••••
*गृहप्रवेश मुहूर्त
*24 जनवरी और 6,7,8 फरवरी
•••••••••••••••••••••••••••••••••
*खड़सिल/नींवपूजन मुहूर्त
*15,22,27,31 जनवरी और 7 फरवरी
——————————-
*व्यापार मुहूर्त
*15,20 जनवरी और 7 फरवरी
*वाहन/मशीनरी खरीदारी मुहूर्त
*15,20 जनवरी और 7 फरवरी
~~~~~~~~~~~~~~~~
*इस माह के पंचक-30 जनवरी सायं 6:35 से 3 फरवरी रात 11:17 तक रहेगा
*संवत्सर फल *कालयुक्त नाम संवत्सर
*अभिजित-मुहूर्त
———————————
*दिन 12:03 से 12:46
*भीमाष्टमी-दुर्गाष्टमीव्रत
*भद्रा-रात 2:31 से, जो दिन में 1:32 तक रहेगा
*चंद्रमा का राशि प्रवेश
मेष,रात 2:16 से वृष में।
***************************
*कल का संक्षिप्त पंचांग
*24 पैट (गते) माघ, बृहस्पतिवार
*6 फरवरी 2025
*माघ शुक्ल पक्ष रात 10:53 तक नवमी फिर दशमी
*नक्षत्र-कृत्तिका
*योग–ब्रह्म
**************************
आज का राशिफल
मेष राशि :- आज धन का आगमन सुगम होगा,पराक्रम बढ़ेगा।जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा,कामकाज में बदलाव के योग बन रहे हैं।संतान के कार्यों पर नजर रखें,विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा।
वृषभ राशि :- आज आर्थिक स्थिति में सुधार होगा,आपके व्यवहार और कार्य कुशलता से अधिकारी प्रसन्न होंगे।आपसी विचार विमर्श लाभप्रद रहेगा,वाणी पर नियंत्रण रखें।स्वास्थ्य कमजोर रहेगा।
मिथुन राशि :- आज आर्थिक मामलों में सतर्क रहें,संतान की उन्नति होगी।वैवाहिक आयोजनों में सहभागिता करेंगे,नौकरी में तबादले के योग बन रहे हैं।प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी,यात्रा के योग बन रहे हैं।
कर्क राशि :- आज पुराने मित्रों से भेंट होगी।व्यापार व्यवसाय में विस्तार के योग बन रहे हैं,संपत्ति के विवादों में धन खर्च होगा।पारिवारिक तनाव से मन परेशान रहेगा।
सिंह राशि :- आज लंबे समय से रूके कार्यों में गति आएगी,राजनीति से जुड़े लोगों के लिए समय शुभ है।व्यवसाय विस्तार के लिए आर्थिक व्यवस्था होगी,स्वास्थ्य में सुधार होगा।
कन्या राशि :- अकस्मात किसी बड़े खर्च की आशंका है।राजकीय सहयोग मिलने से कार्यों में गति आएगी,आर्थिक तंगी दूर होगी।पारिवारिक समस्या का समाधान होगा,न्याय पक्ष उत्तम रहेगा।
तुला राशि :- वैवाहिक प्रस्ताव सफल रहेंगे,व्यापार व्यवसाय में लाभकारी स्थिति का निर्माण होगा।सामाजिक मान बढ़ेगा,विरोधी सक्रिय रहेंगे।कीमती वस्तुएं संभाल कर रखें,वाहन मशीनरी पर खर्च होगा।
वृश्चिक राशि :- किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मिलने का अवसर मिलेगा,धन हानि की आशंका है।सतर्कता से कार्य करें,परिवार में चल रहे विवाद बड़ा रूप ले सकते हैं।नौकरी में सहकर्मियों का साथ मिलेगा।
धनु राशि :- आमदनी के नए साधनों को स्थापित करेंगे,घर परिवार में मांगलिक आयोजनों की रूपरेखा बनेगी।राजनीति से जुड़े लोगों के लिए समय अधिक मेहनत वाला रहेगा,जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी।
मकर राशि :- नौकरी में चल रहे विवाद समाप्त होंगे।धार्मिक आस्था बढ़ेगी,पुराने मित्रों से वार्तालाप से खुश होंगे।वैवाहिक जीवन में चल रहे तनाव समाप्त होंगे,आर्थिक स्थिति मध्यम रहेगी।
कुंभ राशि :- आज नौकरी में नई जिम्मेदारी मिल सकती है,मेहमानों का आगमन संभव है।धार्मिक आयोजनों में शामिल होंगे,आवास निवास से संबंधित समस्या का समाधान होगा।विरोधी आपको बदनाम करने की कोशिश करेंगे।
मीन राशि :- समय रहते अपने दायित्वों को पूरा करें,माता-पिता के स्वास्थ्य में गिरावट आएगी।परिवार में चल रही समस्या का समाधान होगा।
आपका दिन मंगलमय हो 🙏