कुमाऊनी दैनिक पंचांग/ऋषि चिंतन/राशिफल

कुमाऊनी दैनिक पंचांग/ऋषि चिंतन/राशिफल
*1 पैट (गते)श्रावण बुधवार
*16 जुलाई 2025
*आप सभी को नमस्कार🙏
*विक्रम संवत- 2082
*शक संवत- 1947
*सिद्धार्थी नाम संवत्सर
*सूर्य दक्षिणायण- वर्षा ऋतु
*श्रावण कृष्ण पक्ष
*तिथि षष्ठी रात 9:02 तक तत्पश्चात सप्तमी ।
*नक्षत्र पूर्व भाद्रपद
*योग शोभन
*राहुकाल मध्याह्न 12:00 बजे से 1:30 तक।
*सूर्योदय- 5 :26
*सूर्यास्त- 7 :08
*दिशाशूल उत्तर
*श्रावण -मासफल
*इस माह
*मानवीय और दैवीय प्रकोप से जनता पीड़ित रहेगी। खाद्यान और रस पदार्थों की कमी के कारण व्यापारी वर्ग में रोष रहेगा।
••••••••••••••••••••••••••••••••
श्रावण मास के मुख्य पर्व…
*16 जुलाई- कर्क संक्रान्ति श्रावण शुरु। हरेला पर्व
*21 जुलाई कामिका एकादशी व्रत सभी का।
*22 जुलाई प्रदोष व्रत
*24 जुलाई श्राद्ध, स्नान, दान की अमावस्या
*27 जुलाई मधुश्रवा तिरत्या
*28 जुलाई मासिक वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।
*29 जुलाई नाग पंचमी
*30जुलाई शीतला षष्ठी व्रत
*31जुलाई तुलसीदास जयंती
*5 अगस्त पुत्रदा एकादशी व्रत सभी का।
*6 अगस्त- प्रदोष व्रत।
*8 अगस्त व्रत की पूर्णमासी
*9 अगस्त रक्षाबंधन-यजुर्वेदी उपाकर्म-महाश्रावणी पूर्णमासी
*12 अगस्त, कजरी तीज संकटचौथ- संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत
*15 अगस्त श्रीकृष्ण जन्माष्टमी स्मार्त यानि गृहस्थी
*16 अगस्त श्रीकृष्ण जन्माष्टमी वैष्णव- मासान्त श्रावण का लास्ट पैट।
••••••••••••••••••••••••••••••••
*श्रावण माह में, विवाह मुहूर्त
•••••••••••••••••••••••••••••••
*जनेऊ (यज्ञोपवित)
•••••••••••••••••••••••••••••••••
*गृहप्रवेश मुहूर्त… नहीं हैं
•••••••••••••••••••••••••••••••••
*खड़सिल, नींवपूजन मुहूर्त
*17,18,21,30,31 जुलाई 4,11,14 अगस्त
——————————————
*व्यापार मुहूर्त
*17,18,21,30,31जुलाई, 4,14 अगस्त
*वाहन/मशीनरी खरीदारी मुहूर्त
*17,18,21,30,31 जुलाई, 4,14अगस्त
~~~~~~~~~~~~~~~~
*इस माह पंचक–
*13 जुलाई की सायं 6:53 बजे से 17 जुलाई की रात्रि 3:39 तक रहेंगे
*9 अगस्त की रात 2:11बजे 14 अगस्ता की प्रातः 9:06 तक रहेंगे
*संवत्सर फल
*सिद्धार्थी (सिद्धार्थ) नाम संवत्सर है।
*इस वर्ष साल धन-धान्य खूब होगा, राजभय अग्निभय के साथ – साथ चोरी तस्करी बढ़ेगी ,व्यापार में जमाखोरी भी बढ़ेगी तथा गैरस व रसपदार्थों में कमी रहेगी।
*अभिजित-मुहूर्त
*पूर्वाह्न 11:49 बजे से मध्याह्न 12:44 बजे तक
*संक्रांति, श्रावण का पहला पैट (हरेला पर्व)
*भद्रा-रात 9:02 बजे से अगली प्रातः 8:08 बजे तक
*पंचक-13 जुलाई सायं 6:53 बजे से 17 जुलाई की रात 3:39 बजे तक
*चंद्रमा का राशि प्रवेश – मीन में। ~~~~~~~~~~~~~~~~
*संक्षिप्त पंचांग
*2 पैट (गते) श्रावण वृहस्पतिवार,17 जुलाई 2025
*श्रावण-कृष्ण पक्ष
सायं 7:09 बजे तक सप्तमी तत्पश्चात अष्टमी
*नक्षत्र-रेवती
*योग-अतिगण्ड
( पंचांग श्री रामदत्त जी पातड़ अनुसार है)
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
संतुलित जीवनचर्या अपनाएं
👉 *बहुत खाना, भूख से ज्यादा खाना बुरा है, इसी प्रकार बिलकुल न खाना, भूखे रहना बुरा है। अति का भोग बुरा है, पर अमर्यादित तप भी बुरा है।* अधिक विषयी क्षीण होकर असमय में ही मर जाते हैं, पर जो अमर्यादित अतिशय तप करते हैं, शरीर को अत्यधिक कस डालते हैं, वे भी दीर्घजीवी नहीं होते। *अति का “कंजूस” होना ठीक नहीं, पर इतना “दानी” होना भी किस काम का कि कल खुद को ही दाने-दाने का मोहताज बनना पड़े।* आलस्य में पड़े रहना हानिकारक है, पर सामर्थ्य से अधिक श्रम करते रहकर जीवनीशक्ति को समाप्त कर डालना भी लाभदायक नहीं। *कुबेर बनने की “तृष्णा” में पागल बन जाना या “कंगाली” में दिन काटना दोनों ही स्थितियाँ अवांछनीय हैं।*
👉 *नित्य मिठाई ही खाने को मिले तो उससे अरुचि के साथ-साथ दस्त भी शुरू हो जाएँगे। भोजन में मीठे की मात्रा बिलकुल न हो तो चमड़ी पीली पड़ जाएगी।* बहुत घी खाने से मंदाग्नि हो जाती है, पर यदि बिलकुल घी न मिले तो खून खराब हो जाएगा। *बिलकुल कपड़े न हों तो सरदी में निमोनिया हो जाने का और गरमी में लू लग जाने का खतरा है, पर जो कपड़ों के परतों से बेतरह लिपटे रहते हैं, उनका शरीर आम की तरह पीला पड़ जाता है।* बिलकुल न पढ़ने से मस्तिष्क का विकास नहीं होता, पर दिन-रात पढ़ने की धुन में व्यस्त रहने से दिमाग खराब हो जाता है, आँखें कमजोर पड़ जाती हैं।
👉 *घोर, कट्टर, असहिष्णु, सिद्धांतवादी बनने से काम नहीं चलता। दूसरों की भावनाओं का भी आदर करके “सहिष्णुता” का परिचय देना पड़ता है।* अंधभक्त बनना या अविश्वासी होना दोनों ही बातें बुरी हैं। विवेकपूर्वक हंस की भाँति नीर-क्षीर का अन्वेषण करते हुए ग्राह्य और अग्राह्य को पृथक करना ही बुद्धिमानी है। *देश, काल और पात्र के भेद से नीति, व्यवहार और क्रियापद्धति में भेद करना पड़ता है।* यदि न करें तो हम अतिवादी कहे जाएँगे। *”अतिवादी” “आदर्श” तो उपस्थित कर सकते हैं, पर “नेतृत्व” नहीं कर सकते।*
👉 *”आदर्शवाद” हमारा लक्ष्य होना चाहिए, हमारी प्रगति उसी ओर होनी चाहिए, पर सावधान ! कहीं अपरिपक्व अवस्था में ऐसी बड़ी छलांग न लगाई जाए, जिसके परिणामस्वरूप टाँग टूटने की यातना सहनी पड़े।* कड़े कार्यों को पूरा करने के लिए मजबूत व्यक्तित्व की आवश्यकता है। *मजबूत व्यक्तित्व “धैर्यवानों” का होता है।* उतावली करने वाले छछोरे या रेंगने वाले आलसी नहीं, महत्त्वपूर्ण सफलताएँ वे प्राप्त करते हैं जो धैर्यवान होते हैं, जो विवेकपूर्वक मजबूत कदम उठाते हैं और जो अतिवाद के आवेश से बचकर मध्यम मार्ग पर चलने की नीति को अपनाते हैं। *नियमितता, दृढ़ता एवं स्थिरता के साथ समगति से कार्य करते रहने वाले व्यक्तियों द्वारा ही उपयोगी एवं संतुलित कार्यों का संपादन होता है।
➖➖➖➖‼️➖➖➖➖
*मानसिक संतुलन* पृष्ठ १०
*।।पं श्रीराम शर्मा आचार्य।।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
*आज का राशिफल*
मेष राशि :- अपने आप पर विश्वास रखें और नकारात्मक सोच से बचें।आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें,सफलता अवश्य मिलेगी।जीवनसाथी की उन्नति सामाजिक सम्मान को बढ़ाएगी।प्रेम प्रसंग में सफल रहेंगे।
वृषभ राशि :- अपनी रुचि के अनुसार काम न होने से कर्मचारियों से नाराज रहेंगे।आज व्यापारिक मामलों में जवाबदारी बढ़ने वाली है।संतान पर विशेष ध्यान दें।आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
मिथुन राशि :- बातें कम और काम ज़्यादा करें।कार्यक्षेत्र में नए प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं।परिवार में अनुकूल स्थिति बनेगी।वाहन क्रय करने के योग बन रहे हैं।व्यापार विस्तार में आर्थिक सहयोग लेना पड़ेगा।
कर्क राशि :- अपनी ज़िम्मेदारी से भाग रहे हैं,संभल जाएँ।कार्यस्थल पर योग्यता के अनुरूप कार्य करें।संतान की चिंता और व्याकुलता बढ़ेगी।आज भागदौड़ अधिक रहेगी।
सिंह राशि :- आपके विरोधियों के कारण व्यापारिक बाधाएं आएंगी।परिश्रम की तुलना में सफलता कम मिलने से हताश होंगे।किसी के सहयोग से समस्या का समाधान होगा।वाहन सतर्कता से चलाएं।
कन्या राशि :- आपकी मेहनत से व्यापार में लाभ की स्थिति बनेगी।परिवार में मांगलिक कार्यों की रूपरेखा बनेगी।समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी।कार्य विस्तार के लिए उचित मार्गदर्शन लेना होगा।
तुला राशि :- आर्थिक मामलों में लापरवाही न करें।किसी विषय को जानने की जिज्ञासा बढ़ेगी।संत समागम होगा।दिखावे एवं आडंबरों से बचें।पारिवारिक उलझनों से राहत मिलेगी।कर्ज लेने से बचें।
वृश्चिक राशि :- नौकरी में पदोन्नति एवं तबादले के योग हैं।परिवार में सहयोग का वातावरण बना रहेगा।लक्ष्य को ध्यान में रखकर काम करें।परीक्षा में सफलता मिलेगी।
धनु राशि :- अपने परिजनों से समान व्यवहार करें।अपनी बुद्धिमानी से कई व्यापारिक रुके कार्य पूर्ण होंगे।लंबे समय के बाद प्रिय व्यक्ति से भेंट होगी।संपत्ति के लेन-देन में सावधानी रखें।दांपत्य जीवन सुखद रहेगा।
मकर राशि :- अपने राजनीतिक संबंधों का आज लाभ मिलेगा।नौकरी में ऐच्छिक स्थानांतरण न होने से मन खिन्न रहेगा।पदोन्नति होने की संभावना है।सामाजिक कार्यों में खर्च होगा।
कुंभ राशि :- अपने बल-बूते पर काम करें,दूसरों के भरोसे न रहें।कार्यस्थल पर व्यवहारकुशलता से अधिकारियों से संबंध मजबूत होंगे।अनायास धन प्राप्ति की संभावना बन रही है।पारिवारिक वातावरण अनुकूल रहेगा।
मीन राशि :- व्यापारिक नई योजनाओं का प्रारंभ होगा।बड़े राजनीतिक लोगों से भेंट होगी।कलात्मक कार्य में रुचि बढ़ेगी।अधिक लोभ-लालच न करें,अन्यथा बने काम हाथ से निकल सकते हैं।
आपका दिन मंगलमय हो 🙏

