कुमाऊनी दैनिक पंचांग/राशिफल

खबर शेयर करें -

कुमाऊनी दैनिक पंचांग/राशिफल

*5 पैट (गते) कार्तिक
*21 अक्टूबर 2025, मंगलवार
*भारत माता की जै🇮🇳
*आप सभी को नमस्कार🙏

*विक्रम संवत- 2082
*शक संवत- 1947
*सिद्धार्थी नाम संवत्सर
*सूर्य दक्षिणायन- शरद ऋतु
*कार्तिक कृष्ण पक्ष

*तिथि – अमावस्या अपराह्न 5:55 बजे तक तत्पश्चात शुक्ल प्रतिपदा।

*नक्षत्र चित्रा
*योग विशकुंभ
*राहुकाल अपराह्न 3:00 बजे से 4:30 बजे तक।
*सूर्योदय- 6 :21
*सूर्यास्त- 5 :31
*दिशाशूल उत्तर
*कार्तिक -मासफल- इस माह भूकंप, सुनामी, दैवीय और मानवीय प्रकोप रहेगा, गेहूं, चना, इत्र सहित सौंदर्य सामग्री महंगी होंगी।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
*कार्तिक माह के मुख्य पर्व
*17 अक्टूबर – तुला संक्रान्ति कार्तिक माह शुरु। रमा एकादशी व्रत सभी का, गौवत्स द्वादशी
*18 अक्टूबर धनतेरस, प्रदोष व्रत
*19 अक्टूबर नरक चतुर्दशी/रूप चतुर्दशी
*21 अक्टूबर स्नान, दान, श्राद्ध की अमावस्या तथा महालक्ष्मी पूजन(बड़ी दीपावली)
*22 अक्टूबर गोवर्धन पूजा, अन्न कूट
*23 अक्टूबर यम द्वितीय, भैया दूज
*25 अक्टूबर मासिक विनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत
*30 अक्टूबर गोपाष्टमी/कूष्मांडा नवमी
*01 नवंब हरिबोधनी एकादशी व्रत स्मार्त गृहस्थी
*02 नवंबर हरिबोधनी एकादशी व्रत वैष्णव यानि साधु-सन्याशी
*03 नवंबर तुलसी विवाह चातुर्मास वर्तोद्यापन प्रदोष व्रत
*04 नवंबर वैकुंठ चतुर्दशी
*05 नवम्बर कार्तिक पूर्णमासी व्रत, पर्व की पूर्णमासी, देव दीपावली
*08 नवम्बर मासिक संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।
*12 नवंबर श्री भैरव अष्टमी
*15 नवंबर- मासान्त कार्तिक का लास्ट पैट, उत्पत्तिका एकादशी व्रत सभी का
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
*कार्तिक माह में शुभ कार्य
*विवाह मुहूर्त
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
*जनेऊ (यज्ञोपवित)
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
*गृहप्रवेश मुहूर्त नहीं हैं
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
*खड़सिल, नींवपूजन मुहूर्त
*18,22,24,31 अक्टूबर और 1,3,7,15 नवम्बर
————————————————————–
*व्यापार मुहूर्त
*24,29, अक्टूबर- 3,5,7 नवम्बर
*वाहन/मशीनरी खरीदारी मुहूर्त
*24,29, अक्टूबर-3,5,7 नवम्बर
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
*इस माह के पंचक-
*31 अक्टूबर प्रातः 6:48 बजे से 4 नवंबर मध्याह्न 12:34 बजे तक
*संवत्सर फल *सिद्धार्थी (सिद्धार्थ) नाम संवत्सर है
*इस साल धन-धान्य खूब होगा, राजभय, अग्निभय के साथ चोरी, तस्करी बढ़ेगी, व्यापार में जमाखोरी बढ़ेगी तथा गैरस व रस पदार्थों में कमी रहेगी।

*अभिजित-मुहूर्त
*पूर्वाह्न 11:33 बजे से मध्याह्न 12:18 तक
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
स्नान, दान और श्राद्ध की अमावस्या दीपावली, महालक्ष्मी पूजन (बड़ी दीपावली)

*चंद्रमा का राशि प्रवेश कन्या, प्रातः 9:36 बजे से तुला में। ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

संक्षिप्त पंचांग
*6 पैट (गते)कार्तिक
*22 अक्टूबर 2025, बुधवार
*कार्तिक शुक्ल पक्ष रात्रि 8:27 बजे तक प्रतिपदा तत्पश्चात द्वितीया
*नक्षत्र- स्वाति
*योग-प्रीति
गोवर्धन प्रतिपदा

( पंचांग श्री रामदत्त जी पातड़ अनुसार है)
***************************************

आज का दैनिक राशिफल

मेष राशि :- दोस्तों के साथ मेलजोल बढ़ेगा।आज का दिन लाभदायर है।व्यावसायिक क्षेत्र में उच्च अधिकारीगण की कृपादृष्टि से आपकी प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा।व्यापार में आय बढ़ने और उगाही की वसूली की संभावना है।धन लाभ की भी संभावना है।

वृषभ राशि :- जीवन साथी के साथ तालमेल स्थापित होगा।उच्च अधिकारियों के साथ वाणी और व्यवहार में संभलकर चलें।शारीरिक रूप से अस्वस्थता और मानसिक चिंता बनी रहेगी।व्यापार में विघ्न की संभावना है।आर्थिक दृष्टि से भी लाभ होगा।

मिथुन राशि :- अनजाने में कोई बड़ी गलती हो सकती है।आज क्रोध और वाणी पर संयम बरतें।स्वास्थ्य भी संभालें।सरकार विरोधी प्रवृत्तियों से दूर रहें।मानसिक रूप से व्यग्रता बनी रहेगी।परिजनों के साथ कलह के प्रसंग बन सकते हैं।नकारात्मक विचारों से दूर रहें।

कर्क राशि :- समय से पहले आप का कोई भी काम न बनेगा।अपनी बारी का इंतजार करें।भागीदारों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे।मध्याह्न के बाद आपको प्रतिकूलता का अहसास होगा। सेहत खराब हो सकती है।आकस्मिक खर्च हो सकता है।साथ-साथ धन लाभ आपकी चिंता को कम कर देगा।

सिंह राशि :- संतों के दर्शन से लाभ होगा।आज दृढ़ मनोबल और आत्मविश्वास के साथ प्रत्येक कार्य को सफल बनाएं।गृहस्थ जीवन में सुख और शांति बनी रहेगी।स्वभाव में उग्रता रहेगी,इसलिए वाणी पर संयम रखें।प्रवास या पर्यटन का योग है।

कन्या राशि :- आप में भावुकता अधिक रहेगी।विद्यार्थी आज अभ्यास और करियर संबंधित विषयों में सफलता प्राप्त कर सकेंगे।घर के वातावरण में सुख-शांति बनी रहेगी।व्यवसाय में सफलता प्राप्त होगी।

तुला राशि :- पारिवारिक शांति बनाए रखने के लिए निरर्थक वाद-विवाद न करें।माता का स्वास्थ्य खराब रहेगा।धन और प्रतिष्ठा में हानि होने की आशंका है।मध्याह्न के बाद स्वभाव में भावुकता बढ़ सकती है।

वृश्चिक राशि :- आज मित्रों और प्रियपात्र के साथ भेंट होगी।छोटे से प्रवास का आयोजन हो सकता है।भाइयों के साथ संबंधों में निकटता आएगी।मध्याह्न के बाद अरुचिकर घटनाओं से मन अस्वस्थ होगा।

धनु राशि :- आज बने बनाए काम बिगड़ सकते हैं।आज क्रोध और वाणी पर संयम बरतें।नकारात्मक विचार मन में न आने दें।खान-पान में भी संयम बरतें।वैचारिक स्थिरता के साथ हाथ में आए हुए कार्यों को पूर्ण कर पाएंगे।मान-सम्मान प्राप्त होगा।

मकर राशि :- दूसरों के प्रति आकर्षित होंगे।आज का दिन शुभफलदायी है।नए कार्य का शुभारंभ करने के लिए समय अनुकूल है।परिजनों के साथ समय आनंदपूर्वक बीतेगा।धार्मिक कार्यों में खर्च होगा।धन संबंधित लेन-देन में सावधानी बरतें।

कुंभ राशि :- मेहनत का फल मिलेगा।कम समय में अधिक लाभ पाने के विचार में आप फंस न जाएं,इसका ध्यान रखें।कोर्ट-कचहरी के विषय में न पड़ें।मानसिक रूप से एकाग्रता कम रहेगी।शारीरिक स्वास्थ्य संभालें।धन सम्बंधित लेन-देन में ध्यान रखें।

मीन राशि :- अनजान लोगों पर भरोसा न करें।अपने घर और संतान संबंधी शुभ समाचार पाएंगे।पुराने और बचपन के मित्रों से भेंट के कारण मन में आनंदित रहेगा।नए मित्र भी बन सकते हैं।व्यावसायिक और आर्थिक रूप से लाभ होगा।धन खर्च हो सकता है

आपका दिन मंगलमय हो 🙏

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles