कुमाऊनी) दैनिक पंचांग/राशिफल
(कुमाऊनी) दैनिक पंचांग/rashifal
आप सभी को नमस्कार 🙏
*7 पैट(गते) माघ
*सोमवार
*20 जनवरी 2025
*विक्रम संवत- 2081
*शक संवत- 1946
*कालयुक्त नाम संवत्सर
*उत्तरायण- शिशिर ऋतु
*माघ कृष्ण पक्ष
*तिथि- षष्ठी प्रातः 9:59 तक फिर सप्तमी
*नक्षत्र हस्त
*योग सुकर्मा
*राहुकाल प्रातः 7:30 से 9:00 तक
*-सूर्योदय 7 :10
*सूर्यास्त- 5 :35
*दिशाशूल पूरव
••••••••••••••••••••••••••••••••
माघ माह के मुख्य पर्व
*14 जनवरी-मकर संक्रान्ति उतरायणी-माघ शुरु।
*17 जनवरी संकटचौथ- संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।
*21 जनवरी कालाष्टमी
*25 जनवरी षटतिला एकादशी व्रत सभी का
*27 जनवरी प्रदोष व्रत,
मास शिवरात्री व्रत
*29 जनवरी श्राद्ध और स्नान दान की मौनी अमावस्या
*1 फरवरी मासिक वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत
*2 फरवरी बसंत पंचमी
*4 फरवरी अचला सप्तमी
*5 फरवरी भीमाष्टमी दुर्गाष्टमी व्रत
*8 फरवरी भीमा एकादशी व्रत सभी का
*9 फरवरी अनध्याय द्वादशी
*10 फरवरी फलदान त्रियोदशी-प्रदोष व्रत
*11फरवरी मसंत माघको लास्ट पैट
••••••••••••••••••••••••••••••
*माघ महिना में
*विवाह मुहूर्त
*16,17,18,21,22 जनवरी और 3,4,7 फरवरी
•••••••••••••••••••••••••••••••
*जनेऊ /यज्ञोपवित
*15,16 जनवरी 7 फरवरी
••••••••••••••••••••••••••••••
*गृहप्रवेश मुहूर्त
*24 जनवरी और 6,7,8 फरवरी
•••••••••••••••••••••••••••••••••
*नीवपूजन मुहूर्त
*15,22,27,31 जनवरी और 7 फरवरी
——————————-
*व्यापार मुहूर्त
*15,20 जनवरी और 7 फरवरी
*वाहन/मशीनरी खरीदने का मुहूर्त
*15,20 जनवरी और 7 फरवरी
~~~~~~~~~~~~~~~~
*माघ माह पंचक 30 जनवरी शाम 6:35 से 3 फरवरी का रात 11:17 तक रहेंगे
*संवत्सर फल *कालयुक्त नाम संवत्सर
*अभिजित-मुहूर्त
———————————
*भद्रा- प्रातः 9:59 से रात 11:20 तक
*चंद्रमा का राशि प्रवेश
कन्या में
~~~~~~~~~~~~~~~~
कल का संक्षिप्त पंचांग
*8 पैट (गते) माघ मंगलवार
*21 जनवरी 2025
*माघ कृष्ण पक्ष दिन में 12:40 तक सप्तमी फिर अष्टमी
*नक्षत्र-चित्रा
*योग- धृति
*कालाष्टमी
*विवाह मुहूर्त
(पंचांग रामदत्तज्यू पातड़ के अनुसार है)
**************************
आज का राशिफल
मेष राशि :- आज का दिन पारिवारिक जीवन के मामले में काफी उतार चढ़ाव वाला रहेगा।आज किसी बात को लेकर जीवनसाथी से मतभेद हो सकता है।साथ ही आज वाहन का इस्तेमाल थोड़ा संभलकर करें।आज धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि अधिक रहने वाली है।जिससे आपके मन को शांति मिलेगी।
वृषभ राशि :- आज बहुत ही सावधानी के साथ काम करने की जरूरत है।आज किसी लापरवाही या गलती की वजह से परिवार में अशांति रह सकती है।घर के बड़े बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें।उनकी तबीयत आज बिगड़ सकती है।
मिथुन राशि :- आज का दिन आपके लिए लाइफस्टाइल संबंधी समस्याओं का समाधान दिलाने वाला रहेगा।आज आपका वैवाहिक जीवन थोड़ा तनाव दे सकता है।आज आप अपने जीवनसाथी से कुछ उदास हो सकते हैं।
कर्क राशि :- आपके लिए बेहद जरूरी है कि आज कोई भी योजना बनाएं लेकिन उसे गुप्त रखें।इतना ही नहीं आज आपके खर्च अधिक रहने वाले हैं।खर्च ज्यादा होने के कारण मानसिक तनाव हो सकता है।फिलहाल अपनी सेहत का ख्याल रखें और अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।
सिंह राशि :- आज किसी रचनात्मक क्रिया कलापों में हिस्सा लेना होगा।इतना ही नहीं आज आज आपकी मुलाकात भी कुछ नए लोगों से जान पहचान बढ़ेगी।जिससे आगामी समय में ये लोग आपके काम आ सकते हैं।
कन्या राशि :- आज आर्थिक स्थिति में वृद्धि हो सकती है।साथ ही आपके रुके हुए कार्यों में प्रगति आएगी।जीवनसाथी से बनाया हुआ तालमेल आपको वांछित संभल देगा।आज अपने खर्चों पर भी नियंत्रण रखें वरना आपको किसी से पैसे भी उधार लेने पड़ सकते हैं।
तुला राशि :- आपके लिए दिन पूरी तरह से पक्ष में रहने वाला है।आज नौकरी पेशा लोगों की पद प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी।यदि आप व्यवसायी है तो आपके लिए समय अनुकूल रहने वाला है।आज अपने व्यापार को गति दे तो आपको मन मुताबिक लाभ होगा।
वृश्चिक राशि :- आज का दिन निवेश और विदेश के मामले में अचानक सफलता का समाचार दिलाएगा।आज आपकी आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी रहने वाली है।आपके सुख साधनों में वृद्धि होगी।
धनु राशि :- आज का दिन उच्चाधिकारियों के मध्य योजनाओं को गति देने पर विचार विमर्श किया जा सकता है।इसके अलावा आज का दिन भूमि भवन संबंधी कार्य व्यवसाय लाभदायक रहेगा।आपके स्वास्थ्य सेहत ठीक रहेगी।
मकर राशि :- आपके लिए आज का दिन वांछित और गुणात्मक परिवर्तन दिलाने वाला रहेगा।आज कुछ क्रीड़ा व शैक्षिक क्षेत्रों में किसी सफल शख्सियत से प्रभावित होंगे।आज आपको अपनी संतान की तरफ से कोई शुभ और अच्छा समाचार प्राप्त हो सकता है।
कुंभ राशि :- आज का दिन पूंजी निवेश के लिए अनुकूल नहीं दिखाई दे रहा है।यदि आप किसी कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करने का विचार बना रहे हैं तो उसकी जांच निजी स्तर पर कर लें।वरना आपको हानि हो सकती है।आज घरेलू कलह और व्यापारिक कामकाज को लेकर आपको तनाव रहेगा।
मीन राशि :- आज का दिन किसी नई शुरुआत के लिए बेहतर है।आज आप किसी नए कामकाज की शुरुआत कर सकते हैं।अपने सामाजिक जीवन में मित्रों के साथ निजी या गुप्त रहस्यों का हल निकाल सकते हैं।
आपका दिन मंगलमय हो 🙏