(कुमाऊनी) दैनिक पंचांग/राशिफल

खबर शेयर करें -

(कुमाऊनी) दैनिक पंचांग/राशिफल

आप सभी को नमस्कार 🙏
*4 पैट (गते) माघ
*शुक्रवार
*17 जनवरी 2025

*भारत माता की जै🇮🇳
*-इष्ट देवाय नम
*-विक्रम संवत- 2081
*-शक संवत – 1946
*कालयुक्त नाम संवत्सर
*उत्तरायण- शिशिर ऋतु
*माघ कृष्ण पक्ष
*तिथि – चौथि कल 5:30 तक फिर पंचमी
*नक्षत्र मघा
*योग सौभाग्य
*-राहुकाल दिन में 10:30 से 12:00 तक।
*सूर्योदय 7 :11
*-सूर्यास्त 5 :32
*दिशाशूल पश्चिम
••••••••••••••••••••••••••••••••
माघ – माह के मुख्य पर्व
*14 जनवरी-मकर संक्रान्ति (संग्रान) उतरायणी–माघ शुरु
*17 जनवरी संकटचौथ- संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।
*21 जनवरी कालाष्टमी
*25 जनवरी षटतिला एकादाशी व्रत सभी का ।
*27 जनवरी प्रदोष व्रत
और मास शिवरात्री व्रत।
*29 जनवरी श्राद्ध की और स्नान दान की मौनी अमावस्या
*1 फरवरी मासिक वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।
*2 फरवरी बसंत पंचमी
*4 फरवरी अचला सप्तमी
*5 फरवरी भीमाष्टमी- दुर्गाष्टमी व्रत।
*8 फरवरी भीमा एकड़ाही व्रत सभी का।
*9 फरवरी अनध्याय द्वादशी
*10 फरवरी फलदान तिरोदशी-प्रदोष व्रत
*11फरवरी मासान्त माघ लास्ट पैट
••••••••••••••••••••••••••••••
*माघ माह में
*विवाह मुहूर्त
*16,17,18,21,22 जनवरी और 3,4,7 फरवरी
•••••••••••••••••••••••••••••••
*जनेऊ (यज्ञोपवित)
*15,16 जनवरी 7 फरवरी
••••••••••••••••••••••••••••••
*गृहप्रवेश मुहूर्त
*24 जनवरी और 6,7,8 फरवरी
•••••••••••••••••••••••••••••••••
*खड़सिल नींवपूजन मुहूर्त
*15,22,27,31 जनवरी और 7 फरवरी
——————————-
*व्यापार मुहूर्त
*15,20 जनवरी और 7 फरवरी
*वाहन/मशीनरी खरीदने का मुहूर्त
*15,20 जनवरी और 7 फरवरी
~~~~~~~~~~~~~~~~
*इस माह पंचक-30 जनवरी 6:35 से 3 फरवरी का रात 11:17 तक रहेंगे
*संवत्सर फल *कालयुक्त नाम संवत्सर
———————————
*दिन मे 12:00 से 12:41
*संकटचौथ व्रत
*विवाह का मुहूर्त आज
*चंद्रमा का राशि प्रवेश
सिंह में।

~~~~~~~~~~~~~~~~

संक्षिप्त पंचांग
*5 पैट (गते) माघ
*शनिवार
*18 जनवरी 2025
*माघ कृष्ण पक्ष रविवार सुबह 7:31 तक पंचमी फिर षष्ठी
*नक्षत्र-पूर्वा फाल्गुनी
*योग- शोभन
*******************

आज का राशिफल

मेष राशि :- आज का दिन व्यापारिक मामलों में अनकूल रहेगा।आप महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत कर सकते हैं।साझेदारी में कार्यों को लेकर सावधान रहें।माता-पिता के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे और उनकी मदद से कई कार्य पूरे होंगे।

वृषभ राशि :- आज आपका कार्य कौशल देखने लायक होगा।नई-नई योजनाओं के क्रियान्वन पर ध्यान केंद्रित रहेगा।बेहतर निवेश के लिए तुरंत कदम उठाएं।बिना वजह के खर्चों पर आपको ध्यान देना होगा अन्यथा बाद में आपको परेशानी हो सकती है।

मिथुन राशि :- आज आपकी ऊर्जा,करिश्मा और प्रभावशीलता शीर्ष स्तर पर बने हुए हैं।उदर विकार,पित्त विकार या ब्लड प्रेशर परेशान कर सकता है।कार्यक्षेत्र में विरोधियों पर आप जीत हासिल करेंगे।नया वाहन खरीदने में सफल होंगे।

कर्क राशि :- आज स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों से जुझना पड़ सकता है।घरेलू और कार्यक्षेत्र के काम की वजह से निरंतर भागदौड़ की स्थितियां बन सकती हैं।आध्यात्मिक बने रहना आपके लिए लाभदायक रहेगा।लव लाइफ में आपका रिश्ता मजबूत होगा।

सिंह राशि :- आज आप उर्जा से भरे रहेंगे और कुछ नए साहसिक कदम उठाएंगे।सामाजिक कार्यों को करने से आपकी लोकप्रियता में वृद्धि होगी।इससे विरोधी पक्ष तिलमिला जाएगा।असंतुलित भोजन करने के आदत आपकी स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ा सकता है।

कन्या राशि :- आज आप आत्मसुधार और विकास पर कुछ धन खर्च कर सकते हैं।जीवनसाथी से संबंधों में किसी बात पर पर कटुता आ सकती है,जिस कारण मन परेशान रहेगा।विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगेगा,जिससे शिक्षा में अच्छे परिणाम की प्राप्ति होगी।

तुला राशि :- आज मकान और जमीन के सौदों से अच्छे मुनाफे की संभावना दिखाई दे रही है।व्यवसाय हो या नौकरी दोनो ही क्षेत्र में उन्नति के द्वार खुलेंगे।घर की साज-सज्जा पर धन खर्च होगा और पारिवारिक जीवन में संतुष्टि रहेगी।

वृश्चिक राशि :- आज आप कामकाज को अत्यंत युक्ति संगत व सुचारु करेंगे।स्वास्थ्य का ध्यान रखें।कुछ सामाजिक या धार्मिक सेवा के कार्य भी किए जा सकते हैं।कार्यक्षेत्र में आपका किसी से दिल लग सकता है।निजी जीवन में भी खुशियां आएंगी।

धनु राशि :- आज घर,गृहस्थी और दाम्पत्य जीवन से संबंधित मामलों का तनाव ठीक होगा।नए कार्यों में मित्र वर्ग से वांछित सहयोग मिलेगा।नौकरी में बदलाव की योजना सफल होगी,कोई बड़ा अवसर आपको मिल सकता है।धार्मिक क्रियाकलापों में आपका मन लगेगा।

मकर राशि :- आज किसी सरकारी काम के बन जाने से मानसिक तनाव कम होगा।संतान से संबंधित समस्याएं भी काफी कम हो जाएंगी।राजकीय कार्यों में लाभ होगा।किसी धार्मिक संस्था से जुड़े सकते हैं और सामाजिक कार्यों को करने में भी मन लगेगा।

कुंभ राशि :- आज भाग्य और धर्म आदि बातों पर ध्यान केंद्रित होगा।आजीविका के क्षेत्र में एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा।दोस्तों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे और जीवन में खुशियां आएंगी।भाई-बहनों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे।

मीन राशि :- आज कहीं बाहर जाने योग हैं।जीवन में कोई बड़ा परिवर्तन लाने के लिए आप किसी विशेष तकनीक का इस्तेमाल करेंगे,जो भविष्य की योजनाओं के लिए लाभप्रद होगा।जीवनसाथी के साथ अच्छे संबंध रहेंगे और उनसे लाभ भी होगा।

आपका दिन मंगलमय हो 🙏

Ad
Ad
Ad Ad Ad Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles