(कुमाऊनी) दैनिक पंचांग/राशिफल

खबर शेयर करें -

(कुमाऊनी) दैनिक पंचांग/राशिफल

आप सभी को नमस्कार🙏
*28 पैट(गते) पूस
*शनिवार
*11 जनवरी 2025
🇮🇳 भारत माता की जै

*विक्रम संवत- 2081शक संवत- 1946
*कालयुक्त नाम संवत्सर
*दक्षिणाय- हेमंत ऋतु
*पूस शुक्ल पक्ष * तिथि द्वादशि प्रातः
8:22 तक फिर त्रियोदशी
* नक्षत्र रोहणी
* योग शुक्ल
* राहुकाल रात्तै 9:00 से 10:30 तक
* सूर्योदय- 7 :12
* सूर्यास्त- 5 :27
* दिशाशूल पूरव

••••••••••••••••••••••••••••••••
*3 जनवरी मासिक वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।
*7 जनवरी दुर्गाष्टमी व्रत।
*10 जनवरी पुत्रदा एकदशि व्रतसब्बौको।
*11 जनवरी प्रदोष व्रत।
*13जनवरी पर्व और व्रत पूर्णमासी, मासान्त पूस माह का लास्ट पैट।

———————————
* दिन में 11:58 से 12:39*
* प्रदोष व्रत ~~~~~~~~~~~~~~~~
कल का संक्षिप्त पंचांग
29 पैट (गते) पूस(रविवार)

* 12 जनवरी 2025
* पूस शुक्ल पक्ष 5:03 तक चतुर्दशी फिर पूर्णमासी
* नक्षत्र– मृगशिरा
* योग- ब्रह्म
**************************

आज का राशिफल

मेष राशि :- आज का दिन बेहद खास रहेगा।आज आपकी मुलाकात अपनी किसी बहुत पुराने दोस्त से हो सकती है।लेकिन ध्यान रहे कि आप विपरीत जेंडर से उचित दूरी बनाये रखे अन्यथा किसी मुसीबत में पड़ सकते है।

वृषभ राशि :- आज थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत होगी।कार्यस्थल पर किसी से उलझें नहीं वरना आपके लिए कोई परेशानी खड़ी हो सकती है।इसलिए आज किसी के भी साथ अनावश्यक बातचीत न करें।घर परिवार में आज खुशी का माहौल रहेगा।

मिथुन राशि :- आज पूरा धैर्य बनाकर रखना होगा।आज क्रोध करने से बचें नहीं तो हानिकारक साबित हो सकता है।इसलिए किसी की बात का जबाव देते समय सावधानी बरतें।आज किसी भी काम को लेकर अधिक जोखिम न उठाएं।

कर्क राशि :- आज कामकाज में काफी ज्यादा व्यस्त रहने वाले हैं।आपको अपनी आर्थिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किसी से उधार भी लेना पड़ सकता है।इसलिए आज अपनी इच्छाओं पर काबू रखें।वही आपके लिए फायदेमंद रहेगा।बुरी आदतों से खुद को दूर रखें।

सिंह राशि :- आज का दिन घर परिवार में माहौल बहुत ही अनुकूल रहने वाला है।जिन लोगों को धन की आवश्यकता है या जो लोग वित्तीय सहायता पाना चाहते हैं।उनके लिए समय बहुत अच्छा रहने वाला है।इसलिए आप इस दिशा में आज आप प्रयास कर सकते हैं।

कन्या राशि :- आपके लिए आज का दिन बड़ी सफलता दिलाने वाला रहेगा।जो लोग नौकरी ढूंढ रहे हैं उन लोगों को आज नया रास्ता दिखाई देगा।आज आपसे कोई नौकरी दिलवाने का वादा कर सकता है,जो अपनी बात पर खरा साबित होगा।आज किसी बात को लेकर भी अति लोभ से बचें।

तुला राशि :- आज पदोन्नति के कई अच्छे अवसर मिलने की संभावना है।आज अपनी बुद्धि का अच्छा इस्तेमाल करेंगे।जिससे आप किसी तरह की परिस्थितियों का हल निकालने में कामयाब रहेंगे।

वृश्चिक राशि :- अविवाहित हैं उनके लिए विवाह के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे।विद्यार्थी वर्ग के लोगों के लिए समय काफी अच्छा रहेगा।आज वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अपने भविष्य को लेकर कोई अहम फैसले लेने में भी कामयाब रहेंगे।

धनु राशि :- आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है।आज विद्यार्थी वर्ग समय का सदुपयोग करने में सक्षम रहेंगे।वाहन ध्यान पूर्वक चलाए।स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

मकर राशि :- आज आप अपने भविष्य को लेकर भी काफी चिंतित रहेंगे और आगे के भविष्य को लेकर योजना बनाएं।लेकिन कोई भी फैसला लेने से पहले किसी बड़े या अनुभवी की सलाह लेना बहुत आवश्यक है।नहीं तो नुकसान हो सकता है।

कुंभ राशि :- आज का दिन जीविका के मामले में लाभ के अवसर दिलाएगा।आप अपनी मधुर बोली से संबंधों को मजबूत बनाएंगे।लेकिन खुद पर आलस्य को हावी न होने दें।क्योंकि यह आपके महत्वपूर्ण कार्यों में रुकावट पैदा कर सकता है।इसलिए सुबह उठकर योगा करें।

मीन राशि :- आज आपके महत्वपूर्ण कार्य बनने की संभावना है।साथ ही आज आपको जीवनसाथी का भावनात्मक सहयोग मिलेगा।आज आपको किसी बाहरी व्यक्ति से लाभ प्राप्त हो सकता है।

आपका दिन मंगलमय हो 🙏

Ad
Ad
Ad Ad Ad Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles