गरीबो के मसीहा बने समाजसेवी कुलदीप रावत आपदा पीडित 45 परिवारो को बाटे 10 – 10 हजार रूपये की धनराशि सबका आशीर्वाद मिला रावत को

खबर शेयर करें -

गरीबो के मसीहा बने समाजसेवी कुलदीप रावत आपदा पीडित 45 परिवारो को बाटे 10 – 10 हजार रूपये की धनराशि सबका आशीर्वाद मिला रावत को

हरीश चन्द्र

खबर है रूद्रप्रयाग जिले से आपको बता दे कि केदार घाटी के अगस्त्यमुनि ब्लॉक में व तहसील बसुकेदार के ताल जामण, बडेथ, डूंगर,पाटियू छेनागाड, भटवाडी और बसुकेदार का क्षेत्र भ्रमण करने पर समाजसेवी व गरीबो के मसीहा कुलदीप रावत ने हर एक गाव के क्षेत्र भ्रमण करके के आपदा पीडित 45 परिवारो को 10-10 हजार रुपये की धनराशि व राशन सामाग्री वितरित की गई आपको बता दे कि केदारघाटी में कुलदीप रावत का नाम बहुत चर्चित है जिन्होंने पहले भी कही गरीब परिवारों की लडकियों की शादी और परिवार की सहायता की गई है।

बता दे कि एक बार समाजसेवी कुलदीप रावत द्वारा केदारनाथ विधानसभा से विधायक का भी चुनाव लडा गया है जो कि शानदार तरह से लगा गया है अगर समाज सेवी व गरीबो के महीसा कुलदीप रावत की बात करे तो उन्होंने अब तक उत्तराखंड व रूद्रप्रयाग जिले और केदारनाथ विधानसभा में कही गरीव व हर एक आम जनमानस की मददत अब तक वे कर चुके है गरीबो के मसीहा व समाजसेवी कुलदीप रावत ने बताया कि उनका प्रयास हमेशा से एक ही रहा है कि व केदारघाटी व उत्तराखंड और रुद्रप्रयाग जिले के हर एक परिवार व हर एक आम जनमान के साथ व सहयोग में खडे व साथ रहेगे विशेष बात तो यह है कि भारतीय जनता पार्टी में उन्हें न कोई पद मिलने पर भी व अपनी तरफ से इस आपदा में सहयोग कर रहे है जबकि अबतक व लगभग 4.50000बाट चुके है और उनका प्रयास आगे भी जारी रहेगा इस मौके पर अमित मैखंडी जिला पंचायत सदस्य त्रियुगीनारायण
शांति प्रसाद चमोला ज्येष्ठ प्रमुख विकासखंड अगस्तयमुनी
वीरेंद्र बिष्ट पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष
विराट भट्ट पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि
अरविन्द राणा सामाजिक कार्यकर्ता रहे

Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles