रुद्रप्रयाग: विकासखंड ऊखीमठ सभागार में ब्लॉक प्रमुख समेत क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने किया शपथ ग्रहण

रुद्रप्रयाग: विकासखंड ऊखीमठ सभागार में ब्लॉक प्रमुख समेत क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने किया शपथ ग्रहण
हरीश चन्द्र
ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दे कि शुक्रवार को विकासखंड ऊखीमठ ब्लॉक सभागार में कुल 27 क्षेत्र पंचायत सदस्य व ब्लॉक प्रमुख पंकज शुक्ला ने ली शपथ ग्रहण बता दे कि 27 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से कनिष्ठ प्रमुख प्रदीप त्रिवेदी व जेष्ठ प्रमुख राकेश नेगी ने भी शपथ लेते हुये क्षेत्र व गांव में विकास कार्यो को करने का मन बनाया बता दे कि शुक्रवार को विकासखंड ऊखीमठ के ब्लॉक सभागार में उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला के तत्वाधान में सभी सदस्य व कनिष्ठ जेष्ठ और ब्लॉक प्रमुख को शपथ दिलाई वही ब्लॉक प्रमुख पंकज शुक्ला ने बताया कि मेरा एक ही इरादा है कि में विकासखंड ऊखीमठ के अपने हर क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य करू साथ ही अपने हर एक गांव तक अपनी अपना विकास कार्य करू और सरकार की योजनाओं का हर घर तक लाभ पहुचाओं साथ ही बताया कि आज से में शपथ लेता हू कि में हर एक गाव व हर एक परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुचाने में पूरा प्रयास करूगा और साथ ही हर एक गरीब व्यक्ति और हर एक आम जनमानस की सहायता करूगा इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अनुष्का क्षेत्र पंचायत सदस्य मनीष बगवाडी, उमा शंकर नौटियाल व समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य मोजूद रहें

