कोटाबाग ब्लॉक गुरुवार को 118 पदों पर विक्रय हुए आवेदन


कोटाबाग ब्लॉक गुरुवार को 118 पदों पर विक्रय हुए आवेदन
पहले दिन कोटाबाग ब्लॉक में 87 प्रत्याशियों ने जमा किये आवेदन पत्र
कालाढूंगी(नैनीताल)। कोटाबाग त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया के तहत 3 जुलाई दिन गुरुवार को कोटाबाग ब्लॉक में निर्वाचन हेतु प्रपत्रों का विक्रय होने के साथ जमा भी हुए, इस दौरान कोटाबाग ब्लॉक में ग्राम प्रधान पद पर 46, क्षेत्र पंचायत पद पर 25 वार्ड मेंबर पद पर 47 आवेदन विक्रय हुए, जबकि 87 प्रत्याशियों ने पहले दिन अपने आवेदन जमा किए।
इस प्रक्रिया के दौरान ब्लॉक में नोडल अधिकारी रेखा कोहली, व्यवस्थाओं का जायजा लिया वही रिटर्निंग ऑफिसर मनोज गंगवार अधिशासी अभियंता जल संस्थान, ने बताया कि नामांकन की प्रकिया 5 जून तक जारी रहेगी।डॉ श्वेता सैनी खंड विकास अधिकारी कोटाबाग, सभी ए आ रो एवं विकासखंड के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे वही सुरक्षा की दृष्टि से एस, आई,कृष्ण गिरी के नेतृत्व में पुलिस कर्मी मौजूद रहे।



