हल्द्वानी: 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य समापन, जानिये कैसे होगी स्टेडियम में आपकी एंट्री, नहीं तो होगी भारी दिक्कत

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य समापन, जानिये कैसे होगी स्टेडियम में आपकी एंट्री, नहीं तो होगी भारी दिक्कत

हल्द्वानी। 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन का भव्य कार्यक्रम इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में शुक्रवार यानी 14 फरवरी को आयोजन होना है। जिसमें खेल विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा आमंत्रित अतिथियों को बुलाया गया है। जिसमें अतिथियों के आमंत्रण के चार प्रकार के निमंत्रण निर्गत किए गए हैं।

वीवीआईपी के लिए कार पास के साथ रेड कार्ड जारी किया गया है, मीडिया के लिए ब्लू कार्ड जारी किया गया है, आमंत्रित किए गए अन्य लोगों के लिए पर्पल यानी (बैगनी कार्ड) जारी किया गया है, और इसके अलावा बसों के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्र से आने वाले पहले से चिन्हित लोगों के लिए रिस्ट बैंड यानी हाथ की कलाई में लगा हुआ बैंड जारी किया गया है। स्टेडियम की क्षमता के अनुसार सभी प्रकार के आमंत्रित सदस्यों को निमंत्रण पहुंचा दिए गए हैं और बिना इनके किसी भी प्रकार की कोई एंट्री नहीं है। कोई भी व्यक्ति समापन कार्यक्रम में परेशान ना हो इसके लिए जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन ने फूल प्रूफ प्लान तैयार किया है। इसके अलावा शटल सेवा, पार्किंग सेवा के साथ-साथ अतिथियों के प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा गया है।

कार्ड धारक ध्यान दे. आपकी एंट्री किस गेट से होगी

सिटी मजिस्ट्रेट AP वाजपेई ने बताया कि VVIP मेहमानों को रेड कार्ड और वाहन पास* देकर आमंत्रित किया गया है। जिनके वाहन इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के गेट नंबर 1 (यानी हेलीपैड के बगल में स्टेडियम का मेन गेट) से प्रवेश होगा और वहां उनको ड्रॉपिंग पॉइंट तक छोड़कर वाहन वापस अलग अलग VVIP की पार्किंग में खड़े होंगे, उचित होगा कि VVIP मेहमान ड्राइवर लेकर आएं। यद्यपि VVIP मेहमानों के लिए VVIP पर्किंगों से इंनोवा शटल की भी व्यवस्था है

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles