कुमाऊनी दैनिक पंचांग/ जानें अपनी राशियों पर नव संवत्सर, क्या कहती हैं 12 राशियां


कुमाऊनी दैनिक पंचांग/ जानें अपनी राशियों पर नव संवत्सर
*18 पैट (गते) चैत्र
*31 मार्च 2025, सोमवार
*इष्ट देवाय नमः
आप सभी को नमस्कार 🙏
*विक्रम संवत- 2082
*शक संवत- 1947
*सिद्धार्थी नाम संवत्सर
*उत्तरायण- बसंत ऋतु
*चैत शुक्ल पक्ष
*तिथि – द्वितीया प्रातः 9:11 तक तत्पश्चात तृतीया
*नक्षत्र अश्विनी
*योग वैधृति
*राहुकाल प्रातः 7:30 से 9:00 तक।
*सूर्योदय- 6 :05
*सूर्यास्त- 6 :25
*दिशाशूल पूरव
*चैत-मासफल
*ओलावृष्टि और अग्निकांड की संभावना तथा अकाल की स्थिति, अनाज मूंगफली और तेला के दामों में स्थिरता रहेगी।
••••••••••••••••••••••••••••••••
*चैत्र माह के मुख्य पर्व
*14 मार्च-मीन संक्रान्ति ( देली पूजन संक्रांति) चैत्र शुरु।पर्व कि फाल्गुनी पूर्णमासी
*15 मार्च छलड़ी
*16 मार्च होली का टीका
*17 मार्च मासिक संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।
*22 मार्च शीतलाष्टमी
*25 मार्च पापमोचनी एकादशी व्रत स्मार्त ।
*26 मार्च पापमोचनी एकादशी व्रत वैष्णव।
*27 मार्च प्रदोष व्रत-शिवरात्रि व्रत
*29 मार्च श्राद्ध और स्नान, दान पूर्णवत्सरी अमावस्या
*30 मार्च चैत्र नवरात्रि शुरु नवसंवत्सर
*1अप्रैल मासिक वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।
*5 अप्रैल महाष्टमी ।
*6अप्रैल रामनवमी
*8 अप्रैल कामदा एकादशी व्रत सभी का।
*10 अप्रैल- प्रदोष व्रत।
*12 अप्रैल पर्व और व्रत महाचैत्री पूर्णमासी
*13 अप्रैल-मसंत चैतको लास्ट पैट
••••••••••••••••••••••••••••••••
चैत महिना मेंब्या (विवाह) मुहूर्त
•••••••••••••••••••••••••••••••••
*जनेऊ (यज्ञोपवित), 2,7,9 अप्रैल
•••••••••••••••••••••••••••••••••
*गृहप्रवेश मुहूर्त
•••••••••••••••••••••••••••••••••
*खड़सिल (नींवपूजन) मुहूर्त
——————————————
*व्यापार मुहूर्त- 2,3,7,10 अप्रैल
*वाहन/मशीनरी खरीदारी मुहूर्त, 2 अप्रैल
~~~~~~~~~~~~~~~~* इस माह पंचक-26 मार्च अपराह्न 3:13 से 30 मार्च अपराह्न 4:35 तक रहेंगे
*संवत्सर फल *सिद्धार्थी नाम संवत्सर है
इस वर्ष धन-धान्य की खूब बढ़ोत्तरी होगी।राजभय,अग्निभय तथा चोरी,तस्करी बढ़ेगी, व्यापार में जमाखोरी बढ़ेगी गैरस व रस पदार्थों में कमी।
*अभिजित-मुहूर्त
*प्रातः 11:50 से अपराह्न12:39
*चैत्र बासंतिक नवरात्र- द्वितीया और तृतीया (द्वितीया क्षय होने के कारण तृतीया का नवरात्र भी आज ही माना जाएगा)- मत्यस्य जयंती
*चंद्रमा का राशि प्रवेश मेष में। ~~~~~~~~~~~~~~~~
संक्षिप्त पंचांग
*19 पैट (गते) चैत्र, मंगलवार
*1 अप्रैल 2025
*चैत्र शुक्ल पक्ष रात्रि 2:33 तक चतुर्थी फिर पंचमी
*नक्षत्र-भरणी
*योग-विषकुंभ
*चैत्र बासंतिक नवरात्र की चतुर्थी-मासिक वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत
*भद्रा- अपराह्न 4:05 से रात्रि 2:33 तक
(पंचांग श्री रामदत्त जी पातड़ाका अनुसार है)
आप सभी को हिन्दू नव संवत्सर एवं वासंतिक नवरात्र की बधाई एवं शुभकामनाएं 🙏




