विधायक सुमित हृदयेश ने गैरसैंण विधानसभा सत्र में छात्र की मौत मामले में पुलिस कार्य प्रणाली पर उठाए सवाल, तब आई खाकी हरकत में

खबर शेयर करें -

विधायक सुमित हृदयेश ने गैरसैंण विधानसभा सत्र में छात्र की मौत मामले में पुलिस कार्य प्रणाली पर उठाए सवाल, तब आई खाकी हरकत में, एक आरोपी भेजा जेल

हल्द्वानी। जनपद के नामी गिरामी बड़े स्कूल में पढ़ने वाले छात्र के साथ मारपीट और आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आखिरकार पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

विदित हो कि बीते 9 अगस्त को छात्र के वाहन से कुछ लोगों को टक्कर लग गई थी। इस पर कुछ युवकों ने छात्र के साथ मारपीट की और उसकी गाड़ी भी तोड़ी तथा छात्र को आत्महत्या के लिए उकसाया, इसके बाद छात्र ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

पुलिस ने इस मामले में रेहान, स सरफराज, नसीम, कृष्णा और तनिष्क के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही थी। वही हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने गैरसैंण विधानसभा सत्र में भी इस मामले में सवाल उठाकर पुलिस की कार्यशाली पर बड़े सवाल खड़े किए थे। ऐसे में भारी दबाव के चलते पुलिस ने  एक आरोपी रेहान को यूपी के रामपुर से गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जायेगी।

राजकीय शिक्षक संघ, उत्तराखंड ने विधायक सुमित से उनके आवास पर की मुलाकात

राजकीय शिक्षक संघ, उत्तराखण्ड के शिष्टमंडल ने विधायक सुमित हृदयेश से उनके आवास पर मुलाकात की। शिष्टमंडल ने अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर एक ज्ञापन प्रस्तुत किया और सदन में उनकी आवाज़ उठाने का अनुरोध किया।

विधायक सुमित हृदयेश ने शिष्टमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक हमारे समाज की नींव हैं, और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए वे पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। विधायक ने यह भी कहा कि वे सदन में शिक्षकों के हितों की आवाज़ बुलंद करेंगे और उनके लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करेंगे। इस दौरान राजकीय शिक्षा संघ के ज़िलाध्यक्ष डा.विवेक पाण्डे, रेखा धनिक, गिरीश चन्द्र जोशी, संगीता जोशी, त्रिलोक चन्द्र बृजवासी, गिरीश चन्द्र कांडपाल, हिमांशु पांडेय, डा.दिनेश जोशी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles