काठगोदाम पुलिस ने 02 अलग-अलग मामलों में दो नशा तस्कर किये गिरफ्तार कुल 103 पाउच/पव्वे मसालेदार देशी शराब बरामद

काठगोदाम पुलिस ने 02 अलग-अलग मामलों में दो नशा तस्कर किये गिरफ्तार कुल 103 पाउच/पव्वे मसालेदार देशी शराब बरामद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सघन चैकिंग अभियान चलाने एवं तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में प्रकाश चंद्र SP सिटी हल्द्वानी व नितिन लोहनी CO हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा पंकज जोशी, थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में काठगोदाम पुलिस टीम द्वारा दो अलग-अलग मामलों में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
*पहला मामला
पुलिस टीम द्वारा नेपाली बस्ती को जाने वाली पुलिया, काठगोदाम से कुंवर सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह, निवासी: बागजाला, नेपाली बस्ती, गोलापार, काठगोदाम, जनपद नैनीताल के कब्जे से 51 पाउच माल्टा मार्का मसालेदार देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया है। उक्त के विरुद्ध मुकदमा 79/2025, धारा: 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*पुलिस टीम-
1. कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह
2. कांस्टेबल प्रेम प्रकाश
*दूसरा मामला –
पुलिस टीम द्वारा टीनशेड के पास खाली प्लॉट, काठगोदाम से सुरेश बिष्ट पुत्र मोहन सिंह निवासी: गोकुल नगर, टीनशेड, नैनीताल के कब्जे से 52 पव्वे किन्नू मार्का मसालेदार देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया है। उक्त के विरूद्ध मुकदमा संख्या: 80/2025 धारा: 60 Excise Act पंजीकृत किया है।
पुलिस टीम
1. कांस्टेबल भानु प्रताप
2. कांस्टेबल अशोक रावत

