कानपुर(उत्तर प्रदेश):  DM आवास परिसर में महिला का मिला कंकाल, अब शहर के सभी जिम ट्रेनरों का होगा पुलिस वेरिफिकेशन

खबर शेयर करें -

कानपुर(उत्तर प्रदेश):  DM आवास परिसर में महिला का मिला कंकाल, अब शहर के सभी जिम ट्रेनरों का होगा पुलिस वेरिफिकेशन

कानपुर में एक जिम ट्रेनर ने जिस तरह महिला की हत्या कर उसका शव हाई सिक्योरिटी जोन माने जाने वाले डीएम आवास परिसर में दफना दिया, अब पुलिस इस मामले से सबक लेते हुए चौकन्ना हो गई है. कानपुर के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने आदेश दिया है कि शहर के सभी जिम और जिम ट्रेनरों का वेरिफिकेशन किया जाए।

कानपुर में जिम ट्रेनर ने जिस तरह महिला को मारकर डीएम आवास परिसर में दफना दिया. इस घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी. हालांकि पुलिस की ओर से कहा गया है कि ये शव डीएम आवास परिसर में नहीं, बल्कि पड़ोस के क्लब के पास मिला है। इस वारदात के सामने आने के बाद ज्वाइंट पुलिस कमिश्रनर ने आदेश दिए हैं कि शहर में जितने भी जिम और जिम ट्रेनर हैं, उन सभी का पुलिस वेरिफिक होगा।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles