कामाक्षी करेगी राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में प्रतिभाग

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड, अल्मोड़ा। राजकीय इंटर कालेज मनान की कक्षा 9वीं। की छात्रा कामाक्षी जोशी ने जनपद स्तर पर आयोजित बिज्ञान संगोष्ठी में द्वितीय स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर की संगोष्ठी हेतु चयननित हुआ है। आर्य कन्या इंटर कालेज अल्मोडा में विगत 23 अगस्त को आयोजित जिला स्तरीय बिज्ञान संगोष्ठी मे कृतिम बुद्धिमत्ताःसाम्भव्यता और सरोकार बिषय पर कामाक्षी जोशी ने जिला स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया।

इसी क्रम में अब कामाक्षी राज्य स्तर की विज्ञान संगोष्ठी मे प्रतिभाग करेगी। कामाक्षी जोशी की इस उपलब्धि पर राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा0 संजय पांडे, शिक्षक विनय साह, भारत भुषण छिम्वाल, बंसती आर्या, गोपाल भोज, दीपा रावत,  विनीता जोशी, भरत बिष्ट सहित आदि ने खुशी जाहिर की तथा छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Ad
Ad
Ad Ad Ad Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles