पत्रकार समीर परवेज वने जसपुर व्यापार मंडल के मीडिया प्रभारी

Ad
खबर शेयर करें -

पत्रकार समीर परवेज वने जसपुर व्यापार मंडल के मीडिया प्रभारी

प्रदेश के पत्रकार संगठन एनयूजे, समाजिक संगठन पब्लिक एकता वैलफेयर सौसाइटी एवं पैगाम ए अमन संस्था के प्रचार मंत्री की भी सम्भाल रहे है जिम्मेदारी

जसपुर। जसपुर के फन टीवी न्यूज़ के सम्पादक एवं हिन्दी खबर न्यूज़ के संवाददाता समीर परवेज को जसपुर व्यापार मंडल का मीडिया प्रभारी बनाया गया है। सोमवार को जसपुर के स्वागत मंडप मे आयोजित व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण कार्यक्रम मे समस्त कार्येकरिणी के साथ पत्रकार समीर परवेज को मीडिया प्रभारी के पद पर मनोनीत किया गया तथा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

वही व्यापार मंडल का मीडिया प्रभारी वनने पर पत्रकार समीर परवेज ने सभी व्यापार मंडल के शीर्ष नेतृत्व त्रिलोक अरोरा, निकेश अग्रवाल, सतीश अरोरा, हरिओम सिंह तथा समस्त कार्यकारिणी का आभार व्यक्त किया। और अपनी जिम्मेदारी को कर्तव्य के साथ निर्वहन करने की बात कही। वही उनके मनोनयन पर उन्हे उनके शुभचिंतको ने फोन पर और सोशल मीडिया पर बधाई दी। यहॉ आपको बता दे कि पत्रकार समीर परवेज प्रदेश के पत्रकार संगठन एनयूजे, नगर के समाजिक संगठन पब्लिक एकता वैलफेयर सौसाइटी (पैवेस) एवं पैगाम ए अमन संस्था के प्रचार मंत्री की जिम्मेदारी भी सम्भाल रहे है।

Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles