जोधपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस प्रशासन सहित गुप्तचर एजेंसियां पूरी तरह सक्रिय…. देखें वीडियो


जोधपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस प्रशासन सहित गुप्तचर एजेंसियां पूरी तरह सक्रिय…. देखें वीडियो
जोधपुर। जोधपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी। राजस्थान के अन्य जिलों की तरह जोधपुर कलेक्ट्रेट को भी अब बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस तरह की धमकी मिलने के बाद कलेक्टर में सनसनी फैल गई। ई-मेल के जरिए दी गई धमकी में आज 3:30 बजे कलेक्टर परिसर को उड़ाने की चेतावनी के बाद पुलिस प्रशासन के साथ गुप्तचर एजेंसिया पूरी तरह सक्रिय हो गई।
कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर जवाहर चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जैसे ही ईमेल की सूचना सीआईडी के माध्यम से मिली है उसके बाद जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन और गुफ्तचर विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों ने पूरे कलेक्टर की जांच पड़ताल की है।
उन्होंने बताया कि जोधपुर के कलेक्टर कार्यालय के अंदर डॉग स्क्वायड से लेकर सीआईडी के अधिकारियों और सिपाहियों ने पूरी तरह से इलाके को तलाश कर लिया है,किसी प्रकार का कोई बम नहीं मिला है,अब हर कोई 3:30 बजने को लेकर आशंकित है,कि क्या कोई धमाका होता है या अन्य जिलों में जिस तरीके धमकी कोरी भभकी थी यह धमकी भी गीदड़ भभकी ही निकलती है।



