संयुक्त रामलीला कमेटी ऊखीमठ द्वारा रविवार को किया गया रामलीला सम्बंधित सामग्री का निरीक्षण

खबर शेयर करें -

संयुक्त रामलीला कमेटी ऊखीमठ द्वारा रविवार को किया गया रामलीला सम्बंधित सामग्री का निरीक्षण

हरीश चन्द्र

ऊखीमठ(रूद्रप्रयाग)।  ऊखीमठ नगर पंचायत स्थित संयुक्त श्री रामलीला कमेटी द्वारा श्री रामलीला सम्बंधित सामग्री का निरीक्षण किया गया बता दें कि रामलीला सम्बंधित सामग्री में अभिनय पोशाक, मुकुट सहित सभी सामाग्री का निरीक्षण किया गया जिसमें कुछ सामाग्री को हटाकर नया सामाग्री की डिमांड किया गया वहीं संयुक्त रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजीव भट्ट ने बताया कि आज रामलीला के सामाग्री का निरीक्षण किया गया जिसमें रामलीला सम्बंधित सभी सामग्री की एक एक वस्त्र की जांच की गई और नया सामाग्री की डिमांड की गई वहीं अध्यक्ष राजीव भट्ट ने कहा कि इस बार की रामलीला में कोकलो और समस्त राम भक्तों को आडिशन का अवसर खुला है।

उन्होंने कहा कि जो कि इच्छुक कलाकर है तो ऊखीमठ में स्थित संगीता नेगी के आवास पर ठीक 3 बजे से रियलशल में आ सकता है वहीं रामलीला के डारेक्टर भगवती प्रसाद मैठाणी ने कहा कि सभी सामग्री का निरीक्षण कर के कुछ सामाग्री को धुलाने को भेजा गया और कुछ नया सामाग्री को लाने की डिमांड की गई इस मौके पर रामलीला कमेटी के उपाध्यक्ष अजनेश पंवार, कोषाध्यक्ष जय प्रकाश, सचिव राजेंद्र सिंह नेगी, प्रदीप सिंह रावत, रंगकर्मी बबलू जंगली, आदित्य सिंह नेगी, संगीता नेगी, रेखा रावत, प्रेम सिंह नेगी, भूपेंद्र सिंह राणा, प्रताप सिंह धारवाण, गोविंद समेत आदि मौजूद रहे

Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles