मासूम रुद्राक्ष का हाथ मां से छूटा, मिली मौत
मासूम रुद्राक्ष का हाथ मां से छूटा, मिली मौत
हल्द्वानी। शहर स्थित छड़ायल सुयाल इलाके में हुआ हृदय विदारक हादसा, चार वर्षीय रुद्राक्ष का हाथ मां से क्या छूटा चंद मिनटों में हमेशा को मां को छोड़ गया मासूम, मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया इस घटना से सुरक्षा और सतर्कता को लेकर सार्वजनिक स्थानों पर वाहन चालकों की जिम्मेदारी का यह एक गंभीर उदाहरण है लापरवाही पर सवाल भी।
पुलिस ने अनुसार, छड़ायल सुयाल स्थित शिवधाम कॉलोनी के रहने वाले प्रकाश पांडे का चार वर्षीय बेटा रुद्राक्ष अपनी मां के साथ बाजार गया था। गैस गोदाम रोड पर हाथ छूटने के बाद वह मां से थोड़ा दूर हो गया। इसके बाद वह दौड़कर सड़क पार करने लगा। मुख्य मार्ग पर सामने से आ रहे ई-रिक्शा के सामने आ गया। उसे बचाने की कोशिश में चालक ने ई-रिक्शा मोड़ा तो वह पलट गया।
दुर्भाग्य से इस बीच बच्चा भी उसी ओर भागा जिधर ई-रिक्शा पलटा। इससे रुद्राक्ष ई रिक्शा के नीचे आ गया। किसी तरह उसे निकालकर निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।