लखनऊ में भूमिगत जलाशय का भूमि पूजन, जल आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने की पहल

खबर शेयर करें -

लखनऊ में भूमिगत जलाशय का भूमि पूजन, जल आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने की पहल

लखनऊ। जल संकट के समाधान के लिए एक अहम कदम उठाया गया। नगर निगम और जलकल विभाग ने मिलकर 660 किलोलीटर क्षमता के भूमिगत जलाशय का भूमि पूजन किया। यह समारोह सेक्टर-बी, पानी की टंकी परिसर में हुआ, जहां माननीय विधायक उत्तरी विधान सभा क्षेत्र लखनऊ डॉ. नीरज बोरा जी और माननीय महापौर लखनऊ श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी, मा० पार्षद अलीगंज श्री पृथ्वी गुप्ता जी ने शिलान्यास किया। इस जलाशय के निर्माण से अलीगंज और आसपास के इलाकों की जल आपूर्ति को मजबूत किया जाएगा।

*4 महीने में पूरा हो जाएगा ये प्रोजेक्ट*

इस अवसर पर जलकल विभाग के महाप्रबंधक श्री कुलदीप सिंह ने बताया कि इस परियोजना के जरिए शहरवासियों को स्वच्छ जल उपलब्ध होगा और जल संकट से राहत मिलेगी। निर्माण कार्य तय समय पर पूरा किया जाएगा, जिससे अलीगंज और अन्य क्षेत्रों में जल आपूर्ति सुधारने में मदद मिलेगी। महाप्रबंधक ने यह भी कहा कि जलाशय निर्माण में आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा, ताकि यह लंबे समय तक टिकाऊ रहे। इस परियोजना की लागत करीब 4 करोड़ रुपये होगी और इसे 4 महीने में पूरा कर लिया जाएगा।

*यह गणमान्य लोग रहे मौजूद*

इस कार्यक्रम में स्थानीय पार्षदगण और विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में जोन-3 क्षेत्र समेत अन्य वार्डो के माननीय पार्षदगण भी उपस्थित रहे। जिसमें मा0 पार्षद श्रीमती राजकुमारी मौर्या, जानकीपुरम द्वितीय, मा0 पार्षद, श्रीमती अभिलाषा कटियार, डालीगंज-निरालानगर वार्ड, मा0 पार्षद, श्रीमती रश्मि सिंह, फैजुल्लागंज प्रथम वार्ड, मा0 पार्षद श्री रंजीत सिंह, कार्यकारिणी सदस्य, मनकामेश्वर वार्ड, मा0 पार्षद श्री राघव राम तिवारी, लाला लाजपतराय वार्ड, मा0 पार्षद, श्री मानसिंह यादव, भारतेन्दु हरीश्चन्द्र वार्ड, मा0 पार्षद, श्री हरीशचन्द्र लोधी, महानगर वार्ड और मा0 पार्षद प्रतिनिधि श्री सुनील शंखधर, विवेकानन्दपुरी वार्ड उपस्थित रहे। लोगों का कहना है कि इस जलाशय से क्षेत्र में जल संकट का समाधान होगा और जल आपूर्ति में सुधार आएगा।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles