उत्तरकाशी रेस्क्यू अपडेट: धराली में भारी तबाही, आफत बन बरसे बादल.. अब तक चार शव मिले, कई लापता, घर, होटल तथा होमस्टे हुए जमींदोज, देखें वीडियो

खबर शेयर करें -

उत्तरकाशी: धराली में भारी तबाही, आफत बन बरसे बादल.. अब तक चार शव मिले, कई लापता, घर, होटल तथा होमस्टे हुए जमींदोज

जनपद के आपदा प्रबंधन द्वारा नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क एवं सुरक्षित स्थान पर जाने हेतु अनाउंसमेंट किया जा रहा है।

उत्तरकाशी। उत्तराखंड में मंगलवार दोपहर उत्तरकाशी के धराली में आफत बनकर बरसे बादलों ने भारी तबाही मचाई। मलबे से दर्जनों घर, होटल और होम स्टे मिट्टी में मिल गए। अबतक चार शव मिल चुके हैं, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस राहत बचाव कार्य में युद्ध स्तर पर जुटी हुई है।

गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली में खीर गंगा नदी में बादल फटने से आई विनाशकारी बाढ़ से 20 से 25 होटल व होमस्टे पूरी तरह से तबाह हो गए, कई घरों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय निवासी राजेश पंवार का कहना है कि खीर गंगा के जल ग्रहण क्षेत्र में ऊपर कहीं पर बादल फटा, जिस कारण यह विनाशकारी बाढ़ आई है। धराली खीरगंगा में जलस्तर बढ़ने से धराली मार्केट क्षेत्र में भारी नुकसान होने की सूचना है। मलबे में कई लोग दबे हो सकते हैं।

मंगलवार सुबह उत्तरकाशी जिले की बड़कोट तहसील क्षेत्र के बनाल पट्टी में भारी अतिवृष्टि हुई है। अतिवृष्टि की चपेट में आने से बड़ी संख्या में बकरियां गदेरे में बह गईं।

डीएम प्रशांत आर्य ने बताया की धराली आपदा में अब तक चार लोगों की मौत हुई है। जबकि कई लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना है। पानी का सैलाब गांव की तरफ आते ही लोगों में चीख पुकार मच गई। धराली बाजार पूरी तरह तबाह हो गया है, राहत व बचाव कार्य जारी है।

राहत कार्य में हर संभव मदद: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है। राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं। लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है।

अमित शाह ने की सीएम धामी से बात

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड के धराली (उत्तरकाशी) में फ्लैश फ्लड की घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात कर घटना की जानकारी ली। आईटीबीपी की निकटतम 3 टीमों को भी वहां भेज दिया गया है, साथ ही एनडीआरएफ की चार टीमें भी घटनास्थल पहुंच चुकी हैं।

हालात पर लगातार निगरानी: धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि धराली (उत्तरकाशी) के प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन, भारतीय सेना, एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। प्राथमिकता के आधार पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और प्रभावित नागरिकों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

*रेस्क्यू अपडेट

हर्षिल, धराली क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि/ बादल फटने की दुखद घटना से भारी जानमाल का नुकसान हुआ है। आपदा से धराली कस्बा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, पुलिस, एसडीआरएफ,एनडीआरएफ, फायर, राजस्व, आर्मी व अन्य आपदा दल मौके पर राहत बचाव कार्य में जुटे हैं। रेस्क्यू टीमों द्वारा घटना स्थल के आस-पास फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles