शपथग्रहण समारोह में विधायक को मंच पर स्थान ना देकर अधिकारियों की मंच पर भीड़ प्रदेश में हावी अफसरशाही का जीता जागता उदाहरण-भूपेन्द्र सिंह भोज


शपथग्रहण समारोह में विधायक को मंच पर स्थान ना देकर अधिकारियों की मंच पर भीड़ प्रदेश में हावी अफसरशाही का जीता जागता उदाहरण-भूपेन्द्र सिंह भोज
अल्मोड़ा-प्रेस को जारी एक बयान में अल्मोड़ा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने कहा कि आज नवनिर्वाचित नगर निगम बोर्ड के शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर नवनिर्वाचित मेयर एवं पार्षदों के साथ जिले के आला अधिकारी उपस्थित रहे लेकिन जनता के चुने हुए प्रतिनिधि जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा को मंच पर स्थान न देना स्पष्ट करता है कि भाजपा की सरकार में पूरे प्रदेश में अफसरशाही किस तरह हावी है? उन्होंने कहा कि विधायक जनता द्वारा चुना गया प्रतिनिधि होता है एवं लोकतंत्र में उसका महत्वपूर्ण स्थान है।
उन्होंने कहा कि इस तरह के किसी भी समारोह में सांसद,विधायक,मंत्री, पालिकाध्यक्ष को सम्मान स्वरूप मंच पर स्थान दिया जाता है।लेकिन आज रैमजे इंटर कॉलेज में हुए शपथ ग्रहण समारोह में जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा को मंच पर जगह न दिया जाना स्पष्ट करता है कि इस प्रदेश में लोकतंत्र का अंत हो चुका है और अफसरशाही बुरी तरह हावी हो चुकी है।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को स्पष्ट करना चाहिए की किस कारण से जागेश्वर विधायक को मंच पर स्थान नहीं दिया गया।उन्होंने कहा कि यदि इसी तरह प्रदेश में अफसरशाही हावी रही तो आने वाले दिनों में यह परंपरा बन जाएगी और जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों को इसी तरह सम्मान दिया जाएगा जो लोकतंत्र के लिए बेहद घातक है।




