समीक्षा बैठक में अधीक्षण अभियंता ने पेयजल संबंधित शिकायतोें के तत्काल निस्तारण के दिए निर्देश

खबर शेयर करें -

*समीक्षा बैठक में अधीक्षण अभियंता ने पेयजल संबंधित शिकायतोें के तत्काल निस्तारण के दिए निर्देश*

 

◆ प्रमुख महेंद्र राणां की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक

 

कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। विकास खण्ड द्वारीखाल में जल निगम से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को तत्काल पेयजल संबंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

मंगलवार को विकास खंड द्वारीखाल मुख्यालय में ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह राणां की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में कुल 37 शिकायतों में से 06 शिकायत जल संस्थान की प्राप्त हुई। शेष 31 शिकायतों मेें 10 शिकायतों का पूर्व में ही निस्तारित हो चुका हैं। जबकि शेष 21 शिकायतों का एक माह के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश दिये गये हैं। अधीक्षण अभियंता के अनुसार आगामी 20 दिनों में पुनः समीक्षा बैठक की जायेगी।

प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र सिंह राणां ने बताया कि गत वर्ष जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा पेयजल संबंधित लिखित शिकायतें प्रस्तुत की गई थी। इस संबंध में अधिशासी अभियन्ता जल निगम कोटद्वार को उक्त शिकायतों के निस्तारण हेतु कहा गया था। उक्त शिकायतों का एक साल बाद भी निस्तारण नहीं होने पर उनके द्वारा दिशा की बैठक पौडी में शिकायत की गयी थी।

शिकायतों के निस्तारण हेतु सांसद अनिल बलूनी के निर्देश पर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान द्वारा अधीक्षण अभियन्ता निर्माण मण्डल पौडी को उक्त शिकायतों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया था।

इस अवसर पर अधीक्षण अभियन्ता जल निगम निर्माण मण्डल मो. मिसम, सहायक अभियन्ता जल निगम बालम सिह नेगी, अवर अभियन्ता देवेश पंचौरी व दीपिका सैनी समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles