लालकुआं महिला दुष्कर्म मामले में पीड़िता की ओर से हाईकोर्ट नैनीताल में कैविएट दाखिल, आरोपी मुकेश बोरा की मुश्किलें बढ़ी

खबर शेयर करें -

लालकुआं महिला दुष्कर्म मामले में पीड़िता की ओर से हाईकोर्ट नैनीताल में कैविएट दाखिल, आरोपी मुकेश बोरा की मुश्किलें बढ़ी

नैनीताल। महिला के साथ दुष्कर्म तथा पोस्को मामले में फंसे नैनीताल दुग्ध संघ लालकुआं के अध्यक्ष मुकेश बोरा के पक्षकार मुकेश बोरा की गिरफ्तारी पर रोक लगाने व उसके विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी पर रोक लगाने को हाईकोर्ट पहुंचे। जानकारी लगते ही पीडि़ता की ओर से कैविएट दाखिल कर दी गई है। बोरा की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हो सकती है। दुग्ध संघ अध्यक्ष व भाजपा नेता मुकेश बोरा की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। ऐसे में एडीजे कोर्ट हल्द्वानी से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद बोरा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

*जानें क्या है कैविएट*

*कैविएट का मतलब किसी व्यक्ति को पहले से ही सावधान करना, यह एक तरह की एहतियाती उपाय है। इसका इस्तेमाल तब किया जाता है, जब किसी व्यक्ति को लगता है कि कोई और व्यक्ति उसके खिलाफ कोर्ट में कोई मामला दायर कर सकता है। कैविएट एक औपचारिक नोटिस होता है, जिसके जरिए किसी व्यक्ति को उसके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई होने से पहले सूचना मिल जाती है।*

वहीं पुलिस ने न्यायालय से एनबीडब्ल्यू लेकर भाजपा नेता मुकेश बोरा की गिरफ्तारी के लिए दबिश व छापेमारी शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर कोतवाली लालकुआं ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने बोरा के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी तेज कर दी है।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीएस फर्त्याल ने बताया कि दुग्ध संघ में कार्यरत महिला कर्मचारी से दुष्कर्म मामले में आरोपी मुकेश बोरा की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से गैर जमानती वारंट प्राप्त कर लिया है। वारंट मिलते ही बोरा की गिरफ्तारी को बिंदुखत्ता चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह और हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी गौरव जोशी को पुलिस टीम के साथ संभावित स्थानों में दबिश दी गई। साथ ही नजदीकियों से भी अब सख्ती से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पुलिस मुकेश बोरा को गिरफ्तार कर लेगी।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles