IG कुमाऊं ने दिवंगत आरक्षी के आश्रितजनों को सौंपी एक करोड़ राशि

खबर शेयर करें -

IG कुमाऊं ने दिवंगत आरक्षी के आश्रितजनों को सौंपी एक करोड़ राशि

हल्द्वानी। 20-02-2025 को डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र, ने कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में PNB के सौजन्य से दिवंगत आरक्षी देवेन्द्र भंडारी के आश्रितजन को सौंपी 01 करोड़ रुपये की दुर्घटना बीमा राशि।

देवेंद्र भंडारी जनपद अल्मोडा के थाना भतरौजखान में नियुक्त थे जिनका दिनांक 8 .5. 2024 को ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में आकस्मिक निधन हो गया था । दुर्घटना बीमा राशि सौपने के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोडा, श्री देवेन्द्र पींचा, डिप्टी सर्किल हेड श्री संजीव पुरोहित पंजाब नेशनल बैंक सर्किल हल्द्वानी, चीफ मैनेजर मार्केटिंग श्री साहिल सेठ पंजाब नेशनल बैंक हल्द्वानी , तथा मार्केटिंग मैनेजर, श्री संजय सिंह खत्री पंजाब नेशनल बैंक हल्द्वानी मौजूद रहे ।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles