भाई बहिन का संकल्प पूरा हुआ तो समाज से मिटेंगी विकृतियां- मेहरचंद

खबर शेयर करें -

*ब्रह्मकुमारी के रक्षा बंधन पर्व श्रृंखला के तहत बहिनों ने बांधी राखी*
भाई बहिन का संकल्प पूरा हुआ तो समाज से मिटेंगी विकृतियां- मेहरचंद
*इस सम्मान व स्नेह के लिए बहिनों का साधुवाद*

हेम कांडपाल-
*प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व* विद्यालय की चौखुटिया शाखा द्वारा रक्षा बंधन पर्व श्रृंखला के तहत आधात्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया l इस मौके पर भजन कीर्तन की भी धूम रही l मुख्य अतिथि *राजयोगी श्री मेहरचंद भाई जी* ने रक्षा बंधन के पर्व की महत्ता के बारे में बताते हुए कहा कि यह पर्व भाई बहिन के सच्चे स्नेह व सदभाव का प्रतीक है कहा कि रक्षा बांधने वाली बहिन अपने भाई से यही मांगे कि उसका भाई जिस दृष्टि से उसे देख रहा है उसी दृष्टि से समाज की सारी बहिन, माताओं को देखे l यदि बहिन, भाई का ये संकल्प पूरा हुआ तो समाज मे फैली विकृतियां स्वतः समाप्त हो जाएंगी l
उन्होंने कहा कि यह बड़ी अजीब विडंबना है कि तमाम तरह के आध्यत्मिक कार्यक्रम व भागवत पुराणों का आयोजन होने के बावजूद पाप बढ़ रहे हैं जो बहुत चिंता का विषय है l उन्होंने कहा कि हम सत्संग में जाते तो हैं परन्तु बाहर ही बाहर सुनकर आ जाते हैं जब तक परमात्मा से कनेक्शन नही जुड़ेगा

तब तक सत्संग कथा में जाने का कोई महत्व नही रहेगा l उन्होंने गीता के ज्ञान की आवश्यकता पर जोर देते हुए शिव बाबा की शक्ति का बखान किया l
उन्होंने कहा कि व्यक्ति के जीवन मे होने वाला बदलाव उसे परमात्मा की तरफ बढ़ाता है परमात्मा फिर यह नही देखते कि उसका पहले का जीवन कैसा था वह तो उसे अपनी शरण में लेकर उसका उद्धार कर देता है l उन्होंने कहा कि माथे पर लगाया जाने वाला तिलक आत्मा के द्वार को खोलने वाला है इससे शांति, प्रेम, आनंद,पवित्रता, सुख, ज्ञान व शक्ति का समावेश होता है l एक अच्छा विचार व्यक्ति को उन्नति के मार्ग पर ले जाता है तो नकारात्मक विचार पतन की तरफ ले जाता है l

उन्होंने छल, प्रपंच, लोभ, ईर्ष्या, निंदा जैसे भावों को त्यागकर अपने जीवन को प्रभु चरणों व जन जन के कल्याण में लगाने को कहा l
इससे पहले कार्यक्रम की *संयोजक नीलम बहिन, नेहा बहिन, सह संयोजक पूर्व प्रमुख मीना कांडपाल व रमेश कांडपाल* आदि ने अतिथियों का स्वागत कर दुपट्टा उड़ाने के साथ ही बैज अलंकृत किया l वहीं बीडीसी सदस्य कैलाश गैरोला ने भजन तथा हर्षिता व जीविका ने नृत्य की प्रस्तुति दी l

शौभाग्य से एक समाज सेवी पत्रकार के रूप में राखी के मौके पर ब्रह्माकुमारी व क्षेत्र की हमारी बहिनों ने मुझे जो सम्मान दिया उसके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नही हैं l सावन मास में रक्षा बंधन पर्व से पूर्व मिला बहिनों का ये स्नेह मेरे ह्रदय पटल पर नई ऊर्जा का संचार कर गया है l इस मौके पर हमने हर जरूरतमंद बहिन की कलाई को पकड़कर उसे आत्मनिर्भरता व स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है l मुझे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि शिव बाबा पवित्र व आत्मीय भाव से लिए हमारे इस प्रण को अवश्य पूरा करेंगे l

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख किरन बिष्ट, चंपा काण्डपाल, पार्वती कुमयां, उषा कन्याल, बसंती अटवाल, आशा डुंगरियाल, गणेश अटवाल, कला कांडपाल, गिरीश चन्द्र, प्रेमा अधिकारी,ललिता बिष्ट, सारा व तेजस भाई व मधु अटवाल सहित तमाम महिलाएं व अन्य लोग मौजूद थे l

 

 

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles