काश! करण और योगेश परीक्षा परिणाम देख पाते, तो चेहरे पर मुस्कान होती! सिरौता नदी में डूबे करन और योगेश द्वितीय श्रेणी में हुए थे सफल

Ad
खबर शेयर करें -

काश! करण और योगेश परीक्षा परिणाम देख पाते, तो चेहरे पर मुस्कान होती! सिरौता नदी में डूबे करन और योगेश द्वितीय श्रेणी में हुए थे सफल

ताड़ीखेत ब्लॉक के घिगारी गांव के दो युवक बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे वाले दिन जब बाकी छात्र अपने नंबर देखकर उत्साहित थे, घिघारी गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था। स्कूलों में जहां एक ओर परीक्षा परिणाम की खुशी थी, वहीं इस गांव के दो घरों में मातम पसरा था। करन और योगेश के घरों में वह सुबह कुछ और ही लेकर आई थी , वो परीक्षा फल जिस पर उनके सपनों की मेहनत दर्ज थी, लेकिन उसे पढ़ने वाली आंखें अब इस दुनिया में नहीं थीं।

बताते चलें कि अल्मोड़ा के ताड़ीखेत विकासखंड के नौगांव क्षेत्र में आज घिंघारी गांव के दो किशोर, करन बोहरा और योगेश बोहरा, कोसी नदी में नहाने के दौरान डूब गए। दोनों छात्र राजकीय इंटर कॉलेज कुनलाखेत में 12वीं कक्षा के विद्यार्थी थे और शनिवार को उनका बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने वाला था। लेकिन इसके एक दिन पहले ही यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हो गया।
करन और योगेश दोपहर के समय नदी में नहाने उतरे थे। नहाते समय दोनों गहरे पानी में चले गए और नदी की तेज धारा में बहते हुए भंवर में फंस गए। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। घटना की सूचना तुरंत प्रशासन और एसडीआरएफ को दी गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद दोनों छात्रों के शवों को नदी से बाहर निकाला गया।

Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles