दुःखद खबर… रुद्रप्रयाग: नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य बिमला बुटोला का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

दूखद खबर… रुद्रप्रयाग: नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य बिमला बुटोला का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
हरीश चंद्र
जनपद अंतर्गत जिला पंचायत वार्ड 8 बजीरा सीट से नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य विमला बुटोला का आकस्मिक निधन की जानकारी प्राप्त हुई है।
बताया जा रहा है कि वे कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था। जबकि 5 सितंबर को जिलापंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में भी वे खराब स्वास्थ्य के चलते नहीं पहुँच पाई थी।
नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य विमला बुटोला के निधन का समाचार मिलते ही सभी जनपदवासियों ने शोक जताया है। भगवान से पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा शोकाकुल परिवार को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

