जिला पंचायत सदस्य ल्वारा वार्ड संख्या 2 से चुनावी हुकार लगाई हुकम सिंह फस्वारण ने जिनका चुनाव चिन्ह केतली मिल रहा है जन समर्थन

खबर शेयर करें -

जिला पंचायत सदस्य ल्वारा वार्ड संख्या 2 से चुनावी हुकार लगाई हुकम सिंह फस्वारण ने जिनका चुनाव चिन्ह केतली मिल रहा है जन समर्थन

हरीश चन्द्र

खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दे कि त्रिस्तीय पंचायत चुनाव में ल्वारा वार्ड संख्या 02 से जिला पंचायत सदस्य पद हेतु निवर्तमान ग्राम प्रधान ल्वारा से हुकुम सिंह फस्वाण ने भी अपनी दावेदारी के साथ चुनावी हुकार लगा दी है।

आपको बता दे कि इस बार केदारनाथ व ऊखीमठ की चारों जिला पंचायतों की सीट बहुत अहम दिखाई दे रही है जिसमें से एक सीट ल्वारा वार्ड की भी है बता दे कि एक तरफ सत्ताधारी के प्रत्याशी व तीनो निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में खडे है तो वही निवर्तमान ग्राम प्रधान ल्वारा के हुकम सिंह फस्वाण ने भी अपने किये गये विकास कार्यो के दम पर अपनी दावेदारी पेश कर ली है बता दे कि उनका चुनाव निशान केतली है वही अगर निर्वतमान हुकम सिंह फस्वाण की बात करें तो वह पहले भी ग्राम पंचायत ल्वारा के ग्राम पंचायत रह चुके है ऐसे में उनका भी लगातार क्षेत्र भ्रमण जारी है और सैकडों जन सैलाब के साथ उन्हे जनता का समर्थन मिल रहा है।

सोमवार को उनकी टीम और उनके द्वारा सल्या तुलंगा खेडा बेलखुर ल्वाणी अनेक क्षेत्रों का भ्रमण किया गया जिसमें उनको जनता का बढचढ कर जन समर्थन देखने को मिल रहा है वही निर्वतमान ग्राम प्रधान हुकम सिंह का कहना है कि वे पिछले 20 सालों से ल्वारा वार्ड के विभिन्न क्षेत्रो के हर एक परिवार व हर एक आम जनमानस के बीच होते चले आ रहे है साथ ही जनता के बीच दुख सुख व क्षेत्र की समस्या के समाधान के लिए हमेशा आगे रहते है उन्होंने कहा कि वे पहले भी ल्वारा के ग्राम प्रधान पद पर भी कही विकास काम कर चुके है।

बताया कि क्षेत्र की जनता अगर उनको अपना आशीर्वाद देकर चुनती है तो उनका हमेशा एक ही प्रयास रहेगा कि व हर एक परिवार व एक एक आम जनमानस के शुख दुख व उनकी समस्याओ और क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा आगे रहेगे कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि व सरकार कि हर योजनाओं को हर एक परिवार तक पहुचाने का काम करेगे फिर चाहे मनरेगा सम्बंधित हों या उज्जवल योजना सम्बंधित के साथ अन्य सभी योजनाओं का लाभ दिलायेगे अंत में आपको बता दे कि जिस प्रकार से हुकम सिंह को जनता का प्यार और सहयोग मिल रहा है क्या व आने वाले दो दिन तक मिलता है यह अभी समय के गर्भ में छुपा है

Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles