एनयूजे (उत्तराखंड) पौड़ी जनपद इकाई के पत्रकारों में भारी रोष, पत्रकार के हमलावरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग

खबर शेयर करें -

*पौड़ी में एनयूजे से जुड़े पत्रकारों में रोष, पत्रकार के हमलावरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग*

◆ एसएसपी कार्यालय के माध्यम से पुलिस महानिदेशक को भेजा ज्ञापन

– चन्द्रपाल सिंह चन्द

पौड़ी। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की जनपद इकाई ने ऋषिकेश में शराब माफियाओं द्वारा पत्रकार योगेश डिमरी पर हुये जानलेवा हमले की कड़ी निंदा करते हुए एसएसपी कार्यालय के माध्यम से पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गयी है।

एसएसपी कार्यालय के माध्यम से पुलिस महानिदेशक को प्रेषित ज्ञापन में यूनियन के जिलाध्यक्ष जसपाल नेगी ने बताया कि पत्रकार योगेश डिमरी शराब के अवैध कारोबार को लेकर लगातार समाचार प्रकाशित कर रहे थे। जिसको लेकर शराब माफिया उनसे रंजिश रखने लगा और मौका मिलते ही उसने उन पर हमला कर दिया।

जिलाध्यक्ष नेगी ने बताया कि जानलेवा हमले में पत्रकार डिमरी के सिर व हाथ पैर पर गंभीर चोटे आई हैं। उन्होंने पत्रकार के ऊपर हुए जानलेवा हमले की इस घटना पर रोष जताते हुए आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है।

इस अवसर पर मुकेश सिंह, दीपक बर्थवाल, करन नेगी, मुकेश आर्य, गणेश नेगी और पंकज रावत आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles