बगैर स्टाफ के कैसे मॉडल जिले में होगा पशुधन का विकास ?

खबर शेयर करें -

बगैर स्टाफ के कैसे मॉडल जिले में होगा पशुधन का विकास ?

नवसृजित रीठा साहिब राजकीय पशु चिकित्सालय में हुई पशु चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति

लोहाघाट। लधियाघाटी क्षेत्र की दस हजार की आबादी के बीच राजकीय पशु चिकित्सालय खुलने से ग्रामीणों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के अनुसार नव स्थापित चिकित्सालय के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अपूर्व चंद्रा की शासन द्वारा नियुक्त कर दी गई है।

शेष पदों के लिए शिघ्र नियुक्तिया कि जा रही हैं। विधायक अधिकारी ने सर्वाधिक दुग्ध उत्पादक जिले में पशुधन प्रसार अधिकारियों, वैक्सीनेटरों के पद रिक्त होने पर नाराजगी जताते हुए शासन का ध्यान आकर्षित किया है। उनका कहना है कि भिगराडां, मुलाकोट,मडलक, रौसाल, कर्णकरायत, स्वाला, मौन पोखरी, बनबसा जैसे प्रमुख स्थानों में पशुधन प्रसार अधिकारी नहीं है।

पाटी ब्लॉक मुख्यालय में वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी समेत दो वेटरनरी फार्मासिस्ट के पद खाली है इसी प्रकार आठ पशु चिकित्सालयों में वैक्सीनेटरों के पद खाली हैं। उन्होंने उक्त रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्तियां करने की मांग की है। साथी उनका यह भी कहना है कि मॉडल जिले में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए जो प्रयास किया जा रहे हैं, स्टाफ की कमी के कारण उन्हें पलिता लग रहा है।

अब वेटरनरी फार्मासिस्ट का बदला पदनाम

चम्पावत‌। शासन द्वारा अब वेटरनरी फार्मासिस्टों का पद नाम बदल दिया है। अब उन्हें मुख्य पशु चिकित्सा फार्मेसी अधिकारी के नाम से जाना जाएगा। वेटनरी फार्मासिस्टों ने शासन के इस निर्णय का स्वागत किया है।

Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles