लोगों के खून पसीने की कमाई पर आखिर कैसे पर्दा डाल सकता है सामिया ग्रुप
लोगों के खून पसीने की कमाई पर आखिर कैसे पर्दा डाल सकता है सामिया ग्रुप
जिला विकास प्राधिकरण ने नोटिस की करी तैयारी, सोमवार को हो सकती है बड़ी कार्रवाई
100 से अधिक शिकायतें और मुकदमों को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सामिया प्रबंधन पर कस सकता है आज शिकंजा
भास्कर पोखरियाल
उत्तराखण्ड,रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गृह जनपद उधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में सामिया इंटरनेशनल ग्रुप के काशीपुर हाईवे पर स्थित सामिया लेक सिटी परियोजना में पिछले एक दशक से ज्यादा समय से लोगों के साथ लगातार हो रही धोखाधड़ी और उनकी तमाम समस्याओं को नजरअंदर करते हुए सामिया प्रबंधन जिस तरह से अपनी हटधर्मी पर खड़ा है उस पर अब ज्यादा समय बचा नहीं है।
जिला और पुलिस प्रशासन ने इस दिशा में बड़ा कदम उठाने का फैसला ले लिया है, जहां जिला विकास प्राधिकरण ने सामिया इंटरनेशनल ग्रुप के इस परियोजना को पूरी तरह से लोगों की पीड़ा को देखते हुए इस पर कदम बढ़ाया है, वही तमाम लोगों के साथ करीब एक दशक से ज्यादा समय से हो रही धोखाधड़ी के मामलों में अब पुलिस प्रशासन ने भी बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है। एसएसपी उधम सिंह नगर की बात की जाए तो उन्होंने तमाम मामलों में जांच करके सामिया लेक सिटी प्रबंधन की पूरी कुंडली को ख की है, वही डीआईजी कुमाऊं भी इस दिशा में काफी गंभीर दिखाई दे रहे हैं।
खबर का संज्ञान लेते हुए तमाम आला अधिकारियों ने इस दिशा में बड़ी कार्रवाई की बात कही है। हालांकि लगातार दैनिक भास्कर अपनी खबरों में सामिया लेक सिटी के इस परियोजना में समय-समय पर बहुत सी समस्याओं के निदान पर खबरें छपता रहा, लेकिन जिस तरह से लोगों की पीड़ा का निदान अभी तक नहीं हो रहा है उस पर भी बड़ी गंभीरता से दैनिक भास्कर ने अपनी ग्राउंड रिपोर्ट में काम किया है, जिसमें पाया गया कि पिछले करीब वर्ष 2009=10 से लेकर के अभी तक सैकड़ो लोगों की जमा पूंजी पर सामिया प्रबंधन ने ऐसी कुंडली मारी है कि वह लोग आज भी अपनी उस खून पसीने की कमाई के लिए जिला और पुलिस प्रशासन के दरबारों पर फरियाद लगा रहे हैं।
बात अगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर की की जाए तो उनके दरबार में भी प्रतिदिन सामिया ग्रुप द्वारा जिस तरह से उन्हें पीड़ित किया जा रहा है वह लोग अपनी फरियाद लगाते हैं और उनके आंसू जब अधिकारी देखते हैं तो हकीकत सामने आती है कि आखिर उत्तराखंड राज्य जिन सपनों से बना उन सपनों के बीच में क्या वास्तव में एक हिटलरशाही के रूप में किस तरह से यह ग्रुप आया और खुले आम लोगों की जमा पुंजियों को लूट करके ले जा रहा है, यह दुर्भाग्य उत्तराखंड राज्य का है कि यहां पर बड़ी उम्मीद के साथ तत्कालीन मुख्यमंत्री एनडी तिवारी इस ग्रुप को बहुत सारे सपनों के साथ लेकर आए, लेकिन जिस तरह से सामिया इंटरनेशनल के इस ग्रुप में पहाड़ के यहां के स्थानीय लोगों के साथ जो धोखाधड़ी करी है आखिर उसके पीछे क्या है।
बड़ी पहचान रखने वाले और सियासत के बीच में अपनी पकड़ रखने वाले इन लोगों के लिए आखिर कानून कहां चला गया है, क्यों ऐसे लोगों को सबक क्यों नहीं सिखाया गया। एक घर का सपना दिखाने वाला यह ग्रुप आखिर किस किस से हिटलरशाही पर उतर आया है। कई सवाल राज्य की जनता भी सरकार से मांग रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जहां अपनी तमाम सभाओं में यह कहते हैं कि आज हम बहुत अच्छा सुशासन दे रहे हैं, लेकिन उन्हीं के गृह जनपद में इस तरह की जो बातें हो रही है आखिर एक ऐसे ग्रुप को यहां पर लूट खसोट के लिए सरकार क्यों इस विषय पर गंभीर नहीं है।
कल (15.12.24)रविवार होने की वजह से नोटिस की कार्रवाई रुक गई है, लेकिन विगत दिवस हमारी टीम जब मौके पर गई तो बहुत सी खामियां भी मिली हैं। सोमवार तक इस दिशा में विभागीय करवाई की जाएगी। लोगों की बहुत शिकायतों पर ही जांच पड़ताल की करवाई की गई है।
पंकज उपाध्याय, सचिव, डीडीए एवं एडीएम प्रशासन

तमाम मुकदमों और शिकायतों को देखते हुए पुलिस पूरी जांच कर रही है। बहुत से मामलों में सामिया ग्रुप ने गलत तरीके से अपने अधिकारों का उपयोग किया है, इस दिशा में आगे की करवाई की जा रही है। काफी जांच करने के बाद बहुत ही गम्भीर मामले सामने आए हैं।
मणिकांत मिश्रा, एसएसपी उधमसिंह नगर।

सामिया के सीएमडी का क्या है कहना

सामिया इंटरनेशनल बिल्डर्स लिमिटेड
सामिया लेक सिटी परियोजना में यद्यपि कोई छापा नहीं बल्कि प्री इन्फॉर्म विजिट थी, अथॉरिटी के टीम की । साईट पर एग्ज़ामिन किया गया और पाया गया की विकास कार्य की गति अच्छी है ।
बड़ी परियोजना है जिसका विकास सेक्टर वाइज़ किया गया है । माननीय मुझमंत्री जी के कार्यालय से नवंबर माह में बाउंड्री वाल पूरा करने का आदेश टाउनशिप की आर डब्लू ए को प्राप्त हुई है और आर डब्लू ए ने बाउंड्री वाल का निर्माण प्रारंभिक कर दिया है ।
बाउंड्री वाल निर्माण में कुछ कानूनी अड़चने थी जिसका निवारण हो गया है । पूर्व में किए गए विकास कार्य पर भी पुनः कार्य कर उसे दर्शनीय बनाया गया है । पार्कों का सौंदर्यीकरण पुनः नई अंतर्राष्ट्रीय अस्तर का किया जा रहा है जो की पहले किया गया था ।
जून 2025 तक समस्त विकास कार्य जो अंतिम रूप से किया जा रहा है वो पूर्ण कर लिया जाएगा । परियोजना पूर्ण करने की अवधि जो शासन द्वारा प्रदान की गई है वो दिसंबर 2027 तक है ।
सभी ग्राहकों के निर्माण मात्र 146 यूनिट्स पर चल रहे हैं जिसका कंस्ट्रक्शन लिंक भुगतान ग्राहक कर रहे हैं ।
जिन ग्राहकों ने आंशिक भुगतान किए थे प्रांतु फ्लैट्स ख़रीदने की इक्षा नहीं थी और रिफंड के लिए MOU साइन किया था उन सब के रिफंड 12% ब्याज के साथ किए जा रहे हैं ।
जमील खान, सीएमडी, सामिया इंटरनेशनल ग्रुप

अखबार के माध्यम से पता चला कि कल जिला विकास प्राधिकरण द्वारा लेक सिटी परिसर में बिल्डर द्वारा किए जा रहे कार्यों की जाँच की गई एक दशक से भी अधिक समय से रुके हुए कार्यो का जैसे ही कुछ श्री गणेश होता है तो वैसे ही बिल्डर द्वारा पूर्व में की गईं गलतियां सामने उजागर हो जाती है .इन अंतहीन समस्याओं के कारण लोग अब आजिज आ चुके हैं। लोगों की बहुत सी शिकायतें हैं, बहुत लोग परेशान भी हैं।
कुंदन सिंह राठौड़, अध्यक्ष, सामिया लेक सिटी वेलफेयर सोसाइटी।




