कुमाऊनी दैनिक पंचांग/आज का राशिफल

Ad
खबर शेयर करें -

कुमाऊनी दैनिक पंचांग/राशिफल

*3 पैट (गते) चैत
*16 मार्च 2025, रविवार
आप सभी को नमस्कार🙏
*विक्रम संवत- 2081
*शक संवत- 1946
*कालयुक्त नाम संवत्सर
*उत्तरायण- बसंत ऋतु
*चैत कृष्ण पक्ष
*तिथि द्वितीया अपराह्न 4:58 तक फिर तृतीया
*नक्षत्र हस्त
*योग वृद्धि
*राहुकाल अपराह्न 4:30 से 6:00 तक।
*सूर्योदय 6 :24
*सूर्यास्त 6 :16
*दिशाशूल पश्चिम
फाल्गुन मासफल
*सोना,चांदी,तांबा,रुई,कपास महंगे होंगे। उत्तरी क्षेत्र में ठंड बढ़ेगी। वायु, जल और दुर्घटनाऐं बढ़ेंगी
••••••••••••••••••••••••••••••••
फाल्गुन माह के मुख्य पर्व
*14 मार्च, मीन संक्रान्ति ( देली पूजा संक्रांति, फूलदेई) चैत शुरु, पर्व की फाल्गुनी पूर्णमासी
*15 मार्च छलड़ी (होली)
*16 मार्च होली का टीका
*17 मार्च मासिक संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।
*22 मार्च शीतलाष्टमी
*25 मार्च पापमोचनी एकादशी व्रत स्मार्त ।
*26 मार्च पापमोचनी एकादशी व्रत वैष्णव।
*27 मार्च प्रदोष व्रत-शिवरात्रि व्रत
*29 मार्च श्राद्ध और स्नान, दान पूर्णवत्सरी अमावस्या
*30 मार्च चैत्र नवरात्रि शुरु नवसंवत्सर
*1अप्रैल मासिक वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।
*5 अप्रैल महाष्टमी ।
*6अप्रैल रामनवमी
*8 अप्रैल कामदा एकादशी व्रत।
*10 अप्रैल प्रदोष व्रत।
*12 अप्रैल पर्व और व्रत की महाचैत्री पूर्णमासी
*13 अप्रैल मासान्त चैत्र लास्ट पैट
••••••••••••••••••••••••••••••
*चैत महिना में विवाह मुहूर्त
•••••••••••••••••••••••••••••••
*जनेऊ (यज्ञोपवित), 2,7,9 अप्रैल
••••••••••••••••••••••••••••••
*घरपेंच (गृहप्रवेश) मुहूर्त
•••••••••••••••••••••••••••••••••
*खड़सिल (नींवपूजन) मुहूर्त
—————————————-
*व्यापार मुहूर्त, 2,3,7,10 अप्रैल
*वाहन/मशीनरी खरीदारी मुहूर्त
*2 अप्रैल
~~~~~~~~~~~~~~~~
*इस माह पंचक-26 मार्च की अपराह्न 3:13 से 30 मार्च अपराह्न 4:35 तक रहेंगे
*संवत्सर फल *कालयुक्त नाम संवत्सर
*इस साल प्रजा सहित सब जीव जंतु सुखी रहेंगे, फसल की खूब पैदावार होगी, राजनेताओं में आपसी विरोध बारिश कम होगी और व्यापार में मंदी रहेगी।
*अभिजित-मुहूर्त
*दिन मे 11:56 से 12:43
*होली का टीका
*चंद्रमा का राशि प्रवेश कन्या, रात 1:15 से तुला में। ~~~~~~~~~~~~~~~~
कल का संक्षिप्त पंचांग
*4 पैट (गते) चैत
*सोमवार,17 मार्च 2025
*चैत कृष्ण पक्ष सायं 7:33 तक तृतीया फिर चतुर्थी
*नक्षत्र-चित्रा
*योग-ध्रुव
*मासिक संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत
*भद्रा-प्रातः 6:16 सायं 7:33 तक
(पंचांग श्री रामदत्त जी पातड़ अनुसार है)
**************************

आज का राशिफल

मेष राशि :- आपके लिए अचानक धन लाभ होने के योग हैं।सेहत में सुधार होगा।किसी अजनबी पर ज्यादा भरोसा न करें,धोखा मिल सकता है।विद्यार्थियों को अधिक मेहनत करनी पड़ेगी।

वृषभ राशि :- आपकी छवि में सुधार होगा।नौकरी में तबादले के योग बन रहे है।जैसा भोजन आप खाना पसंद करते है,उसकी आज प्राप्ति होगी।माता पिता के साथ तालमेल स्थापित होगा और रुके हुए सभी कार्य पूरे हो सकते हैं।

मिथुन राशि :- व्यापार में नए अनुबंध से लाभ मिलेगा।धन लाभ के योग हैं।भाइयों का पूरा सहयोग मिलेगा।जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रह सकती है।संतान के करियर में आ रही रुकावटें दूर होंगी।

कर्क राशि :- लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान होगा।कारोबार में आर्थिक मदद मिलने से विस्तार होगा।कर्मचारियों द्वारा किसी बड़े नुकसान की आशंका है।वाहन का प्रयोग सावधानी से करें।

सिंह राशि :- आप अपनी जिम्मेदारियां बहुत अच्छे से निभा रहे हैं।बहनों से संबंध कमजोर हो सकते हैं।नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग हैं,जिससे चिंता हो सकती है।संतान के कार्यों से मन दुखी हो सकता है।आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी।

कन्या राशि :- अपनी आदतों के कारण लोग आप को नजरअंदाज करेंगे।जीवनसाथी के व्यवहार में आए परिवर्तन से चिंतित रहेंगे।पेट से संबंधित रोग परेशान करेंगे।न्यायालय में चल रहे मामलों में विजय होगी।

तुला राशि :- दिन का सही उपयोग करें और अपने काम पर ध्यान दें।आर्थिक परेशानी के कारण तनाव बढ़ सकता है।दोस्तों की मदद से काम पूरे होंगे।वाहन या मशीनरी पर खर्च हो सकता है।

वृश्चिक राशि :- दिन की शुरुआत में कार्य रुक-रुक कर होंगे।दोपहर के बाद से स्थिति सामान्य हो जाएगी।संतान के स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी।विदेश में व्यापार विस्तार के योग बन रहे हैं।संतान के वैवाहिक प्रस्ताव सफल होंगे।

धनु राशि :- समय रहते जरूरी काम पूरे कर लें।पैसों के लेन देन में आपसी रिश्ते कमजोर हो सकते हैं।आप के व्यवहार से लोग नाराज रहेंगे।वाहन सुख संभव है।न्याय पक्ष मजबूत होगा।

मकर राशि :- समय पर जरूरी काम पूरे कर लें।पैसों के लेन-देन से रिश्तों में तनाव आ सकता है।आपके व्यवहार से कुछ लोग नाराज हो सकते हैं।वाहन सुख मिलेगा और न्याय पक्ष मजबूत रहेगा।

कुम्भ राशि :- अपने वाक चातुर्य से रुके काम पूरे करेंगे।वैवाहिक चर्चा सफल होगी।नौकरी में चल रही परेशानी बड़ा रूप ले सकती है।किसी विद्वान व्यक्ति के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा।घेरेलू खर्च बड़ेगा।

मीन राशि :- आप के अनुभव से अटके काम पूरे होंगे।बहनों से संबंध कमजोर होंगे।पूर्व में की गई गलतियों से परेशान रहेंगे।जमीन जायदाद से संबंधित दुश्मनी बढ़ेगी।

आपका दिन मंगलमय हो 🙏

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles