नगरूघाट में हुआ मकर संक्रांति की पवित्र स्नान
नगरूघाट में हुआ मकर संक्रांति की पवित्र स्नान
लोहाघाट विकासखंड के भारत नेपाल सीमा पर स्थित नागार्जुन मंदिर नगरूंघाट में आज मकर संक्रांति के अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति का पावन स्नान किया। वहीं नदी के दूसरी ओर नेपाल की तरफ हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान कर नागार्जुन देवता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर श्री नागार्जुन मंदिर एवं नगरूंघाट मेला समिति के अध्यक्ष जगदीश चन्द्र कलौनी सचिव कमल बोहरा, प्रबंधका विक्रम सामंत, कोषाध्यक्ष रमेश चंद, उपाध्यक्ष प्रेम सिंह, सहायक प्रबंधक बहादुर चंद, संयुक्त सचिव चंद्रकांत तिवारी, प्रवक्ता डॉ सतीश चंद्र पाण्डेय ने सभी को मकर संक्रांति की बधाई दी। श्री नागार्जुन मंदिर में मुख्य पुजारी गंगा दत्त पाण्डेय और शुक्र सिंह पुजारी ने लोगों को आशीर्वाद दिया। सीमा के आर पार श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सीमा सुरक्षा हेतु एसएसबी निगरानी कर रही थी।
श्री नागार्जुन धाम में विगत बरसात में आपदा से छोटी गाड़ में पुल के बह जाने से श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय जनता और मेला समिति ने नगरूंघाट तक पक्की सड़क का निर्माण करने, पुराने बह चुके पुल के स्थान पर अस्थाई पुल का निर्माण करने, नगरूंघाट धाम में पुराने धर्मशालाओं का पुनर्निर्माण करने और नगरूंघाट में स्नानघाट के निर्माण हेतु जिलाधिकारी को पत्र लिखा है।