पर्वतीय शैली में होली गायन – हाँ हाँ मोहन गिरधारी

खबर शेयर करें -

पर्वतीय शैली में होली गायन – हाँ हाँ मोहन गिरधारी

पर्वतीय महापरिषद शाखा- गोमती नगर के तत्वावधान में आज दिनांक 09 मार्च को पर्वतीय महापरिषद भवन, गोमती नगर, लखनऊ में पर्वतीय शैली की होली गायन का आयोजन किया गया। जिसमें गोमती नगर एवं शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकारों एवं गणमान्य जनों ने होली गायन कार्यक्रम में भाग लिया।

इस अवसर पर प्रयागराज महाकुम्भ सेवा यात्रा के अन्तर्गत महाकुम्भ प्रयागराज में पर्वतीय महापरिषद द्वारा ले जाये गये 500 तीर्थ यात्रियों में सम्मिलित गोमती नगर क्षेत्र के 100 तीर्थ यात्रियों को पर्वतीय महापरिषद के शीर्ष पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।
पारम्परिक होली- सिद्धि के दाता विघ्न विनाशन, होली खेलें गिरिजापति नन्दन, शिव के मन माही बसे काशी, हाँ हाँ मोहन गिरधारी जैसी लोक प्रसिद्ध होली गीतों की प्रस्तुति की गई।

पर्वतीय महापरिषद के अध्यक्ष गणेश चन्द्र जोशी ने सभी को होली की शुभकामनाऐं प्रदान की तथा महासचिव महेन्द्र सिंह रावत ने होली को प्रेम एवं सौहार्द का पर्व बताया तथा मुख्य संयोजक टी0 एस0 मनराल एवं संयोजक के0 एन0 चंदोला ने उपस्थित जन समुदाय को शुभकामनाएंे प्रदान की।

इस अवसर पर शाखा गोमती नगर रामलीला समिति के अध्यक्ष गोविन्द सिंह बोरा, महासचिव रमेश चन्द्र उपाध्याय, ख्याली सिंह कड़ाकोटी, पुष्कर नयाल, आनन्द सिंह कपकोटी, संरक्षक प्रो0 आर0सी0 पन्त, पी0 सी0 पन्त, हेमंत सिंह गड़िया, कमल सिंह, एन के उपाध्याय, नेगी,गीरीश चन्द कोठारी, त्रिभुवन बोरा, किशन सिह,भुवन पाण्डेय, डा0 बी एस नेगी, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles