भक्त प्रहलाद की मूर्ति तोड़ने पर भड़के हिंदू संगठन

खबर शेयर करें -

भक्त प्रहलाद की मूर्ति तोड़ने पर भड़के हिंदू संगठन

होली ग्राउंड के पास नो वेंडिंग जोन घोघित, एक आरोपी किया गिरफ्तार

हल्द्वानी। कोतवाली क्षेत्र के सिंधी चौराहा स्थित होलिका ग्राउंड पर भक्त प्रहलाद की करीब सवा फीट की मूर्ति टूटने के बाद सोमवार देर रात भारी हंगामा हुआ। इस घटना के बाद कई संगठन और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में होलिका ग्राउंड में एकत्र हुए और नारेबाजी करने लगे।

सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी, कोतवाल राजेश कुमार यादव और एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को मंगलवार सुबह 11 बजे तक आरोपी की गिरफ्तारी करने का अल्टीमेटम दिया और होलिका ग्राउंड के चारों ओर लगने वाले ठेलों को नियमित रूप से हटाने की मांग की।

देर रात करीब 11 बजे तक पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने वहां जमा लोगों को समझाकर हटाने में सफलता प्राप्त की। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को होली ग्राउंड के चारो तरफ नो वेंडिंग जोन घोषित कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
शहर में सोमवार शाम से चर्चाओं का माहौल गर्म रहा। हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के सिंधी चौराहा स्थित होलिका ग्राउंड पर लगी भक्त प्रहलाद की सवा फिट की मूर्ति को खंडित होने की घटना को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया।

मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा तत्परता के साथ कार्रवाई को अमल में लाते हुए दोषी को गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार को होलिका ग्राउंड के पास भक्त प्रहलाद की मूर्ति को खंडित होने के विरोध में जमा हुए लोगों के बीच सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई, एसपी सिटी प्रकाश चंद, सीओ नितिन लोहनी, कोतवाल राजेश कुमार यादव, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी प्रकाश चंद ने बताया कि मामले में पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल किया है।

आरोपी सोनू कुमार टेंट हाउस कर्मी है, जो साजसज्जा का काम करता है। मूल रूप से सोनू कुमार दरभंगा बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। वहीं मौके पर मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि जन भावनाओं को देखते हुए होलिका ग्राउंड के आसपास के क्षेत्र को नो वेंडिंग जोन घोषित किया जा रहा है।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles